VIDEO: गर्लफ्रेंड सोफी शाइन पर क्यों 'भड़के' शिखर धवन, कहा- पता नहीं कौन सी हिंदी सीख के आ गई
पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन अभी अपनी गर्लफ्रेंड सोफी शाइन को लेकर चर्चा में हैं. आईपीएल और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले चुके धवन पुष्टि कर चुके हैं कि वह आयरिश नागरिक सोफी के साथ रिलेशन में हैं. उन्होंने कुछ दिन पहले उनके साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, "मेरी जान." अब उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, इसमें वह उनकी हिंदी से परेशान होते हुए दिख रहे हैं. नहीं ऐसा नहीं है, जैसा आप सोच रहे हो. दरअसल शिखर धवन अक्सर ही सोशल मीडिया पर फनी रील बनाते हैं. ये वीडियो भी कुछ ऐसा ही था, जिसमें पूर्व क्रिकेटर ने एक फिल्म के डायलॉग पर लिप्सिंग की. धवन सोफी से कहते हैं, "एक सवाल का जवाब प्यार से दोगी?" तो सोफी पूछती है कौन सा सवाल, जिस पर धवन उनसे उनका नाम पूछते हैं. इतने में ही सोफी एक्टिंग करते हुए जाने लगती है तो धवन वापस वही सवाल पूछते हैं. फिर क्या, एक कॉमेडी डायलॉग बोलते हुए सोफी बोलती हैं, "अब्बा डब्बा डब्बा." ये डायलॉग 'जुदाई' फिल्म का है. पता नहीं कौन सी हिंदी सीख के आ गई इस मजेदार रील को शेयर करते हुए शिखर धवन ने कैप्शन में लिखा, "पता नहीं कौन सी हिंदी सीख के आ गई ये." धवन और सोफी इस साल की शुरुआत से साथ हैं. सोफी भारत आने से पहले दुबई में रहती थी. View this post on Instagram A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial) इस वीडियो पर सूर्यकुमार यादव ने भी कमेंट किया. हँसते हुए इमोजी शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "शिखी पा यार." सूर्या के आलावा कई क्रिकेटर्स ने इस फनी वीडियो को लाइक किया. कौन हैं धवन की गर्लफ्रेंड Sophie Shine? शिखर धवन की गर्लफ्रेंड सोफी शाइन आयरलैंड की रहने वाली हैं. वह काफी समय से दुबई में रह रही थी. 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में वह धवन के साथ भारत पाकिस्तान मैच देखने आई थी. सोफी एक बड़ी कंपनी में प्रोडक्ट कंसलटेंट हैं. धवन के साथ रिलेशन की ख़बरों से पहले उनके 50 हजार से कम फॉलोअर्स थे, अभी उनके 1 लाख 80 हजार फॉलोअर्स हैं.

पूर्व भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन अभी अपनी गर्लफ्रेंड सोफी शाइन को लेकर चर्चा में हैं. आईपीएल और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले चुके धवन पुष्टि कर चुके हैं कि वह आयरिश नागरिक सोफी के साथ रिलेशन में हैं. उन्होंने कुछ दिन पहले उनके साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, "मेरी जान." अब उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, इसमें वह उनकी हिंदी से परेशान होते हुए दिख रहे हैं.
नहीं ऐसा नहीं है, जैसा आप सोच रहे हो. दरअसल शिखर धवन अक्सर ही सोशल मीडिया पर फनी रील बनाते हैं. ये वीडियो भी कुछ ऐसा ही था, जिसमें पूर्व क्रिकेटर ने एक फिल्म के डायलॉग पर लिप्सिंग की. धवन सोफी से कहते हैं, "एक सवाल का जवाब प्यार से दोगी?" तो सोफी पूछती है कौन सा सवाल, जिस पर धवन उनसे उनका नाम पूछते हैं. इतने में ही सोफी एक्टिंग करते हुए जाने लगती है तो धवन वापस वही सवाल पूछते हैं. फिर क्या, एक कॉमेडी डायलॉग बोलते हुए सोफी बोलती हैं, "अब्बा डब्बा डब्बा." ये डायलॉग 'जुदाई' फिल्म का है.
पता नहीं कौन सी हिंदी सीख के आ गई
इस मजेदार रील को शेयर करते हुए शिखर धवन ने कैप्शन में लिखा, "पता नहीं कौन सी हिंदी सीख के आ गई ये." धवन और सोफी इस साल की शुरुआत से साथ हैं. सोफी भारत आने से पहले दुबई में रहती थी.
View this post on Instagram
इस वीडियो पर सूर्यकुमार यादव ने भी कमेंट किया. हँसते हुए इमोजी शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "शिखी पा यार." सूर्या के आलावा कई क्रिकेटर्स ने इस फनी वीडियो को लाइक किया.
कौन हैं धवन की गर्लफ्रेंड Sophie Shine?
शिखर धवन की गर्लफ्रेंड सोफी शाइन आयरलैंड की रहने वाली हैं. वह काफी समय से दुबई में रह रही थी. 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में वह धवन के साथ भारत पाकिस्तान मैच देखने आई थी. सोफी एक बड़ी कंपनी में प्रोडक्ट कंसलटेंट हैं. धवन के साथ रिलेशन की ख़बरों से पहले उनके 50 हजार से कम फॉलोअर्स थे, अभी उनके 1 लाख 80 हजार फॉलोअर्स हैं.
What's Your Reaction?






