Gmail लेकर आया है जबरदस्त फीचर, इसका इस्तेमाल कर एक टके में हो जाएंगे लाखों बेकार ईमेल डिलीट

आपके Gmail इनबॉक्स में भी हर रोज हजारों बेकार के मेल आते होंगे. कोई मेल '50% ऑफ' का तो कोई मेल 'आपके लिए खास ऑफर'. इन मेल्स की भीड़ के कारण जो वाकई ज़रूरत की मेल होती है वो कई बार हमारे नजरों से ओझल हो जाती है. अब इसी टेंशन को खत्म करने के लिए Gmail एक ऐसा कमाल का फीचर लेकर आया है जिससे ये पूरा झंझट निपटाया जा सकता है और वो भी सिर्फ एक क्लिक में. gmail दे रहा नया ऑप्शन Gmail अब एक नया ऑप्शन दे रहा है जिसका नाम है, Manage Subscriptions. ये फीचर आपके इनबॉक्स को साफ-सुथरा और काम का बनाए रखने में मदद करेगा. इसकी मदद से आप उन सभी मेल सब्सक्रिप्शन को एक जगह देख सकते हैं, जिन्हें आपने कभी-ना-कभी कहीं क्लिक करके एक्टिव कर दिया था. अब हर मेल खोलकर 'Unsubscribe'ढूंढ़ने और ढेरों सवालों का जवाब देने की जरूरत नहीं है. बस इस एक बटन पर क्लिक कीजिए और देखिए सारे सब्सक्रिप्शन सामने आ जाएंगे. जो मेल्स चाहिए उन्हें रहने दीजिए और बाकी को अनसब्सक्राइब करके हटा दीजिए. हर वेबसाइट मांग रही है Gmail आजकल हर वेबसाइट, हर ऐप हमसे Gmail मांग ही लेता है. वहीं यूजर्स भी OTP आने और ऑर्डर ट्रैक कर पाने का सोचकर ईमेल डाल देते हैं. मगर उसके बाद शुरू हो जाती है मेल की मारा-मारी. हर रोज सुबह उठते ही 20-25 बेकार के मेल देखकर सिर घूम जाता है. Gmail को भी आखिरकार ये समझ आ गया कि ये कोई छोटी-मोटी समस्या नहीं है. यही कारण है कि जीमेल ने पूरे एक साल तक इस नए फीचर पर काम किया और अब इसे धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है. कहां मिलेगा ये फीचर? ये फीचर आपको ‘Manage Subscriptions’ बटन Gmail ऐप और वेब दोनों पर मिलेगा. इनबॉक्स के लेफ्ट साइड में जहां बाकी ऑप्शन होते हैं, जैसे Promotions, Social, Spam वगैरह वहीं इसका ऑप्शन दिखाई देगा. अब आपको तय करना है कि कौन सा मेल आपके काम का है और कौन सा सिर्फ स्पेस ले रहा है. जो जरूरी है, उसे रहने दीजिए बाकी को एक झटके में हटा दीजिये. आसे में आपको Gmail इनबॉक्स की सफाई के लिए कोई भारी मेहनत नहीं करनी पड़ेगी. बस एक क्लिक और काम खत्म!

Apr 29, 2025 - 16:30
 0
Gmail लेकर आया है जबरदस्त फीचर, इसका इस्तेमाल कर एक टके में हो जाएंगे लाखों बेकार ईमेल डिलीट

आपके Gmail इनबॉक्स में भी हर रोज हजारों बेकार के मेल आते होंगे. कोई मेल '50% ऑफ' का तो कोई मेल 'आपके लिए खास ऑफर'. इन मेल्स की भीड़ के कारण जो वाकई ज़रूरत की मेल होती है वो कई बार हमारे नजरों से ओझल हो जाती है. अब इसी टेंशन को खत्म करने के लिए Gmail एक ऐसा कमाल का फीचर लेकर आया है जिससे ये पूरा झंझट निपटाया जा सकता है और वो भी सिर्फ एक क्लिक में.

gmail दे रहा नया ऑप्शन

Gmail अब एक नया ऑप्शन दे रहा है जिसका नाम है, Manage Subscriptions. ये फीचर आपके इनबॉक्स को साफ-सुथरा और काम का बनाए रखने में मदद करेगा. इसकी मदद से आप उन सभी मेल सब्सक्रिप्शन को एक जगह देख सकते हैं, जिन्हें आपने कभी-ना-कभी कहीं क्लिक करके एक्टिव कर दिया था.

अब हर मेल खोलकर 'Unsubscribe'ढूंढ़ने और ढेरों सवालों का जवाब देने की जरूरत नहीं है. बस इस एक बटन पर क्लिक कीजिए और देखिए सारे सब्सक्रिप्शन सामने आ जाएंगे. जो मेल्स चाहिए उन्हें रहने दीजिए और बाकी को अनसब्सक्राइब करके हटा दीजिए.

हर वेबसाइट मांग रही है Gmail

आजकल हर वेबसाइट, हर ऐप हमसे Gmail मांग ही लेता है. वहीं यूजर्स भी OTP आने और ऑर्डर ट्रैक कर पाने का सोचकर ईमेल डाल देते हैं. मगर उसके बाद शुरू हो जाती है मेल की मारा-मारी. हर रोज सुबह उठते ही 20-25 बेकार के मेल देखकर सिर घूम जाता है.

Gmail को भी आखिरकार ये समझ आ गया कि ये कोई छोटी-मोटी समस्या नहीं है. यही कारण है कि जीमेल ने पूरे एक साल तक इस नए फीचर पर काम किया और अब इसे धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है.

कहां मिलेगा ये फीचर?

ये फीचर आपको ‘Manage Subscriptions’ बटन Gmail ऐप और वेब दोनों पर मिलेगा. इनबॉक्स के लेफ्ट साइड में जहां बाकी ऑप्शन होते हैं, जैसे Promotions, Social, Spam वगैरह वहीं इसका ऑप्शन दिखाई देगा.

अब आपको तय करना है कि कौन सा मेल आपके काम का है और कौन सा सिर्फ स्पेस ले रहा है. जो जरूरी है, उसे रहने दीजिए बाकी को एक झटके में हटा दीजिये. आसे में आपको Gmail इनबॉक्स की सफाई के लिए कोई भारी मेहनत नहीं करनी पड़ेगी. बस एक क्लिक और काम खत्म!

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow