IND vs ENG Test : किसे मिलेगा मौका,कौन होगा बाहर? गंभीर ने इंग्लैंड के खिलाफ प्लेइंग-11 को लेकर दिए बड़े संकेत

IND vs ENG Test : भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 20 जून 2025 से हेडिंग्ले, लीड्स में होने जा रहा है. इस सीरीज को लेकर टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11 पर चर्चाएं तेज हो गई है. इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान पिछले महीने ही कर दिया गया था. कप्तान के तौर पर शुभमन गिल को कप्तानी सौंपी गई है, जबकि ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है. हालांकि, इंग्लैंड में सीरीज खेलने जाने से पहले कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर ने BCCI हेडकवार्टर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई अहम संकेत देकर प्लेइंग-11 की तस्वीर को काफी हद तक साफ कर दिया है। गंभीर ने करुण नायर का समर्थन कर वापसी के दिए संकेत हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्लेइंग-11 को लेकर बात करते हुए करुण नायर के नाम को लेकर बड़ा बयान दिया है. गंभीर ने अपने बयान में करुण नायर का नाम खासतौर पर लिया और उनके हालिया फॉर्म की जमकर प्रशंसा की. गंभीर ने कहा, "जब कोई खिलाड़ी लगातार रन बनाता है, तो उसे सिर्फ 1-2 टेस्ट की परफॉर्मेंस पर आंकना गलत है. अगर करुण नायर ने रन बनाए हैं, तो उन्हें मौके मिलने चाहिए.” गंभीर के इस बयान से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि 8 साल बाद टेस्ट टीम में लौटे करुण नायर को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में मौका मिलना तय है. करुण नायर ने हाल ही में इंग्लैंड दौरे से पहले इंडिया-ए की ओर से खेलते हुए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था और साथ ही उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में 863 रन बनाकर सेलेक्टर्स को अपनी शानदार फॉर्म का परिचय दिया था. गंभीर ने नायर के इस शानदार प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि नायर जैसे खिलाड़ी का अनुभव इंग्लैंड की कठिन परिस्थितियों में टीम के लिए अत्यंत उपयोगी साबित हो सकता है. आपको बता दें कि करुण नायर ने साल 2016 में इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ तिहरा शतक लगाकर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था, लेकिन इसके कुछ ही समय बाद वे टीम से बाहर हो गए थे. इसके बाद भी उन्होंने काउंटी क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करके भारतीय टीम में वापस अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है. शुभमन गिल ने प्लेइंग-11 पर साधी चुप्पी इंग्लैंड टूर से पूर्व हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने प्लेइंग-11 के सवाल पर सस्पेंस बनाए रखा है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में यह स्पष्ट किया कि अंतिम प्लेइंग-11 का चयन इंग्लैंड पहुंचने के बाद ही किया जाएगा. गिल ने कहा, "हमारे पास अभी इंट्रा-स्क्वाड मैच और 10 दिनों का प्रैक्टिस कैंप हैं,उसके बाद ही हम फाइनल टीम कॉम्बिनेशन पर कुछ निर्णय लेंगे.” हालांकि, कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर की बातों से यह साफ है कि टीम में कुछ प्रमुख खिलाड़ियों की जगह लगभग पक्की है. इस सीरीज के जरिए शुभमन गिल टेस्ट टीम की कप्तानी की शुरुआत कर रहे हैं, और उनकी कप्तानी में टीम का संतुलन कैसा रहता है, यह देखना दिलचस्प होगा. खासतौर पर विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद नंबर 3 और 4 की बल्लेबाजी पोजिशन को लेकर अभी भी चर्चा बनी हुई है. भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग-11 यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), करुण नायर, ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

Jun 6, 2025 - 15:30
 0
IND vs ENG Test : किसे मिलेगा मौका,कौन होगा बाहर? गंभीर ने इंग्लैंड के खिलाफ प्लेइंग-11 को लेकर दिए बड़े संकेत

IND vs ENG Test : भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 20 जून 2025 से हेडिंग्ले, लीड्स में होने जा रहा है. इस सीरीज को लेकर टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11 पर चर्चाएं तेज हो गई है. इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान पिछले महीने ही कर दिया गया था. कप्तान के तौर पर शुभमन गिल को कप्तानी सौंपी गई है, जबकि ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है. हालांकि, इंग्लैंड में सीरीज खेलने जाने से पहले कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर ने BCCI हेडकवार्टर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई अहम संकेत देकर प्लेइंग-11 की तस्वीर को काफी हद तक साफ कर दिया है।

गंभीर ने करुण नायर का समर्थन कर वापसी के दिए संकेत

हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्लेइंग-11 को लेकर बात करते हुए करुण नायर के नाम को लेकर बड़ा बयान दिया है. गंभीर ने अपने बयान में करुण नायर का नाम खासतौर पर लिया और उनके हालिया फॉर्म की जमकर प्रशंसा की.

गंभीर ने कहा, "जब कोई खिलाड़ी लगातार रन बनाता है, तो उसे सिर्फ 1-2 टेस्ट की परफॉर्मेंस पर आंकना गलत है. अगर करुण नायर ने रन बनाए हैं, तो उन्हें मौके मिलने चाहिए.” गंभीर के इस बयान से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि 8 साल बाद टेस्ट टीम में लौटे करुण नायर को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में मौका मिलना तय है.

करुण नायर ने हाल ही में इंग्लैंड दौरे से पहले इंडिया-ए की ओर से खेलते हुए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था और साथ ही उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में 863 रन बनाकर सेलेक्टर्स को अपनी शानदार फॉर्म का परिचय दिया था.

गंभीर ने नायर के इस शानदार प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि नायर जैसे खिलाड़ी का अनुभव इंग्लैंड की कठिन परिस्थितियों में टीम के लिए अत्यंत उपयोगी साबित हो सकता है.

आपको बता दें कि करुण नायर ने साल 2016 में इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ तिहरा शतक लगाकर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था, लेकिन इसके कुछ ही समय बाद वे टीम से बाहर हो गए थे. इसके बाद भी उन्होंने काउंटी क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करके भारतीय टीम में वापस अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है.

शुभमन गिल ने प्लेइंग-11 पर साधी चुप्पी

इंग्लैंड टूर से पूर्व हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने प्लेइंग-11 के सवाल पर सस्पेंस बनाए रखा है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में यह स्पष्ट किया कि अंतिम प्लेइंग-11 का चयन इंग्लैंड पहुंचने के बाद ही किया जाएगा. गिल ने कहा, "हमारे पास अभी इंट्रा-स्क्वाड मैच और 10 दिनों का प्रैक्टिस कैंप हैं,उसके बाद ही हम फाइनल टीम कॉम्बिनेशन पर कुछ निर्णय लेंगे.” हालांकि, कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर की बातों से यह साफ है कि टीम में कुछ प्रमुख खिलाड़ियों की जगह लगभग पक्की है.

इस सीरीज के जरिए शुभमन गिल टेस्ट टीम की कप्तानी की शुरुआत कर रहे हैं, और उनकी कप्तानी में टीम का संतुलन कैसा रहता है, यह देखना दिलचस्प होगा. खासतौर पर विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद नंबर 3 और 4 की बल्लेबाजी पोजिशन को लेकर अभी भी चर्चा बनी हुई है.

भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग-11

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), करुण नायर, ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow