IND vs ENG: 'मेरे समय में भी ऐसा हुआ... पता नहीं गंभीर क्यों...', पिच क्यूरेटर से बहस पर आया सौरव गांगुली का बयान वायरल

भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने गौतम गंभीर और द ओवल के पिच क्यूरेटर की बहस पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता भारत के हेड कोच क्यों नाराज थे. सभी कोच और कप्तान ग्राउंड्समैन से बात करते होंगे. उन्होंने इस मामले को ज्यादा तूल नहीं देने की भी बात कही. कोच और क्यूरेटर की ये बहस भारत और इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट से पहले अभ्यास के दौरान हुई थी. भारतीय क्रिकेट टीम सीरीज में 1-2 से पिछड़ी हुई है, द ओवल पर खेले जा रहे आखिरी टेस्ट को जीतकर शुभमन गिल एंड टीम सीरीज को ड्रा पर खत्म कर सकती है. अधिकतर युवा खिलाड़ियों के साथ खेल रही टीम के लिए ये भी अच्छी उपलब्धि होगी. इस मैच से पहले जब भारतीय कोच गौतम गंभीर पिच के पास खड़े थे तब पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस आए और कहा कि रस्सी से बाहर खड़े हो जाइए, 2.5 मीटर दूर. इस पर गंभीर भड़क गए और उन्हें नसीहत दी कि हमें ना समझाएं कि हम क्या करें. अब इस विवाद पर सौरव गांगुली का बयान आया, जो वायरल हो रहा है. सौरव गांगुली ने गौतम गंभीर के पिच क्यूरेटर के साथ विवाद पर क्या कहा? मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, "मुझे सच में नहीं पता कि गौतम गंभीर नाराज क्यों थे. मुझे यकीन हैं कि सभी कोच और कप्तान ग्राउंड्समैन के साथ बात करते होंगे, कभी खुश होकर कभी नाराज होकर. मेरे समय में भी ऐसा हुआ है, आगे भी होगा. इसलिए इसे ज्यादा तूल न दें. मैं कामना करता हूं कि टीम इंडिया अच्छा खेले और टेस्ट जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर पर खत्म करे." VIDEO | Kolkata: Former India captain Sourav Ganguly (@SGanguly99) preferred to play down the pitch-side spat between India coach Gautam Gambhir and Surrey curator Lee Fortis at The Oval that happened on Tuesday. "I really don't know why Gambhir was upset. I'm sure all coaches… pic.twitter.com/RDzltFyboh — Press Trust of India (@PTI_News) July 31, 2025 भारत बनाम इंग्लैंड 5वें टेस्ट से पहले गंभीर पिच क्यूरेटर पर क्यों भड़के थे? भारत के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने प्रेस कांफ्रेंस में इस बहस की वजह बताई थी, वह इस समय गंभीर के साथ ही खड़े थे. उन्होंने कहा, "मैंने आज तक अपने करियर में कभी नहीं देखा कि कोई पिच क्यूरेटर ऐसा बोल रहा हो. गंभीर वहां खड़े थे, तभी क्यूरेटर आए और कहा कि आप पिच से 2.5 मीटर दूर खड़े हो जाइए." गंभीर इससे नाराज हो गए, क्योंकि न तो पिच पर वह स्पाइक पहनकर आए थे न ही कोई नुकसान पहुंचा रहे थे. बता दें कि नियम के अनुसार मैच से पहले कप्तान और कोच पिच पर आ सकते हैं. वह इसे देख सकते हैं, इसे छू सकते हैं. हालांकि कोई भी स्पाइक शूज पहनकर पिच पर नहीं आ सकता.

Aug 1, 2025 - 12:30
 0
IND vs ENG: 'मेरे समय में भी ऐसा हुआ... पता नहीं गंभीर क्यों...', पिच क्यूरेटर से बहस पर आया सौरव गांगुली का बयान वायरल

भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने गौतम गंभीर और द ओवल के पिच क्यूरेटर की बहस पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता भारत के हेड कोच क्यों नाराज थे. सभी कोच और कप्तान ग्राउंड्समैन से बात करते होंगे. उन्होंने इस मामले को ज्यादा तूल नहीं देने की भी बात कही. कोच और क्यूरेटर की ये बहस भारत और इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट से पहले अभ्यास के दौरान हुई थी.

भारतीय क्रिकेट टीम सीरीज में 1-2 से पिछड़ी हुई है, द ओवल पर खेले जा रहे आखिरी टेस्ट को जीतकर शुभमन गिल एंड टीम सीरीज को ड्रा पर खत्म कर सकती है. अधिकतर युवा खिलाड़ियों के साथ खेल रही टीम के लिए ये भी अच्छी उपलब्धि होगी. इस मैच से पहले जब भारतीय कोच गौतम गंभीर पिच के पास खड़े थे तब पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस आए और कहा कि रस्सी से बाहर खड़े हो जाइए, 2.5 मीटर दूर. इस पर गंभीर भड़क गए और उन्हें नसीहत दी कि हमें ना समझाएं कि हम क्या करें. अब इस विवाद पर सौरव गांगुली का बयान आया, जो वायरल हो रहा है.

सौरव गांगुली ने गौतम गंभीर के पिच क्यूरेटर के साथ विवाद पर क्या कहा?

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, "मुझे सच में नहीं पता कि गौतम गंभीर नाराज क्यों थे. मुझे यकीन हैं कि सभी कोच और कप्तान ग्राउंड्समैन के साथ बात करते होंगे, कभी खुश होकर कभी नाराज होकर. मेरे समय में भी ऐसा हुआ है, आगे भी होगा. इसलिए इसे ज्यादा तूल न दें. मैं कामना करता हूं कि टीम इंडिया अच्छा खेले और टेस्ट जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर पर खत्म करे."

भारत बनाम इंग्लैंड 5वें टेस्ट से पहले गंभीर पिच क्यूरेटर पर क्यों भड़के थे?

भारत के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने प्रेस कांफ्रेंस में इस बहस की वजह बताई थी, वह इस समय गंभीर के साथ ही खड़े थे. उन्होंने कहा, "मैंने आज तक अपने करियर में कभी नहीं देखा कि कोई पिच क्यूरेटर ऐसा बोल रहा हो. गंभीर वहां खड़े थे, तभी क्यूरेटर आए और कहा कि आप पिच से 2.5 मीटर दूर खड़े हो जाइए."

गंभीर इससे नाराज हो गए, क्योंकि न तो पिच पर वह स्पाइक पहनकर आए थे न ही कोई नुकसान पहुंचा रहे थे. बता दें कि नियम के अनुसार मैच से पहले कप्तान और कोच पिच पर आ सकते हैं. वह इसे देख सकते हैं, इसे छू सकते हैं. हालांकि कोई भी स्पाइक शूज पहनकर पिच पर नहीं आ सकता.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow