IND vs ENG 3rd Test: बीच मैच में अचानक हुआ जसप्रीत बुमराह पर हमला, लॉर्ड्स पर दिखा चौंकाने वाला नजारा; वीडियो वायरल

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे टेस्ट के पहले दिन ग्राउंड पर चौंकाने वाला नजारा देखने को मिला, जब ग्राउंड पर लेडीबर्ड्स का हमला हुआ. जसप्रीत बुमराह इस हमले से बचते हुए नजर आए, जो रुट और अन्य प्लेयर्स को भी इन्होने तंग किया. इस कारण मैच कुछ देर के लिए रुका भी, इसका वीडियो वायरल हो रहा है. पहले दो टेस्ट में गेंदबाजी चुनने वाले बेन स्टोक्स ने तीसरे टेस्ट में पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. बेज़बॉल शैली के विपरीत इंग्लैंड ने संभलकर और सयंम भरी पारी खेली, पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट खोकर 251 रन बनाए. दिन का खेल खत्म होने से कुछ समय पहले लॉर्ड्स पर लेडीबर्ड्स का अटैक हो गया.  बता दें कि लेडीबर्ड को लेडीबग और लेडी बीटल के नाम से भी जाना जाता है. एक छोटा, गोल, चमकीले रंग का कीड़ा होता है, जो लाल या नारंगी रंग का होता है. बचते हुए नजर आए जसप्रीत बुमराह इन कीड़ों का हमला पहले दिन का खेल खत्म होने से करीब 15 मिनट पहले हुआ. फील्डिंग कर रहे जसप्रीत बुमराह इससे बचते हुए नजर आए, वह लगातार उन्हें हाथ से उड़ा रहे थे. इन कीड़ों का झुंड मैदान पर आ चुका था, बुमराह के बल्लेबाजी कर रहे जो रुट भी इनसे बचते हुए दिखे. देखते ही देखते ये झुंड अन्य प्लेयर्स के पास भी पहुंच गया, जिसके बाद मैच को रोकना पड़ा. करीब 5 मिनट तक मैच रुका रहा, फिर इन्हे चले जाने के बाद दोबारा शुरू हुआ. A swarm of ladybirds stops play at Lord's! ???????? pic.twitter.com/49lKhYHXwn — Sky Sports Cricket (@SkyCricket) July 10, 2025 तीसरे टेस्ट के पहले दिन का हाल इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारत को पहली सफलता नितीश कुमार रेड्डी ने दिलाई, उन्होंने पारी के 14वें और अपने पहले ही ओवर में बेन डकेट (23) को विकेट के पीछे कैच आउट कराया. इसके बाद उन्होंने इसी ओवर की आखिरी गेंद पर ज़ैक क्रॉली (18) को भी विकेट कीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद इंग्लैंड ने संभलकर बल्लेबाजी करना शुरू किया, जो रुट और ओली पोप के बीच 109 रनों की साझेदारी हुई, इसे रवींद्र जडेजा ने तोड़ा. उन्होंने पोप (44) को कैच आउट कराया. हैरी ब्रूक (11) को जसप्रीत बुमराह ने आउट किया. इसके बाद बेन स्टोक्स आए, जो दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद रहे. आज दूसरे दिन इंग्लैंड टीम अपनी पारी को 251 से आगे बढ़ाएगी, रुट 99 और स्टोक्स 39 पर नाबाद हैं.

Jul 11, 2025 - 09:30
 0
IND vs ENG 3rd Test: बीच मैच में अचानक हुआ जसप्रीत बुमराह पर हमला, लॉर्ड्स पर दिखा चौंकाने वाला नजारा; वीडियो वायरल

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे टेस्ट के पहले दिन ग्राउंड पर चौंकाने वाला नजारा देखने को मिला, जब ग्राउंड पर लेडीबर्ड्स का हमला हुआ. जसप्रीत बुमराह इस हमले से बचते हुए नजर आए, जो रुट और अन्य प्लेयर्स को भी इन्होने तंग किया. इस कारण मैच कुछ देर के लिए रुका भी, इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

पहले दो टेस्ट में गेंदबाजी चुनने वाले बेन स्टोक्स ने तीसरे टेस्ट में पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. बेज़बॉल शैली के विपरीत इंग्लैंड ने संभलकर और सयंम भरी पारी खेली, पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट खोकर 251 रन बनाए. दिन का खेल खत्म होने से कुछ समय पहले लॉर्ड्स पर लेडीबर्ड्स का अटैक हो गया. 

बता दें कि लेडीबर्ड को लेडीबग और लेडी बीटल के नाम से भी जाना जाता है. एक छोटा, गोल, चमकीले रंग का कीड़ा होता है, जो लाल या नारंगी रंग का होता है.

बचते हुए नजर आए जसप्रीत बुमराह

इन कीड़ों का हमला पहले दिन का खेल खत्म होने से करीब 15 मिनट पहले हुआ. फील्डिंग कर रहे जसप्रीत बुमराह इससे बचते हुए नजर आए, वह लगातार उन्हें हाथ से उड़ा रहे थे. इन कीड़ों का झुंड मैदान पर आ चुका था, बुमराह के बल्लेबाजी कर रहे जो रुट भी इनसे बचते हुए दिखे. देखते ही देखते ये झुंड अन्य प्लेयर्स के पास भी पहुंच गया, जिसके बाद मैच को रोकना पड़ा. करीब 5 मिनट तक मैच रुका रहा, फिर इन्हे चले जाने के बाद दोबारा शुरू हुआ.

तीसरे टेस्ट के पहले दिन का हाल

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारत को पहली सफलता नितीश कुमार रेड्डी ने दिलाई, उन्होंने पारी के 14वें और अपने पहले ही ओवर में बेन डकेट (23) को विकेट के पीछे कैच आउट कराया. इसके बाद उन्होंने इसी ओवर की आखिरी गेंद पर ज़ैक क्रॉली (18) को भी विकेट कीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया.

इसके बाद इंग्लैंड ने संभलकर बल्लेबाजी करना शुरू किया, जो रुट और ओली पोप के बीच 109 रनों की साझेदारी हुई, इसे रवींद्र जडेजा ने तोड़ा. उन्होंने पोप (44) को कैच आउट कराया. हैरी ब्रूक (11) को जसप्रीत बुमराह ने आउट किया. इसके बाद बेन स्टोक्स आए, जो दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद रहे. आज दूसरे दिन इंग्लैंड टीम अपनी पारी को 251 से आगे बढ़ाएगी, रुट 99 और स्टोक्स 39 पर नाबाद हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow