IND VS ENG: एक-दो या तीन नहीं, भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में 7 बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं जो रूट

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 23 जुलाई से खेला जाएगा. यह मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड में होगा. इस दौरान जो रूट भारत के खिलाफ 7 बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. रूट टेस्ट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. रूट ने 156 टेस्ट मैचों में 13,259 रन बनाए हैं. रूट इस समय टेस्ट रैंकिंग्स में टॉप पर हैं. रूट तोड़ सकते हैं ये 7 बड़े रिकॉर्ड 1- बन सकते हैं टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी: रूट अगर भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में 120 रन बना देते हैं, तो वो राहुल द्रविड़, जैक कालिस और रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़कर टेस्ट इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. 2- भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक: रूट अगर भारत के खिलाफ शतक लगा देते हैं, तो वो भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में स्मिथ को पीछे छोड़ देंगे. रूट के अभी 33 टेस्ट में 11 शतक हैं. 3- सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी: रूट के 156 टेस्ट मैचों में 66 अर्धशतक है. अगर रूट भारत के खिलाफ दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ देते हैं, तो वो टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर लेंगे. 4- WTC में 6000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी: रूट ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 67 मैचों में 5796 रन बनाए हैं. अगर रूट इस मैच में 204 रन बना देते हैं, तो वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में 6000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. 5- मैनचेस्टर में 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी: रूट के पास मैनचेस्टर के मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. रूट ने इस मैदान पर 978 रन बनाए हैं. रूट अगर इस मैच में 22 रन बना देते हैं, तो वो इस मैदान पर 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. 6- WTC में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी: रूट ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 67 मैचों में 103 कैच लिए हैं. रूट तीन कैच लेते ही स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के सबसे सफल फील्डर बन जाएंगे. स्मिथ के नाम 105 कैच हैं. 7- एक देश में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी: रूट के नाम इंग्लैंड में 82 टेस्ट मैचों में 7045 रन है. रूट अगर इस मैच में 172 रन बना देते हैं, तो वो सचिन को पीछे छोड़कर एक देश में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे. यह भी पढ़ें- दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान, ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को मिलेंगे 7 करोड़ रुपये

Jul 22, 2025 - 22:30
 0
IND VS ENG: एक-दो या तीन नहीं, भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में 7 बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं जो रूट

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 23 जुलाई से खेला जाएगा. यह मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड में होगा. इस दौरान जो रूट भारत के खिलाफ 7 बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. रूट टेस्ट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. रूट ने 156 टेस्ट मैचों में 13,259 रन बनाए हैं. रूट इस समय टेस्ट रैंकिंग्स में टॉप पर हैं.

रूट तोड़ सकते हैं ये 7 बड़े रिकॉर्ड

1- बन सकते हैं टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी: रूट अगर भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में 120 रन बना देते हैं, तो वो राहुल द्रविड़, जैक कालिस और रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़कर टेस्ट इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.

2- भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक: रूट अगर भारत के खिलाफ शतक लगा देते हैं, तो वो भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में स्मिथ को पीछे छोड़ देंगे. रूट के अभी 33 टेस्ट में 11 शतक हैं.

3- सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी: रूट के 156 टेस्ट मैचों में 66 अर्धशतक है. अगर रूट भारत के खिलाफ दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ देते हैं, तो वो टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर लेंगे.

4- WTC में 6000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी: रूट ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 67 मैचों में 5796 रन बनाए हैं. अगर रूट इस मैच में 204 रन बना देते हैं, तो वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में 6000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे.

5- मैनचेस्टर में 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी: रूट के पास मैनचेस्टर के मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. रूट ने इस मैदान पर 978 रन बनाए हैं. रूट अगर इस मैच में 22 रन बना देते हैं, तो वो इस मैदान पर 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे.

6- WTC में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी: रूट ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 67 मैचों में 103 कैच लिए हैं. रूट तीन कैच लेते ही स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के सबसे सफल फील्डर बन जाएंगे. स्मिथ के नाम 105 कैच हैं.

7- एक देश में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी: रूट के नाम इंग्लैंड में 82 टेस्ट मैचों में 7045 रन है. रूट अगर इस मैच में 172 रन बना देते हैं, तो वो सचिन को पीछे छोड़कर एक देश में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे.

यह भी पढ़ें-

दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान, ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को मिलेंगे 7 करोड़ रुपये

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow