IND vs ENG 1st Test: हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय क्रिकेट टीम ने 7 टेस्ट खेले हैं, जानिए कैसा रहा है रिकॉर्ड

Headingley cricket ground stats: शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेलेगी. इस स्टेडियम में इससे पहले भारत ने 7 टेस्ट खेले हैं. यहां खेले गए आखिरी टेस्ट की बात करें तो इंग्लैंड ने भारत को एक पारी और 76 रनों से हराया था. चलिए जानते हैं यहां भारत का रिकॉर्ड कैसा रहा है. विराट कोहली, रोहित शर्मा और अश्विन की टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद ये टीम इंडिया की पहली टेस्ट सीरीज है. तीनों दिग्गजों की कमी जरूर खलेगी, लेकिन युवा खिलाड़ियों के पास खुद के हुनर को दिखाने का अच्छा मौका भी होगा. यही वो मौके होते हैं, जब एक युवा प्लेयर अपनी छाप छोड़ता है, पहचान बनाता है. हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड पिछली बार इस ग्राउंड पर भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट अगस्त 2021 में हुआ था, अब इंग्लैंड ने एक पारी और 76 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी. केएल राहुल उस मैच में 8 रन (0, 8) ही बना पाए थे. ऋषभ पंत भी पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए थे. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट लिए थे.  इस ग्राउंड पर भारत और इंग्लैंड के बीच कुल 7 टेस्ट खेले गए हैं, इनमें से टीम इंडिया ने 2 टेस्ट जीते हैं. 1996 और 2002 में भारत जीती थी. इससे पहले खेले गए 4 टेस्ट में 1 ड्रा रहा और तीन टेस्ट इंग्लैंड ने जीते. कब और कहां देखें भारत बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट पहला टेस्ट 20 से 24 जून के बीच खेला जाएगा. भारतीय समयनुसार ये मैच दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा, 3 बजे टॉस होगा. मैच का लाइव प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. जियोहॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी. हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पिच रिपोर्ट लीड्स के हेडिंग्ले में तेज गेंदबाजों के लिए मदद रहती है, पिच बल्लेबाजी के लिए मुश्किल रहेगी. बेशक इंग्लैंड में तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहता है लेकिन तीसरी और चौथी पारी में यहां स्पिनर्स का भी महत्वपूर्ण रोल होगा. अगर बादल छाए रहेंगे तो ये गेंदबाजों के पक्ष में होगा और बल्लेबाजों के लिए और मुश्किल हो जाएगी. पहली पारी में यहां एवरेज स्कोर 300 का है. तीसरी पारी में एवरेज स्कोर 230 का है. इंग्लैंड के खिलाफ भारत का टेस्ट स्क्वाड शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, बी साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

Jun 15, 2025 - 08:30
 0
IND vs ENG 1st Test: हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय क्रिकेट टीम ने 7 टेस्ट खेले हैं, जानिए कैसा रहा है रिकॉर्ड

Headingley cricket ground stats: शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेलेगी. इस स्टेडियम में इससे पहले भारत ने 7 टेस्ट खेले हैं. यहां खेले गए आखिरी टेस्ट की बात करें तो इंग्लैंड ने भारत को एक पारी और 76 रनों से हराया था. चलिए जानते हैं यहां भारत का रिकॉर्ड कैसा रहा है.

विराट कोहली, रोहित शर्मा और अश्विन की टेस्ट से रिटायरमेंट के बाद ये टीम इंडिया की पहली टेस्ट सीरीज है. तीनों दिग्गजों की कमी जरूर खलेगी, लेकिन युवा खिलाड़ियों के पास खुद के हुनर को दिखाने का अच्छा मौका भी होगा. यही वो मौके होते हैं, जब एक युवा प्लेयर अपनी छाप छोड़ता है, पहचान बनाता है.

हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय टीम का रिकॉर्ड

पिछली बार इस ग्राउंड पर भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट अगस्त 2021 में हुआ था, अब इंग्लैंड ने एक पारी और 76 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी. केएल राहुल उस मैच में 8 रन (0, 8) ही बना पाए थे. ऋषभ पंत भी पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए थे. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट लिए थे. 

इस ग्राउंड पर भारत और इंग्लैंड के बीच कुल 7 टेस्ट खेले गए हैं, इनमें से टीम इंडिया ने 2 टेस्ट जीते हैं. 1996 और 2002 में भारत जीती थी. इससे पहले खेले गए 4 टेस्ट में 1 ड्रा रहा और तीन टेस्ट इंग्लैंड ने जीते.

कब और कहां देखें भारत बनाम इंग्लैंड पहला टेस्ट

पहला टेस्ट 20 से 24 जून के बीच खेला जाएगा. भारतीय समयनुसार ये मैच दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा, 3 बजे टॉस होगा. मैच का लाइव प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. जियोहॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी.

हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पिच रिपोर्ट

लीड्स के हेडिंग्ले में तेज गेंदबाजों के लिए मदद रहती है, पिच बल्लेबाजी के लिए मुश्किल रहेगी. बेशक इंग्लैंड में तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहता है लेकिन तीसरी और चौथी पारी में यहां स्पिनर्स का भी महत्वपूर्ण रोल होगा. अगर बादल छाए रहेंगे तो ये गेंदबाजों के पक्ष में होगा और बल्लेबाजों के लिए और मुश्किल हो जाएगी. पहली पारी में यहां एवरेज स्कोर 300 का है. तीसरी पारी में एवरेज स्कोर 230 का है.

इंग्लैंड के खिलाफ भारत का टेस्ट स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, बी साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow