Hindi Panchang 26 May 2025: हिंदी पंचांग से जानें वट सावित्री व्रत का शुभ योग, मुहूर्त और राहुकाल

Hindi Panchang 26 May 2025: 26 मई का दिन धार्मिक दृष्टि से बेहद खास है. इस दिन वट सावित्री व्रत और सोमवती अमावस्या है. इस दिन शोभन, अतिखण्ड और भरणी नक्षत्र जैसे महत्वपूर्ण ग्रह-नक्षत्र बन रहे हैं. आइए जानते हैं शुभ समय, अशुभ काल, राहुकाल, ग्रह स्थिति और विशेष उपाय. 26 मई का पंचांग 2025 (Hindi Panchang 26 May 2025) तिथि चतुर्दशी (26 मई 2025,दोपहर 3.51 - 27 मई 2025, दोपहर 12.11 ) वार सोमवार नक्षत्र भरणी योग शोभन, अतिखण्ड सूर्योदय सुबह 5.25 सूर्यास्त शाम 7.11 चंद्रोदय प्रात: 5.05, 25 मई चंद्रोस्त शाम 6.35 चंद्र राशि मेष राहुकाल और अशुभ समय (Aaj Ka Rahu kaal) राहुकाल (इसमें शुभ कार्य न करें) सुबह 7.09 - सुबह 8.52 यमगण्ड काल सुबह 10.35 - दोपहर 12.18 आडल योग सुबह 8.23 - सुबह 5.25, 27 मई गुलिक काल दोपहर 2.02 - दोपहर 3.45 विडाल योग सुबह 5.25 - सुबह 8.23 शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat): विवाह, व्यापार की शुरुआत, सोना-चांदी, वाहन की खरीदी, नए काम का आरंभ आदि करना शुभ फलदायी होता है. स्नान-दान महायोग: वट सावित्री व्रत के दिन सुबह स्त्रियों को जल में गंगाजल मिलाकर स्नान करना चाहिए और फिर वट वृक्ष की पूजा करना चाहिए, मान्यता है इससे अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है. ग्रहों की स्थिति (Grah Gochar 26 May 2025) सूर्य वृषभ चंद्रमा मेष मंगल कर्क बुध मेष गुरु मिथुन शुक्र मीन शनि मीन राहु कुंभ केतु सिंह वट सावित्री व्रत का विशेष महत्व (Significance) इस दिन बरगद के पेड़ की पूजा करना चाहिए, मान्यता है इससे सुहागिन महिलाओं को पति की लंबी उम्र, अच्छे स्वास्थ्य, सुखी वैवाहिक जीवन और संतान प्राप्ति का वरदान मिलता है. क्या करें: (Kya Kare) वट वृक्ष की 11 बार परिक्रमा करें और सुहागिन को श्रृंगार सामग्री दान दें. कलश की स्थापना करें और देवी सावित्री तथा सत्यवान की प्रतिमा या चित्र को स्थापित कर पूजा करें.  क्या न करें: (Kya Nahi Kare यह व्रत सत्य की शक्ति पर आधारित है. इस दिन महिलाओं को किसी तरह का झूठ नहीं बोलना चाहिए. बाल धोने या कटवाने से बचना चाहिए. FAQs: 26 मई 2025 Q.कौन सा योग बन रहा है ?शोभन, अतिखण्ड योग बन रहा है, जो शुभ माना गया है. Q. कौन-कौन से कार्य सफल रहेंगे?वट वृक्ष की पूजा कर पति की दीर्धायु की कामना करें. Vat Savitri Vrat 2025: वट सावित्री व्रत 26 या 27 मई कब ? मुहूर्त से लेकर व्रत की सभी जानकारी एक क्लिक में जानें Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

May 25, 2025 - 16:30
 0
Hindi Panchang 26 May 2025: हिंदी पंचांग से जानें वट सावित्री व्रत का शुभ योग, मुहूर्त और राहुकाल

Hindi Panchang 26 May 2025: 26 मई का दिन धार्मिक दृष्टि से बेहद खास है. इस दिन वट सावित्री व्रत और सोमवती अमावस्या है. इस दिन शोभन, अतिखण्ड और भरणी नक्षत्र जैसे महत्वपूर्ण ग्रह-नक्षत्र बन रहे हैं. आइए जानते हैं शुभ समय, अशुभ काल, राहुकाल, ग्रह स्थिति और विशेष उपाय.

26 मई का पंचांग 2025 (Hindi Panchang 26 May 2025)

तिथि चतुर्दशी (26 मई 2025,दोपहर 3.51 - 27 मई 2025, दोपहर 12.11 )
वार सोमवार
नक्षत्र भरणी
योग शोभन, अतिखण्ड
सूर्योदय सुबह 5.25
सूर्यास्त
शाम 7.11
चंद्रोदय
प्रात: 5.05, 25 मई
चंद्रोस्त
शाम 6.35
चंद्र राशि
मेष

राहुकाल और अशुभ समय (Aaj Ka Rahu kaal)

राहुकाल (इसमें शुभ कार्य न करें) सुबह 7.09 - सुबह 8.52
यमगण्ड काल सुबह 10.35 - दोपहर 12.18
आडल योग
सुबह 8.23 - सुबह 5.25, 27 मई
गुलिक काल दोपहर 2.02 - दोपहर 3.45
विडाल योग
सुबह 5.25 - सुबह 8.23

शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat): विवाह, व्यापार की शुरुआत, सोना-चांदी, वाहन की खरीदी, नए काम का आरंभ आदि करना शुभ फलदायी होता है.

स्नान-दान महायोग: वट सावित्री व्रत के दिन सुबह स्त्रियों को जल में गंगाजल मिलाकर स्नान करना चाहिए और फिर वट वृक्ष की पूजा करना चाहिए, मान्यता है इससे अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है.

ग्रहों की स्थिति (Grah Gochar 26 May 2025)

सूर्य वृषभ
चंद्रमा मेष
मंगल कर्क
बुध मेष
गुरु मिथुन
शुक्र मीन
शनि मीन
राहु कुंभ
केतु सिंह

वट सावित्री व्रत का विशेष महत्व (Significance)

  • इस दिन बरगद के पेड़ की पूजा करना चाहिए, मान्यता है इससे सुहागिन महिलाओं को पति की लंबी उम्र, अच्छे स्वास्थ्य, सुखी वैवाहिक जीवन और संतान प्राप्ति का वरदान मिलता है.

क्या करें: (Kya Kare)

  • वट वृक्ष की 11 बार परिक्रमा करें और सुहागिन को श्रृंगार सामग्री दान दें.
  • कलश की स्थापना करें और देवी सावित्री तथा सत्यवान की प्रतिमा या चित्र को स्थापित कर पूजा करें. 

क्या न करें: (Kya Nahi Kare

  • यह व्रत सत्य की शक्ति पर आधारित है. इस दिन महिलाओं को किसी तरह का झूठ नहीं बोलना चाहिए.
  • बाल धोने या कटवाने से बचना चाहिए.

FAQs: 26 मई 2025

  1. Q.कौन सा योग बन रहा है ?
    शोभन, अतिखण्ड योग बन रहा है, जो शुभ माना गया है.
  2. Q. कौन-कौन से कार्य सफल रहेंगे?
    वट वृक्ष की पूजा कर पति की दीर्धायु की कामना करें.

Vat Savitri Vrat 2025: वट सावित्री व्रत 26 या 27 मई कब ? मुहूर्त से लेकर व्रत की सभी जानकारी एक क्लिक में जानें

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow