Horoscope Today 12 August: जॉब, करियर और बिजनेस के मामले ये राशियां सावधान, जानें अपना आज का राशिफल

मेष राशि चन्द्रमा 12th हाउस में खर्चों को कम करने की प्लानिंग करें. व्यवसाय: आलस्य के कारण काम में देरी हो सकती है. मैरिड लाइफ: वैचारिक मतभेद हो सकते हैं. स्वास्थ्य: सेहत का ध्यान रखें. उपाय: कुमकुम से तिलक कर शिव-पार्वती को घी का दीपक अर्पित करें और ऊँ श्रीं ह्रीं क्लीं पार्वत्यै नमः मंत्र का 108 बार जाप करें. वृषभ राशि चन्द्रमा 11th हाउस में इनकम बढ़ाने का प्रयास करें. स्वास्थ्य: हड्डी से संबंधित विकार हो सकते हैं. व्यवसाय: सुकर्मा, सर्वार्थ सिद्धि योग का साथ मिलेगा, बिजनेस पार्टनर से अच्छी खबर मिल सकती है. उपाय: हरे वस्त्र धारण करें, माँ पार्वती को मिश्री व इत्र अर्पित करें. ऊँ पार्वत्यै नमः मंत्र जप करें. मिथुन राशि चन्द्रमा 10th हाउस में बुजुर्गों के आदर्शों पर चलें. स्वास्थ्य: सिर में भारीपन महसूस हो सकता है. व्यवसाय: सरकारी कार्यालय से सहयोग मिलेगा, सफलता की राह आसान होगी. उपाय: माँ पार्वती को हरे रंग की चूड़ियाँ अर्पित करते हुए ऊँ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें. कर्क राशि चन्द्रमा 9th हाउस में आध्यात्मिक चेतना जगेगी. व्यवसाय: सकारात्मक सोच से कार्यों में प्रगति होगी. स्वास्थ्य: सिरदर्द की समस्या हो सकती है. उपाय: सफेद पुष्प और चावल से पूजा करें, ऊँ चंद्राय नमः मंत्र जप करें. सिंह राशि चन्द्रमा 8th हाउस में यात्रा करते समय सावधानी बरतें. स्वास्थ्य: मानसिक तनाव हो सकता है. व्यवसाय: पार्टनरशिप में विवाद हो सकते हैं. उपाय: शिव-पार्वती की मूर्ति पर शहद और जल अर्पित करें. ऊँ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें. कन्या राशि चन्द्रमा 7th हाउस में पति-पत्नी के रिश्ते मजबूत होंगे. व्यवसाय: मेहनत से बिजनेस में बढ़ोतरी होगी. स्वास्थ्य: पेट संबंधी समस्याओं से बचें. उपाय: मां पार्वती को दूर्वा, तुलसी व फल अर्पित करें. ऊँ श्रां श्रीं श्रौं सः चंद्रमसे नमः मंत्र का जाप करें. तुला राशि चन्द्रमा 6th हाउस में मानसिक तनाव से राहत मिलेगी. व्यवसाय: समस्याओं का समाधान मिलेगा. स्वास्थ्य: गले की खराश हो सकती है. उपाय: गुलाबी या सफेद वस्त्र धारण करें, माँ पार्वती को दही-चीनी का भोग अर्पित करें. वृश्चिक राशि चन्द्रमा 5th हाउस में संतान से सुख मिलेगा. व्यवसाय: कोर्ट-कचहरी के मामलों से राहत मिलेगी. स्वास्थ्य: कमजोरी और बीमारी का संकेत है. उपाय: शिव-पार्वती की मूर्ति पर लाल पुष्प चढ़ाएं और ऊँ तत्पुरुषाय विद्महे मंत्र का जाप करें. धनु राशि चन्द्रमा 4th हाउस में पारिवारिक सुख में कमी आ सकती है. स्वास्थ्य: सेहत पर ध्यान दें, क्वालिटी से समझौता न करें. व्यवसाय: कारोबार में उतार-चढ़ाव हो सकता है.उपाय: पीले फूल, चना दाल और हल्दी से पूजा करें, ऊँ श्रीं ह्रीं क्लीं पार्वत्यै नमः मंत्र का जाप करें. मकर राशि चन्द्रमा 3rd हाउस में रिश्तेदारों से मदद मिलेगी. व्यवसाय: पेशेवर प्रोजेक्ट में सफलता मिलेगी. स्वास्थ्य: काम के बोझ से थकान महसूस हो सकती है. उपाय: शंख में जल, नीले फूल और चंदन से पूजा करें. ऊँ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें. कुंभ राशि चन्द्रमा 2nd Hous में पैतृक संपत्ति के मामले सुलझेंगे. स्वास्थ्य: चोट लगने का खतरा हो सकता है. व्यवसाय: व्यापार में सकारात्मक वातावरण बनेगा. उपाय: शंख में जल, नीले फूल और चंदन से पूजा करें. ऊँ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें. मीन राशि चन्द्रमा 1st Hous में आत्मविश्वास बढ़ेगा. व्यवसाय: नया अनुभव और सफलता मिलेगी. स्वास्थ्य: मानसिक संतुलन बनाए रखें. उपाय: पीले पुष्प और खीर का भोग अर्पित करें, ऊँ पार्वत्यै शांति स्व रूपिण्यै नमः मंत्र का जाप करें. आज का पंचांग- 12 अगस्त 2025 आज सुबह 0841 तक तृतीया तिथि फिर चतुर्थी तिथि रहेगी. आज सुबह 1152 तक पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र फिर उत्तराभाद्रपद नक्षत्र रहेगा. आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, सुकर्मा योग, सर्वार्थ सिद्धि योग का साथ मिलेगा. चन्द्रमा सुबह 0610 के बाद मीन राशि में रहेंगे वहीं चन्द्रमा-शनि का विष दोष रहेगा. आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करें, एक समय है-दोपहर 1215 से 0200 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा. वहीं दोपहर 0300 से 0430 बजे तक राहुकाल रहेगा. Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Aug 12, 2025 - 13:30
 0
Horoscope Today 12 August: जॉब, करियर और बिजनेस के मामले ये राशियां सावधान, जानें अपना आज का राशिफल

मेष राशि

  • चन्द्रमा 12th हाउस में खर्चों को कम करने की प्लानिंग करें.
  • व्यवसाय: आलस्य के कारण काम में देरी हो सकती है.
  • मैरिड लाइफ: वैचारिक मतभेद हो सकते हैं.
  • स्वास्थ्य: सेहत का ध्यान रखें.
  • उपाय: कुमकुम से तिलक कर शिव-पार्वती को घी का दीपक अर्पित करें और ऊँ श्रीं ह्रीं क्लीं पार्वत्यै नमः मंत्र का 108 बार जाप करें.

वृषभ राशि

  • चन्द्रमा 11th हाउस में इनकम बढ़ाने का प्रयास करें.
  • स्वास्थ्य: हड्डी से संबंधित विकार हो सकते हैं.
  • व्यवसाय: सुकर्मा, सर्वार्थ सिद्धि योग का साथ मिलेगा, बिजनेस पार्टनर से अच्छी खबर मिल सकती है.
  • उपाय: हरे वस्त्र धारण करें, माँ पार्वती को मिश्री व इत्र अर्पित करें. ऊँ पार्वत्यै नमः मंत्र जप करें.

मिथुन राशि

  • चन्द्रमा 10th हाउस में बुजुर्गों के आदर्शों पर चलें.
  • स्वास्थ्य: सिर में भारीपन महसूस हो सकता है.
  • व्यवसाय: सरकारी कार्यालय से सहयोग मिलेगा, सफलता की राह आसान होगी.
  • उपाय: माँ पार्वती को हरे रंग की चूड़ियाँ अर्पित करते हुए ऊँ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें.

कर्क राशि

  • चन्द्रमा 9th हाउस में आध्यात्मिक चेतना जगेगी.
  • व्यवसाय: सकारात्मक सोच से कार्यों में प्रगति होगी.
  • स्वास्थ्य: सिरदर्द की समस्या हो सकती है.
  • उपाय: सफेद पुष्प और चावल से पूजा करें, ऊँ चंद्राय नमः मंत्र जप करें.

सिंह राशि

  • चन्द्रमा 8th हाउस में यात्रा करते समय सावधानी बरतें.
  • स्वास्थ्य: मानसिक तनाव हो सकता है.
  • व्यवसाय: पार्टनरशिप में विवाद हो सकते हैं.
  • उपाय: शिव-पार्वती की मूर्ति पर शहद और जल अर्पित करें. ऊँ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें.

कन्या राशि

  • चन्द्रमा 7th हाउस में पति-पत्नी के रिश्ते मजबूत होंगे.
  • व्यवसाय: मेहनत से बिजनेस में बढ़ोतरी होगी.
  • स्वास्थ्य: पेट संबंधी समस्याओं से बचें.
  • उपाय: मां पार्वती को दूर्वा, तुलसी व फल अर्पित करें. ऊँ श्रां श्रीं श्रौं सः चंद्रमसे नमः मंत्र का जाप करें.

तुला राशि

  • चन्द्रमा 6th हाउस में मानसिक तनाव से राहत मिलेगी.
  • व्यवसाय: समस्याओं का समाधान मिलेगा.
  • स्वास्थ्य: गले की खराश हो सकती है.
  • उपाय: गुलाबी या सफेद वस्त्र धारण करें, माँ पार्वती को दही-चीनी का भोग अर्पित करें.

वृश्चिक राशि

  • चन्द्रमा 5th हाउस में संतान से सुख मिलेगा.
  • व्यवसाय: कोर्ट-कचहरी के मामलों से राहत मिलेगी.
  • स्वास्थ्य: कमजोरी और बीमारी का संकेत है.
  • उपाय: शिव-पार्वती की मूर्ति पर लाल पुष्प चढ़ाएं और ऊँ तत्पुरुषाय विद्महे मंत्र का जाप करें.

धनु राशि

  • चन्द्रमा 4th हाउस में पारिवारिक सुख में कमी आ सकती है.
  • स्वास्थ्य: सेहत पर ध्यान दें, क्वालिटी से समझौता न करें.
  • व्यवसाय: कारोबार में उतार-चढ़ाव हो सकता है.
    उपाय: पीले फूल, चना दाल और हल्दी से पूजा करें, ऊँ श्रीं ह्रीं क्लीं पार्वत्यै नमः मंत्र का जाप करें.

मकर राशि

  • चन्द्रमा 3rd हाउस में रिश्तेदारों से मदद मिलेगी.
  • व्यवसाय: पेशेवर प्रोजेक्ट में सफलता मिलेगी.
  • स्वास्थ्य: काम के बोझ से थकान महसूस हो सकती है.
  • उपाय: शंख में जल, नीले फूल और चंदन से पूजा करें. ऊँ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें.

कुंभ राशि

  • चन्द्रमा 2nd Hous में पैतृक संपत्ति के मामले सुलझेंगे.
  • स्वास्थ्य: चोट लगने का खतरा हो सकता है.
  • व्यवसाय: व्यापार में सकारात्मक वातावरण बनेगा.
  • उपाय: शंख में जल, नीले फूल और चंदन से पूजा करें. ऊँ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें.

मीन राशि

  • चन्द्रमा 1st Hous में आत्मविश्वास बढ़ेगा.
  • व्यवसाय: नया अनुभव और सफलता मिलेगी.
  • स्वास्थ्य: मानसिक संतुलन बनाए रखें.
  • उपाय: पीले पुष्प और खीर का भोग अर्पित करें, ऊँ पार्वत्यै शांति स्व रूपिण्यै नमः मंत्र का जाप करें.

आज का पंचांग- 12 अगस्त 2025

  • आज सुबह 0841 तक तृतीया तिथि फिर चतुर्थी तिथि रहेगी.
  • आज सुबह 1152 तक पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र फिर उत्तराभाद्रपद नक्षत्र रहेगा.
  • आज ग्रहों से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, बुधादित्य योग, सुकर्मा योग, सर्वार्थ सिद्धि योग का साथ मिलेगा.
  • चन्द्रमा सुबह 0610 के बाद मीन राशि में रहेंगे वहीं चन्द्रमा-शनि का विष दोष रहेगा.
  • आज के दिन शुभ कार्य के लिए शुभ समय नोट करें, एक समय है-दोपहर 1215 से 0200 बजे तक लाभ-अमृत का चौघड़िया रहेगा.
  • वहीं दोपहर 0300 से 0430 बजे तक राहुकाल रहेगा.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow