Hindi Panchang 17 जुलाई 2025, सावन कालाष्टमी का पंचांग, पूजा मुहूर्त, उपाय, किन राशियों को होगा लाभ जानें

Hindi Panchang 17 July 2025: 17 जुलाई 2025 का दिन धार्मिक दृष्टि से बेहद खास है. इस दिन सावन माह की कालाष्टमी है. कालाष्टमी शिव के रौद्रा स्वरूप भगवान काल भैरव को समर्पित है. इस दिन काल भैरव और बटुक भैरव की पूजा करने वालों को अकाल मृत्यु का सामना नहीं करना पड़ता ऐसी मान्यता है. आइए जानते हैं ये दिन किन राशियों के लिए शुभ-अशुभ है, इस दिन का शुभ समय, अशुभ काल, राहुकाल, ग्रह स्थिति और विशेष उपाय भी जानें. 17 जुलाई का पंचांग 2025 (Hindi Panchang 17 July 2025) तिथि सप्तमी (16 जुलाई 2025, रात 9.01 - 17 जुलाई 2025, रात 7.08) वार गुरुवार नक्षत्र रेवती योग अतिखण्ड, सर्वार्थ सिद्धि योग सूर्योदय सुबह 5.29 सूर्यास्त शाम 7.23 चंद्रोदय रात 11.30 चंद्रोस्त सुबह 11.49 चंद्र राशि मीन चौघड़िया मुहूर्त सुबह का चौघड़िया शुभ सुबह 05:34 - सुबह 07:17 चर सुबह 10.44 - दोपहर 12.27 लाभ दोपहर 12.27 - दोपहर 2.10 शाम का चौघड़िया अमृत रात 7.20 - रात 8.37 चर रात 8.37 - रात 9.34 राहुकाल और अशुभ समय (Aaj Ka Rahu kaal) राहुकाल (इसमें शुभ कार्य न करें) दोपहर 2.10 - दोपहर 3.34 यमगण्ड काल सुबह 5.34 - सुबह 7.17 गुलिक काल सुबह 9.01 - सुबह 10.44 आडल योग सुबह 3.39 - सुबह 5.35, 18 जुलाई पंचक सुबह 5.34 - सुबह 3.39, 18 जुलाई भद्रा काल सुबह 5.34 - सुबह 8.07 ग्रहों की स्थिति (Grah Gochar 17 July 2025) सूर्य कर्क चंद्रमा मीन मंगल सिंह बुध कर्क गुरु मिथुन शुक्र वृषभ शनि मीन राहु कुंभ केतु सिंह किन राशियों को लाभ कन्या राशि अटके काम पूरे होंगे, व्यापार में नई योजनाएं लागू करना शुभ साबित होगा.  कुंभ राशि होटल, लेखन का कार्य करने वालों को अतिरिक्त धन की प्राप्ति होगी. कौन सी राशियों संभलकर रहें मेष राशि ऑफिस में काम का बोझ बढ़ेगा, इससे तनाव और थकान रहेगी.  मिथुन राशि  कुछ लोग पीठ पीछे चाल चल सकते हैं, पर आप अपनी सूझबूझ से उन्हें मात देंगे.  FAQs: 17 जुलाई 2025 Q.कौन सा उपाय करें ?कालाष्टमी के दिन काले कुत्ते को मीठी रोटी खिलाएं, गरीबों को इमरती बांटें. Q. कौन से शुभ संयोग बन रहे हैं ?इस दिन सर्वार्थ सिद्धि और अतिखण्ड योग बन रहा है. Budhwar: बुधवार को किन कामों को करने से प्राप्त होती विघ्नहर्ता की कृपा, शास्त्रों से जानें Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Jul 16, 2025 - 23:30
 0
Hindi Panchang 17 जुलाई 2025, सावन कालाष्टमी का पंचांग, पूजा मुहूर्त, उपाय, किन राशियों को होगा लाभ जानें

Hindi Panchang 17 July 2025: 17 जुलाई 2025 का दिन धार्मिक दृष्टि से बेहद खास है. इस दिन सावन माह की कालाष्टमी है. कालाष्टमी शिव के रौद्रा स्वरूप भगवान काल भैरव को समर्पित है. इस दिन काल भैरव और बटुक भैरव की पूजा करने वालों को अकाल मृत्यु का सामना नहीं करना पड़ता ऐसी मान्यता है.

आइए जानते हैं ये दिन किन राशियों के लिए शुभ-अशुभ है, इस दिन का शुभ समय, अशुभ काल, राहुकाल, ग्रह स्थिति और विशेष उपाय भी जानें.

17 जुलाई का पंचांग 2025 (Hindi Panchang 17 July 2025)

तिथि

सप्तमी (16 जुलाई 2025, रात 9.01 - 17 जुलाई 2025, रात 7.08)

वार गुरुवार
नक्षत्र रेवती
योग अतिखण्ड, सर्वार्थ सिद्धि योग
सूर्योदय सुबह 5.29
सूर्यास्त
शाम 7.23
चंद्रोदय
रात 11.30
चंद्रोस्त
सुबह 11.49
चंद्र राशि
मीन

चौघड़िया मुहूर्त

सुबह का चौघड़िया
शुभ सुबह 05:34 - सुबह 07:17
चर सुबह 10.44 - दोपहर 12.27
लाभ
दोपहर 12.27 - दोपहर 2.10
शाम का चौघड़िया
अमृत रात 7.20 - रात 8.37
चर रात 8.37 - रात 9.34

राहुकाल और अशुभ समय (Aaj Ka Rahu kaal)

राहुकाल (इसमें शुभ कार्य न करें) दोपहर 2.10 - दोपहर 3.34
यमगण्ड काल सुबह 5.34 - सुबह 7.17
गुलिक काल सुबह 9.01 - सुबह 10.44
आडल योग
सुबह 3.39 - सुबह 5.35, 18 जुलाई
पंचक
सुबह 5.34 - सुबह 3.39, 18 जुलाई
भद्रा काल
सुबह 5.34 - सुबह 8.07

ग्रहों की स्थिति (Grah Gochar 17 July 2025)

सूर्य कर्क
चंद्रमा मीन
मंगल सिंह
बुध कर्क
गुरु मिथुन
शुक्र वृषभ
शनि मीन
राहु कुंभ
केतु सिंह

किन राशियों को लाभ

कन्या राशि अटके काम पूरे होंगे, व्यापार में नई योजनाएं लागू करना शुभ साबित होगा. 
कुंभ राशि होटल, लेखन का कार्य करने वालों को अतिरिक्त धन की प्राप्ति होगी.

कौन सी राशियों संभलकर रहें

मेष राशि ऑफिस में काम का बोझ बढ़ेगा, इससे तनाव और थकान रहेगी. 
मिथुन राशि  कुछ लोग पीठ पीछे चाल चल सकते हैं, पर आप अपनी सूझबूझ से उन्हें मात देंगे. 

FAQs: 17 जुलाई 2025

  1. Q.कौन सा उपाय करें ?
    कालाष्टमी के दिन काले कुत्ते को मीठी रोटी खिलाएं, गरीबों को इमरती बांटें.
  2. Q. कौन से शुभ संयोग बन रहे हैं ?
    इस दिन सर्वार्थ सिद्धि और अतिखण्ड योग बन रहा है.

Budhwar: बुधवार को किन कामों को करने से प्राप्त होती विघ्नहर्ता की कृपा, शास्त्रों से जानें

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow