IND vs ENG First Test: हेडिंग्ले टेस्ट में भारतीय टीम ने बनाया बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड, हर जगह हो रही आलोचना, जानिए

IND vs ENG First Test :  भारत और इंग्लैंड के बीच  हेडिंग्ले के मैदान पर खेले जा रह पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने जिस तरह से फील्डिंग में गलतियां की, उसने जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी पर पानी फेर दिया है. इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान भारतीय फील्डरों ने कैच छोड़ने का शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया. इस वजह से भारत को इंग्लैंड के खिलाफ महज 6 रन की मामूली बढ़त से ही संतोष करना पड़ा, जबकि वह इससे कहीं ज्यादा की लीड ले सकता था. जसप्रीत बुमराह ने 24.4 ओवर में 83 रन देकर पांच विकेट झटके और इंग्लैंड की टीम को 465 रन पर ऑलआउट कर दिया, लेकिन उनकी गेंदबाजी के दौरान भारतीय फील्डरों ने 4 अहम कैच छोड़ दिए. इनमें से तीन कैच यशस्वी जायसवाल और एक रवींद्र जडेजा ने छोड़ा. इसके अलावा ऋषभ पंत और शार्दुल ठाकुर को भी कैच छोड़ते देखा गया. यह किसी एक भारतीय गेंदबाज की गेंदबाजी पर एक पारी में सबसे ज्यादा कैच छोड़ने का रिकॉर्ड है. वहीं, यशस्वी जायसवाल भी एक पारी में सबसे ज्यादा (3) कैच छोड़ने वाले भारतीय फील्डर बन गए हैं. हैरी ब्रूक और ओली पोप को मिला फायदा, भारतीय टीम पर बने संकट इंग्लैंड की पारी में कई बल्लेबाजों को मिले जीवनदान ने भारतीय टीम की मुश्किलें और बढ़ा दी. इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक को दो बार जीवनदान मिला,पहली बार 46 रन पर और दूसरी बार जब वह 82 रन पर खेल रहे थे. हालांकि वह बाद में 99 रन पर आउट हो गए और अपने शतक से एक कदम दूर रह गए थे. उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने कैच आउट किया. दूसरी ओर ओली पोप को कैच छूटने के चलते दूसरे दिन जीवनदान मिला और उन्होंने इसका फायदा उठाते हुए शानदार शतक जड़ा, जिससे इंग्लैंड मजबूत स्थिति में पहुंचा गया. प्रसिद्ध कृष्णा ने 128 रन देकर 3 विकेट हासिल किए जबकि मोहम्मद सिराज ने 122 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए, लेकिन दोनों ने काफी रन भी लुटाए. कमेंटेटर दिनेश कार्तिक ने मैच के दौरान कहा, “यह पारी पिछले 5 सालों में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम द्वारा सबसे ज्यादा कैच छोड़े जाने वाली पारी रही है.” क्या रहा तीसरे दिन का खेल तीसरे दिन इंग्लिश टीम ने 3 विकेट पर 209 रन से आगे खेलना शुरू किया और दूसरे सेशन में पूरी टीम 465 रन पर ऑलआउट हो गई. जवाब में भारत ने अपनी दूसरी पारी में दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 90 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन के आउट होने के बाद टीम के ओपनर केएल राहुल 47 रन और कप्तान शुभमन गिल 6 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. भारत की कुल बढ़त अब 96 रन की हो चुकी है.

Jun 23, 2025 - 09:30
 0
IND vs ENG First Test: हेडिंग्ले टेस्ट में भारतीय टीम ने बनाया बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड, हर जगह हो रही आलोचना, जानिए

IND vs ENG First Test :  भारत और इंग्लैंड के बीच  हेडिंग्ले के मैदान पर खेले जा रह पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने जिस तरह से फील्डिंग में गलतियां की, उसने जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी पर पानी फेर दिया है. इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान भारतीय फील्डरों ने कैच छोड़ने का शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया. इस वजह से भारत को इंग्लैंड के खिलाफ महज 6 रन की मामूली बढ़त से ही संतोष करना पड़ा, जबकि वह इससे कहीं ज्यादा की लीड ले सकता था.

जसप्रीत बुमराह ने 24.4 ओवर में 83 रन देकर पांच विकेट झटके और इंग्लैंड की टीम को 465 रन पर ऑलआउट कर दिया, लेकिन उनकी गेंदबाजी के दौरान भारतीय फील्डरों ने 4 अहम कैच छोड़ दिए. इनमें से तीन कैच यशस्वी जायसवाल और एक रवींद्र जडेजा ने छोड़ा. इसके अलावा ऋषभ पंत और शार्दुल ठाकुर को भी कैच छोड़ते देखा गया.

यह किसी एक भारतीय गेंदबाज की गेंदबाजी पर एक पारी में सबसे ज्यादा कैच छोड़ने का रिकॉर्ड है. वहीं, यशस्वी जायसवाल भी एक पारी में सबसे ज्यादा (3) कैच छोड़ने वाले भारतीय फील्डर बन गए हैं.

हैरी ब्रूक और ओली पोप को मिला फायदा, भारतीय टीम पर बने संकट

इंग्लैंड की पारी में कई बल्लेबाजों को मिले जीवनदान ने भारतीय टीम की मुश्किलें और बढ़ा दी. इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक को दो बार जीवनदान मिला,पहली बार 46 रन पर और दूसरी बार जब वह 82 रन पर खेल रहे थे. हालांकि वह बाद में 99 रन पर आउट हो गए और अपने शतक से एक कदम दूर रह गए थे. उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने कैच आउट किया.

दूसरी ओर ओली पोप को कैच छूटने के चलते दूसरे दिन जीवनदान मिला और उन्होंने इसका फायदा उठाते हुए शानदार शतक जड़ा, जिससे इंग्लैंड मजबूत स्थिति में पहुंचा गया.

प्रसिद्ध कृष्णा ने 128 रन देकर 3 विकेट हासिल किए जबकि मोहम्मद सिराज ने 122 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए, लेकिन दोनों ने काफी रन भी लुटाए.

कमेंटेटर दिनेश कार्तिक ने मैच के दौरान कहा, “यह पारी पिछले 5 सालों में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम द्वारा सबसे ज्यादा कैच छोड़े जाने वाली पारी रही है.”

क्या रहा तीसरे दिन का खेल

तीसरे दिन इंग्लिश टीम ने 3 विकेट पर 209 रन से आगे खेलना शुरू किया और दूसरे सेशन में पूरी टीम 465 रन पर ऑलआउट हो गई. जवाब में भारत ने अपनी दूसरी पारी में दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 90 रन बना लिए हैं.

यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन के आउट होने के बाद टीम के ओपनर केएल राहुल 47 रन और कप्तान शुभमन गिल 6 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. भारत की कुल बढ़त अब 96 रन की हो चुकी है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow