Ind Vs Eng: क्रॉले और डकेट का अर्धशतक, दूसरे दिन की समाप्ति पर इंग्लैंड मजबूत, स्कोर देखकर भारतीय फैन्स की बढ़ेगी चिंता

ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे 'एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी' के चौथे टेस्ट में इंग्लैंड ने तेज-तर्रार शुरुआत की है. भारत के 358 रनों के जवाब में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 225 रन बना लिए हैं. ओली पोप 20 और जो रूट 11 रन बनाकर नाबाद हैं. इंग्लैंड भारत से मात्र 133 रन पीछे है. इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों जैक क्रॉले और बेन डकेट के बीच पहले विकेट के लिए 166 रनों की साझेदारी हुई. दोनों जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो ऐसा लग रहा था कि टेस्ट नहीं, वनडे खेला जा रहा है.  दोनों ने 32 ओवर में 166 रन जोड़े। क्रॉले 113 गेंद पर 84 रन बनाकर पहले विकेट के रूप में आउट हुए. यह साझेदारी रवींद्र जडेजा ने तोड़ी. इसके बाद 197 के स्कोर पर बेन डकेट 94 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें अपना पहला टेस्ट खेल रहे अंशुल कंबोज ने आउट किया. इससे पहले भारत की पहली पारी 358 रनों पर समाप्त हुई थी. भारतीय पारी में तीन अर्धशतक लगे. साई सुदर्शन ने 61, यशस्वी जायसवाल ने 58 और ऋषभ पंत ने 54 रन की पारी खेली. इसके अलावा, ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने अहम 41 रन बनाए. ऋषभ पंत पहले दिन चोट लगने की वजह से 37 के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे, लेकिन जब टीम इंडिया को जरूरत पड़ी तो बल्लेबाजी के लिए उतरे और अहम 54 रनों की पारी खेली. दर्द से जूझते और लंगड़ाते हुए बल्लेबाजी करने वाले पंत के साहस की सभी ने प्रशंसा की. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेने वाले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारत को 358 पर समेटने में अहम भूमिका निभाई. स्टोक्स ने 72 रन देकर 5 विकेट लिए. जोफ्रा आर्चर ने 3 जबकि क्रिस वोक्स और लियाम डॉसन को एक-एक सफलता मिली.

Jul 25, 2025 - 07:30
 0
Ind Vs Eng:  क्रॉले और डकेट का अर्धशतक, दूसरे दिन की समाप्ति पर इंग्लैंड मजबूत, स्कोर देखकर भारतीय फैन्स की बढ़ेगी चिंता

ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे 'एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी' के चौथे टेस्ट में इंग्लैंड ने तेज-तर्रार शुरुआत की है. भारत के 358 रनों के जवाब में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 225 रन बना लिए हैं. ओली पोप 20 और जो रूट 11 रन बनाकर नाबाद हैं. इंग्लैंड भारत से मात्र 133 रन पीछे है.

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों जैक क्रॉले और बेन डकेट के बीच पहले विकेट के लिए 166 रनों की साझेदारी हुई. दोनों जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो ऐसा लग रहा था कि टेस्ट नहीं, वनडे खेला जा रहा है.  दोनों ने 32 ओवर में 166 रन जोड़े। क्रॉले 113 गेंद पर 84 रन बनाकर पहले विकेट के रूप में आउट हुए. यह साझेदारी रवींद्र जडेजा ने तोड़ी. इसके बाद 197 के स्कोर पर बेन डकेट 94 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें अपना पहला टेस्ट खेल रहे अंशुल कंबोज ने आउट किया.

इससे पहले भारत की पहली पारी 358 रनों पर समाप्त हुई थी. भारतीय पारी में तीन अर्धशतक लगे. साई सुदर्शन ने 61, यशस्वी जायसवाल ने 58 और ऋषभ पंत ने 54 रन की पारी खेली. इसके अलावा, ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने अहम 41 रन बनाए. ऋषभ पंत पहले दिन चोट लगने की वजह से 37 के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे, लेकिन जब टीम इंडिया को जरूरत पड़ी तो बल्लेबाजी के लिए उतरे और अहम 54 रनों की पारी खेली. दर्द से जूझते और लंगड़ाते हुए बल्लेबाजी करने वाले पंत के साहस की सभी ने प्रशंसा की.

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लेने वाले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारत को 358 पर समेटने में अहम भूमिका निभाई. स्टोक्स ने 72 रन देकर 5 विकेट लिए. जोफ्रा आर्चर ने 3 जबकि क्रिस वोक्स और लियाम डॉसन को एक-एक सफलता मिली.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow