IIT Bombay बना टॉप रैंकर्स की पहली पसंद, टॉप 10 में से 9 छात्रों ने चुना IIT-B

हर साल JEE Advanced के नतीजों के बाद देश के टॉप रैंकर्स का रुख किस IIT की ओर होता है, यह काफी चर्चा का विषय बनता है. इस बार फिर से IIT Bombay ने साबित कर दिया है कि वह छात्रों की पहली पसंद बना हुआ है. टॉप 10 में से 9 छात्रों और टॉप 100 में से 73 छात्रों ने IIT Bombay को चुना है.टॉप रैंकर्स की पहली पसंद: IIT-Bमुंबई स्थित IIT Bombay ने एक बार फिर से यह दिखा दिया है कि उसका क्रेज छात्रों के बीच बाकी IITs से कहीं ज्यादा है. इस साल भी टॉप 10 में से 9 छात्रों ने इसे चुना. यहां तक कि टॉप 500 रैंकर्स में से भी 179 छात्रों ने IIT-B को अपना ठिकाना बनाया. दूसरे नंबर पर IIT Delhi रहा, जिसे 109 टॉप रैंकर्स ने चुना, जबकि IIT Madras को 69 छात्रों ने पसंद किया.क्यों खास है IIT Bombay?IIT Bombay के कंप्यूटर साइंस ब्रांच की खास मांग है. एक टॉपर छात्र ने बताया, “यहां के कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट की गिनती दुनिया के बेहतरीन विभागों में होती है. यहां से पढ़ाई करने के बाद करियर की संभावनाएं बहुत ज्यादा होती हैं.” इसके साथ ही मुंबई जैसे शहर में स्थित होना, इंडस्ट्री से कनेक्शन और नेटवर्किंग के मौके इसे और भी खास बनाते हैं.IIT Delhi और IIT Madras की कोशिशेंIIT Delhi ने इस बार पहली बार अपने प्रचार-प्रसार को बढ़ाया. ‘Experience IIT-D’ नाम से उन्होंने मुंबई और बेंगलुरु में विशेष इवेंट्स रखे, जहां JEE के टॉप क्वालिफायर्स को बुलाकर कैंपस टूर, फैकल्टी से बातचीत और एक्स्ट्रा-करीकुलर एक्टिविटीज दिखाई गईं. वहीं, IIT Madras ने टॉप 200 छात्रों और उनके माता-पिता को अपने कैंपस बुलाया और यहां तक कि उनके खर्च तक उठाए, ताकि वे संस्थान की खूबियों को करीब से देख सकें. यह भी पढ़ें- LIC हाउसिंग फाइनेंस में अप्रेंटिस के 250 पदों पर निकली भर्ती, ग्रेजुएट्स के लिए सुनहरा मौका, एग्जाम 3 जुलाई कोफिर भी बाज़ी IIT Bombay के नामलेकिन टॉप रैंकर्स ने फाइनल फैसला लेते समय फिर से IIT-B को चुना. IIT के एक पूर्व छात्र विशाल मिश्रा का कहना है, “IIT Bombay का नाम खुद ही एक ब्रांड बन चुका है. लोग सोचते हैं कि अगर सबसे ज्यादा रैंकर्स इसे चुन रहे हैं, तो इसमें कुछ खास बात जरूर होगी.”एडमिशन ट्रेंड्स की बात करें तोIIT-B में कंप्यूटर साइंस: क्लोजिंग रैंक 66 रही.IIT-D में कंप्यूटर साइंस: क्लोजिंग रैंक 125 रही.IIT-M में कंप्यूटर साइंस: क्लोजिंग रैंक 171 रही. यह भी पढ़ें- इंडियन आर्मी में कैसे बनते हैं ब्रिगेडियर? जानिए रैंक, सैलरी और बनने की पूरी प्रक्रिया

Jun 16, 2025 - 18:30
 0
IIT Bombay बना टॉप रैंकर्स की पहली पसंद, टॉप 10 में से 9 छात्रों ने चुना IIT-B

हर साल JEE Advanced के नतीजों के बाद देश के टॉप रैंकर्स का रुख किस IIT की ओर होता है, यह काफी चर्चा का विषय बनता है. इस बार फिर से IIT Bombay ने साबित कर दिया है कि वह छात्रों की पहली पसंद बना हुआ है. टॉप 10 में से 9 छात्रों और टॉप 100 में से 73 छात्रों ने IIT Bombay को चुना है.

टॉप रैंकर्स की पहली पसंद: IIT-B

मुंबई स्थित IIT Bombay ने एक बार फिर से यह दिखा दिया है कि उसका क्रेज छात्रों के बीच बाकी IITs से कहीं ज्यादा है. इस साल भी टॉप 10 में से 9 छात्रों ने इसे चुना. यहां तक कि टॉप 500 रैंकर्स में से भी 179 छात्रों ने IIT-B को अपना ठिकाना बनाया. दूसरे नंबर पर IIT Delhi रहा, जिसे 109 टॉप रैंकर्स ने चुना, जबकि IIT Madras को 69 छात्रों ने पसंद किया.

क्यों खास है IIT Bombay?

IIT Bombay के कंप्यूटर साइंस ब्रांच की खास मांग है. एक टॉपर छात्र ने बताया, “यहां के कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट की गिनती दुनिया के बेहतरीन विभागों में होती है. यहां से पढ़ाई करने के बाद करियर की संभावनाएं बहुत ज्यादा होती हैं.” इसके साथ ही मुंबई जैसे शहर में स्थित होना, इंडस्ट्री से कनेक्शन और नेटवर्किंग के मौके इसे और भी खास बनाते हैं.

IIT Delhi और IIT Madras की कोशिशें

IIT Delhi ने इस बार पहली बार अपने प्रचार-प्रसार को बढ़ाया. ‘Experience IIT-D’ नाम से उन्होंने मुंबई और बेंगलुरु में विशेष इवेंट्स रखे, जहां JEE के टॉप क्वालिफायर्स को बुलाकर कैंपस टूर, फैकल्टी से बातचीत और एक्स्ट्रा-करीकुलर एक्टिविटीज दिखाई गईं. वहीं, IIT Madras ने टॉप 200 छात्रों और उनके माता-पिता को अपने कैंपस बुलाया और यहां तक कि उनके खर्च तक उठाए, ताकि वे संस्थान की खूबियों को करीब से देख सकें.

यह भी पढ़ें- LIC हाउसिंग फाइनेंस में अप्रेंटिस के 250 पदों पर निकली भर्ती, ग्रेजुएट्स के लिए सुनहरा मौका, एग्जाम 3 जुलाई को

फिर भी बाज़ी IIT Bombay के नाम

लेकिन टॉप रैंकर्स ने फाइनल फैसला लेते समय फिर से IIT-B को चुना. IIT के एक पूर्व छात्र विशाल मिश्रा का कहना है, “IIT Bombay का नाम खुद ही एक ब्रांड बन चुका है. लोग सोचते हैं कि अगर सबसे ज्यादा रैंकर्स इसे चुन रहे हैं, तो इसमें कुछ खास बात जरूर होगी.”

एडमिशन ट्रेंड्स की बात करें तो

IIT-B में कंप्यूटर साइंस: क्लोजिंग रैंक 66 रही.
IIT-D में कंप्यूटर साइंस: क्लोजिंग रैंक 125 रही.
IIT-M में कंप्यूटर साइंस: क्लोजिंग रैंक 171 रही.

यह भी पढ़ें- इंडियन आर्मी में कैसे बनते हैं ब्रिगेडियर? जानिए रैंक, सैलरी और बनने की पूरी प्रक्रिया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow