IND vs ENG: 28 रन बनाकर भी जो रुट ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का ये रिकॉर्ड, इस लिस्ट में बन गए नंबर-1

IND vs ENG 1st Test: भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले जो रुट जसप्रीत बुमराह की गेंद पर आउट हुए. रुट मात्र 28 रन बना पाए. ये 10वीं बार था जब टेस्ट क्रिकेट में बुमराह ने रुट को अपना शिकार बनाया. हालांकि इस छोटी सी पारी में भी उन्होंने सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया.  इससे पहले भारत की पहली पारी 471 रनों पर सिमट गई थी, जबकि उम्मीद थी कि टीम 500 से ऊपर जाएगी. शुभमन गिल (147) के विकेट के बाद सभी बल्लेबाज 41 रनों के अंदर आउट हो गए. जहां एक समय स्कोर 430/3 था वहीं पूरी टीम 471 पर ढेर हो गई. हालांकि जसप्रीत बुमराह ने पहले ओवर में विकेट दिलाकर शानदार शुरुआत दिलाई, लेकिन उसके बाद बेन डकेट और ओली पोप के बीच 122 रनों की साझेदारी हुई. डकेट (62) के आउट होने के बाद जो रुट क्रीज पर आए. जो रुट ने तोड़ा तेंदुलकर का रिकॉर्ड ओली पोप और रुट के बीच 80 रनों की साझेदारी हुई. पोप ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने से कुछ समय पहले ही 47वें ओवर की दूसरी गेंद पर अपना शतक पूरा किया. अगली ही गेंद पर बुमराह ने रुट को स्लिप में कैच आउट कराया. रुट ने 58 गेंदों में 28 रन बनाए.  जो रुट भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान इंग्लैंड में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, जबकि पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था जिन्होंने 2011 में आखिरी बार इंग्लैंड में टेस्ट मैच खेला था. सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड में 17 मैचों में खेली 30 पारियों में 1575 रन बनाए, इसमें 4 शतक और 8 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं. जो रुट की बात करें तो उन्होंने 2 रन बनाने के साथ ही सचिन को पीछे छोड़ दिया था. अब रुट के नाम इंग्लैंड में भारत के खिलाफ 1602 रन हो गए हैं. इसमें 7 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं. तीसरे दिन भारत कर सकता है वापसी लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाज वापसी कर सकते हैं. मौसम रिपोर्ट के अनुसार हल्की बारिश और बादल छाए रहने की उम्मीद है, ऐसे में गेंद स्विंग होगी और इसका फायदा भारतीय गेंदबाज उठा सकते हैं. कल ऐसे ही मौसम की वजह से भारत के विकेट्स लगातार गिरे थे. अभी इंग्लैंड का स्कोर 209/3 है और वह 262 रन पीछे हैं. ओली पोप (100) और हैरी ब्रूक (00) तीसरे दिन की शुरुआत करेंगे.

Jun 22, 2025 - 13:30
 0
IND vs ENG: 28 रन बनाकर भी जो रुट ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का ये रिकॉर्ड, इस लिस्ट में बन गए नंबर-1

IND vs ENG 1st Test: भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले जो रुट जसप्रीत बुमराह की गेंद पर आउट हुए. रुट मात्र 28 रन बना पाए. ये 10वीं बार था जब टेस्ट क्रिकेट में बुमराह ने रुट को अपना शिकार बनाया. हालांकि इस छोटी सी पारी में भी उन्होंने सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया. 

इससे पहले भारत की पहली पारी 471 रनों पर सिमट गई थी, जबकि उम्मीद थी कि टीम 500 से ऊपर जाएगी. शुभमन गिल (147) के विकेट के बाद सभी बल्लेबाज 41 रनों के अंदर आउट हो गए. जहां एक समय स्कोर 430/3 था वहीं पूरी टीम 471 पर ढेर हो गई. हालांकि जसप्रीत बुमराह ने पहले ओवर में विकेट दिलाकर शानदार शुरुआत दिलाई, लेकिन उसके बाद बेन डकेट और ओली पोप के बीच 122 रनों की साझेदारी हुई. डकेट (62) के आउट होने के बाद जो रुट क्रीज पर आए.

जो रुट ने तोड़ा तेंदुलकर का रिकॉर्ड

ओली पोप और रुट के बीच 80 रनों की साझेदारी हुई. पोप ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने से कुछ समय पहले ही 47वें ओवर की दूसरी गेंद पर अपना शतक पूरा किया. अगली ही गेंद पर बुमराह ने रुट को स्लिप में कैच आउट कराया. रुट ने 58 गेंदों में 28 रन बनाए. 

जो रुट भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान इंग्लैंड में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, जबकि पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था जिन्होंने 2011 में आखिरी बार इंग्लैंड में टेस्ट मैच खेला था.

सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड में 17 मैचों में खेली 30 पारियों में 1575 रन बनाए, इसमें 4 शतक और 8 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं. जो रुट की बात करें तो उन्होंने 2 रन बनाने के साथ ही सचिन को पीछे छोड़ दिया था. अब रुट के नाम इंग्लैंड में भारत के खिलाफ 1602 रन हो गए हैं. इसमें 7 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं.

तीसरे दिन भारत कर सकता है वापसी

लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाज वापसी कर सकते हैं. मौसम रिपोर्ट के अनुसार हल्की बारिश और बादल छाए रहने की उम्मीद है, ऐसे में गेंद स्विंग होगी और इसका फायदा भारतीय गेंदबाज उठा सकते हैं. कल ऐसे ही मौसम की वजह से भारत के विकेट्स लगातार गिरे थे. अभी इंग्लैंड का स्कोर 209/3 है और वह 262 रन पीछे हैं. ओली पोप (100) और हैरी ब्रूक (00) तीसरे दिन की शुरुआत करेंगे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow