Ganesh Visarjan 2025: डेढ़, तीसरे, 5वें, 7वें दिन और अनंत चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन का मुहूर्त जान लें

Ganesh Visarjan 2025: आज से गणेश उत्सव का आगाज हो गया है. पहले दिन गणेश चतुर्थी पर बप्पा के भक्त धूमधाम से उन्हें घर लाते हैं और स्थापना करते हैं. 10 दिन गणपति की सेवा, पूजा की जाती है और फिर अनंत चतुर्दशी पर गणेश जी को विधि विधान से विदाई देकर मूर्ति विसर्जन करते हैं. गणेश विसर्जन वैसे तो अनंत चतुर्दशी पर होता है लेकिन कुछ लोग मान्यता अनुसाक गणपति का डेढ़, तीसरे, पांचवें और सातवें दिन भी विसर्जन करते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं इस साल गणेश विसर्जन के कब, कौन-कौन से मुहूर्त हैं. डेढ़ दिन में गणेश विसर्जन मुहूर्त - 28 अगस्त 2025 प्रातः मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत) - दोपहर 12:22 - 03:35 पी एम अपराह्न मुहूर्त (शुभ) - शाम 05:11- शाम 06:47 सायाह्न मुहूर्त (अमृत, चर) - शाम 06:47- रात 09:35 रात्रि मुहूर्त (लाभ) - देर रात 12:22- देर रात 01:46 तीसरे दिन गणेश विसर्जन मुहूर्त - 29 अगस्त 2025 प्रातः मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत) - सुबह 05:58- सुबह 10:46 अपराह्न मुहूर्त (चर) - शाम 05:10 - शाम 06:46 अपराह्न मुहूर्त (शुभ) - दोपहर 12:22 - दोपहर 01:58 रात्रि मुहूर्त (लाभ) - रात 09:34 - रात 10:58 पंचवें दिन गणेश विसर्जन मुहूर्त - 31 अगस्त 2025 प्रातः मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत) - सुबह 07:34 - दोपहर 12:21 अपराह्न मुहूर्त (शुभ) - दोपहर 01:57 - दोपहर 03:32 सायाह्न मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर) - शाम 06:44 - रात 10:57 रात्रि मुहूर्त (लाभ) - देर रात 01:46- देर रात 03:10 सातवें दिन गणेश विसर्जन मुहूरत - 2 सितंबर 2025 प्रातः मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत) - सुबह 09:10 - दोपहर 01:56 अपराह्न मुहूर्त (शुभ) - दोपहर 03:31 - शाम 05:06 सायाह्न मुहूर्त (लाभ) - रात 08:06 - रात 09:31 रात्रि मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर) - रात 10:56 - सुबह 03:10 अनंत चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन - 6 सितंबर 2025 चतुर्दशी तिथि प्रारम्भ - 6 सितंबर 2025, सुबह 3:12 चतुर्दशी तिथि समाप्त - 7 सितंबर 2025, सुबह 01:41 प्रातः मुहूर्त (शुभ) - सुबह 07:36 - सुबह 09:10 अपराह्न मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत) - दोपहर 12:19 - शाम 05:02 सायाह्न मुहूर्त (लाभ) - शाम 06:37 - रात 08:02 रात्रि मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर) - रात 09:28 - देर रात 01:45 उषाकाल मुहूर्त (लाभ) - 7 सितंबर को सुबह 04:36 - सुबह 06:02 Happy Ganesh Chaturthi 2025 Wishes: ‘गणपति आज पधारो’, गणेश चतुर्थी पर अपनों को ये खास मैसेज भेजकर दें शुभकामनाएं Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Aug 27, 2025 - 10:30
 0
Ganesh Visarjan 2025: डेढ़, तीसरे, 5वें, 7वें दिन और अनंत चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन का मुहूर्त जान लें

Ganesh Visarjan 2025: आज से गणेश उत्सव का आगाज हो गया है. पहले दिन गणेश चतुर्थी पर बप्पा के भक्त धूमधाम से उन्हें घर लाते हैं और स्थापना करते हैं. 10 दिन गणपति की सेवा, पूजा की जाती है और फिर अनंत चतुर्दशी पर गणेश जी को विधि विधान से विदाई देकर मूर्ति विसर्जन करते हैं.

गणेश विसर्जन वैसे तो अनंत चतुर्दशी पर होता है लेकिन कुछ लोग मान्यता अनुसाक गणपति का डेढ़, तीसरे, पांचवें और सातवें दिन भी विसर्जन करते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं इस साल गणेश विसर्जन के कब, कौन-कौन से मुहूर्त हैं.

डेढ़ दिन में गणेश विसर्जन मुहूर्त - 28 अगस्त 2025

  • प्रातः मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत) - दोपहर 12:22 - 03:35 पी एम
  • अपराह्न मुहूर्त (शुभ) - शाम 05:11- शाम 06:47
  • सायाह्न मुहूर्त (अमृत, चर) - शाम 06:47- रात 09:35
  • रात्रि मुहूर्त (लाभ) - देर रात 12:22- देर रात 01:46

तीसरे दिन गणेश विसर्जन मुहूर्त - 29 अगस्त 2025

  • प्रातः मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत) - सुबह 05:58- सुबह 10:46
  • अपराह्न मुहूर्त (चर) - शाम 05:10 - शाम 06:46
  • अपराह्न मुहूर्त (शुभ) - दोपहर 12:22 - दोपहर 01:58
  • रात्रि मुहूर्त (लाभ) - रात 09:34 - रात 10:58

पंचवें दिन गणेश विसर्जन मुहूर्त - 31 अगस्त 2025

  • प्रातः मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत) - सुबह 07:34 - दोपहर 12:21
  • अपराह्न मुहूर्त (शुभ) - दोपहर 01:57 - दोपहर 03:32
  • सायाह्न मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर) - शाम 06:44 - रात 10:57
  • रात्रि मुहूर्त (लाभ) - देर रात 01:46- देर रात 03:10

सातवें दिन गणेश विसर्जन मुहूरत - 2 सितंबर 2025

  • प्रातः मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत) - सुबह 09:10 - दोपहर 01:56
  • अपराह्न मुहूर्त (शुभ) - दोपहर 03:31 - शाम 05:06
  • सायाह्न मुहूर्त (लाभ) - रात 08:06 - रात 09:31
  • रात्रि मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर) - रात 10:56 - सुबह 03:10

अनंत चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन - 6 सितंबर 2025

  • चतुर्दशी तिथि प्रारम्भ - 6 सितंबर 2025, सुबह 3:12
  • चतुर्दशी तिथि समाप्त - 7 सितंबर 2025, सुबह 01:41
  • प्रातः मुहूर्त (शुभ) - सुबह 07:36 - सुबह 09:10
  • अपराह्न मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत) - दोपहर 12:19 - शाम 05:02
  • सायाह्न मुहूर्त (लाभ) - शाम 06:37 - रात 08:02
  • रात्रि मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर) - रात 09:28 - देर रात 01:45
  • उषाकाल मुहूर्त (लाभ) - 7 सितंबर को सुबह 04:36 - सुबह 06:02

Happy Ganesh Chaturthi 2025 Wishes: ‘गणपति आज पधारो’, गणेश चतुर्थी पर अपनों को ये खास मैसेज भेजकर दें शुभकामनाएं

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow