Ind vs Eng Test: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड का ये घातक गेंदबाज मचाएगा तबाही, चोट के बाद मारी एंट्री!

Jofra Archer Test Return: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम ने अपनी 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी थी. वहीं इंग्लैंड ने सिर्फ पहले टेस्ट मैच के लिए ही टीम की घोषणा की है, जिसमें 150 की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले जोफ्रा आर्चर का नाम नहीं है. आर्चर अंगूठे की चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं. हालांकि वो दूसरे टेस्ट मैच से टीम में वापसी कर सकते हैं. 4 साल बाद टेस्ट टीम में आर्चर की होगी वापसी आर्चर पिछले चार साल से चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं. आर्चर ने आखिरी बार फरवरी 2021 में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था. अब वो 4 साल बाद भारत के खिलाफ ही टेस्ट टीम में वापसी करते हुए दिख सकते हैं. इंग्लैंड टीम के सेलेक्टर ल्यूक राइट ने बताया कि आर्चर दूसरे टेस्ट मैच में वापसी कर सकते हैं. राइट ने बताया कि जोफ्रा काफी अच्छा कर रहे हैं. राइट ने बताया, ‘उनके लिए योजना है कि वो कुछ फर्स्ट क्लास मैच खेलें. ससेक्स क्रिकेट टीम का हिस्सा बनें और फिर पहले टेस्ट के दौरान 23 जून से डरहम के खिलाफ ससेक्स के लिए खेलें. अगर सब कुछ ठीक रहा तो वो दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध हो जाएंगे.’ आर्चर का टेस्ट करियर आर्चर ने साल 2019 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. इसके बाद वो इंग्लैंड के लिए सिर्फ 13 टेस्ट मैच ही खेल पाए. आर्चर ज्यादातर समय चोट की वजह से परेशान रहे और टीम से अंदर-बाहर होते रहे. आर्चर ने इस दौरान वनडे और टी20 में वापसी की. लेकिन वो टेस्ट से लगातार चार साल से टीम से बाहर चल रहे हैं. आर्चर ने 13 टेस्ट मैचों में 31.05 की औसत से 42 विकेट झटके हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 3 का रहा है. आर्चर ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 3 बार पांच विकेट हॉल लिया है. यह भी पढ़ें-  Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर के प्यार में पागल हुईं बिग बॉस 18 की ये कंटेस्टेंट, शादी करने का बना लिया प्लान

Jun 6, 2025 - 23:30
 0
Ind vs Eng Test: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड का ये घातक गेंदबाज मचाएगा तबाही, चोट के बाद मारी एंट्री!

Jofra Archer Test Return: भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम ने अपनी 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी थी. वहीं इंग्लैंड ने सिर्फ पहले टेस्ट मैच के लिए ही टीम की घोषणा की है, जिसमें 150 की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले जोफ्रा आर्चर का नाम नहीं है. आर्चर अंगूठे की चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं. हालांकि वो दूसरे टेस्ट मैच से टीम में वापसी कर सकते हैं.

4 साल बाद टेस्ट टीम में आर्चर की होगी वापसी

आर्चर पिछले चार साल से चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं. आर्चर ने आखिरी बार फरवरी 2021 में भारत के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था. अब वो 4 साल बाद भारत के खिलाफ ही टेस्ट टीम में वापसी करते हुए दिख सकते हैं. इंग्लैंड टीम के सेलेक्टर ल्यूक राइट ने बताया कि आर्चर दूसरे टेस्ट मैच में वापसी कर सकते हैं. राइट ने बताया कि जोफ्रा काफी अच्छा कर रहे हैं. राइट ने बताया, ‘उनके लिए योजना है कि वो कुछ फर्स्ट क्लास मैच खेलें. ससेक्स क्रिकेट टीम का हिस्सा बनें और फिर पहले टेस्ट के दौरान 23 जून से डरहम के खिलाफ ससेक्स के लिए खेलें. अगर सब कुछ ठीक रहा तो वो दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध हो जाएंगे.’

आर्चर का टेस्ट करियर

आर्चर ने साल 2019 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. इसके बाद वो इंग्लैंड के लिए सिर्फ 13 टेस्ट मैच ही खेल पाए. आर्चर ज्यादातर समय चोट की वजह से परेशान रहे और टीम से अंदर-बाहर होते रहे. आर्चर ने इस दौरान वनडे और टी20 में वापसी की. लेकिन वो टेस्ट से लगातार चार साल से टीम से बाहर चल रहे हैं. आर्चर ने 13 टेस्ट मैचों में 31.05 की औसत से 42 विकेट झटके हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 3 का रहा है. आर्चर ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 3 बार पांच विकेट हॉल लिया है.

यह भी पढ़ें-  Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर के प्यार में पागल हुईं बिग बॉस 18 की ये कंटेस्टेंट, शादी करने का बना लिया प्लान

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow