IND VS ENG: जोफ्रा आर्चर नहीं, इस गेंदबाज से है भारत को खतरा; मैनचेस्टर में हैरान करने वाले हैं आंकड़े

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाना है. इंग्लैंड इस समय सीरीज में 2-1 से आगे है. लॉर्ड्स में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने खतरनाक गेंदबाजी की थी. उन्होंने भारत को 193 रन चेज नहीं करने दिया था. जोफ्रा आर्चर ने अपने वापसी मैच में 5 विकेट झटक लिए थे. लेकिन मैनचेस्टर में आर्चर से ज्यादा खतरा, भारतीय टीम को तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स से है. वोक्स का मैनचेस्टर के मैदान पर रिकॉर्ड शानदार है. मैनचेस्टर में वोक्स का बेहतरीन रिकॉर्ड वोक्स मैनचेस्टर के मैदान पर भारतीय बल्लेबाजों के लिए खतरा साबित हो सकते हैं. वोक्स ने मैनचेस्टर में अब तक कुल 7 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान वोक्स ने 17.37 की औसत से 35 विकेट झटके हैं. वोक्स इस मैदान पर लगभग हर मैच में 5 विकेट लेते हैं. वोक्स ने इस मैदान पर एक पारी में 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा दो बार किया है. अगर आंकड़ो की मानें तो, वोक्स भारतीय बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट सकते हैं. बात करें वोक्स के इस सीरीज में रिकॉर्ड की तो, वोक्स ने अब तक 3 मैचों में 7 विकेट लिए हैं. मैनचेस्टर में भारत का रिकॉर्ड खराब मैनचेस्टर के मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहद ही खराब है. भारतीय टीम को 89 सालों से यहां पर अपनी पहली टेस्ट जीत का इंतजार है. भारतीय टीम ने इस मैदान पर अब तक 9 मैच खेले हैं. इस दौरान उसे एक भी मैच में जीत हासिल नहीं हुई है. वहीं चार मैच ने इंग्लैंड जीते हैं. जबकि 5 मैच ड्रॉ पर छूटे हैं. इंग्लैंड ने चौथ टेस्ट के लिए कर दी है प्लेइंग-11 की घोषणा इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 की घोषणा कर दी है. टीम में सिर्फ एक बदलाव हुआ है. तीसरे टेस्ट में चोटिल होने के बाद शोएब बशीर सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह इंग्लैंड ने लियाम डॉसन को टीम में शामिल किया है. इंग्लैंड प्लेइंग-11: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, लियाम डॉसन. यह भी पढ़ें- शुभमन गिल के बल्ले की कीमत कितनी है? क्या क्रिकेटरों को फ्री में मिलते हैं बैट

Jul 22, 2025 - 18:30
 0
IND VS ENG: जोफ्रा आर्चर नहीं, इस गेंदबाज से है भारत को खतरा; मैनचेस्टर में हैरान करने वाले हैं आंकड़े

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाना है. इंग्लैंड इस समय सीरीज में 2-1 से आगे है. लॉर्ड्स में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने खतरनाक गेंदबाजी की थी. उन्होंने भारत को 193 रन चेज नहीं करने दिया था. जोफ्रा आर्चर ने अपने वापसी मैच में 5 विकेट झटक लिए थे. लेकिन मैनचेस्टर में आर्चर से ज्यादा खतरा, भारतीय टीम को तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स से है. वोक्स का मैनचेस्टर के मैदान पर रिकॉर्ड शानदार है.

मैनचेस्टर में वोक्स का बेहतरीन रिकॉर्ड

वोक्स मैनचेस्टर के मैदान पर भारतीय बल्लेबाजों के लिए खतरा साबित हो सकते हैं. वोक्स ने मैनचेस्टर में अब तक कुल 7 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान वोक्स ने 17.37 की औसत से 35 विकेट झटके हैं. वोक्स इस मैदान पर लगभग हर मैच में 5 विकेट लेते हैं. वोक्स ने इस मैदान पर एक पारी में 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा दो बार किया है. अगर आंकड़ो की मानें तो, वोक्स भारतीय बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट सकते हैं. बात करें वोक्स के इस सीरीज में रिकॉर्ड की तो, वोक्स ने अब तक 3 मैचों में 7 विकेट लिए हैं.

मैनचेस्टर में भारत का रिकॉर्ड खराब

मैनचेस्टर के मैदान पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहद ही खराब है. भारतीय टीम को 89 सालों से यहां पर अपनी पहली टेस्ट जीत का इंतजार है. भारतीय टीम ने इस मैदान पर अब तक 9 मैच खेले हैं. इस दौरान उसे एक भी मैच में जीत हासिल नहीं हुई है. वहीं चार मैच ने इंग्लैंड जीते हैं. जबकि 5 मैच ड्रॉ पर छूटे हैं.

इंग्लैंड ने चौथ टेस्ट के लिए कर दी है प्लेइंग-11 की घोषणा

इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 की घोषणा कर दी है. टीम में सिर्फ एक बदलाव हुआ है. तीसरे टेस्ट में चोटिल होने के बाद शोएब बशीर सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह इंग्लैंड ने लियाम डॉसन को टीम में शामिल किया है.

इंग्लैंड प्लेइंग-11: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, लियाम डॉसन.

यह भी पढ़ें-

शुभमन गिल के बल्ले की कीमत कितनी है? क्या क्रिकेटरों को फ्री में मिलते हैं बैट

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow