DU के इन टॉप कॉलेज में मिल गया एडमिशन तो करियर हो जाएगा सेट, देखें लिस्ट

दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) का नाम सुनते ही लाखों छात्रों की आंखों में चमक आ जाती है. देश ही नहीं, बल्कि विदेशों तक अपनी पहचान बनाने वाली यह यूनिवर्सिटी हर साल लाखों छात्रों के लिए सपनों की मंजिल होती है. यहां के टॉप कॉलेजों में एडमिशन मिलना मतलब सिर्फ पढ़ाई ही नहीं बल्कि करियर और भविष्य दोनों का सुरक्षित होना है. शानदार फैकल्टी, जबरदस्त कैंपस लाइफ और बेहतरीन प्लेसमेंट ने इन कॉलेजों को खास बनाया है. आइए जानते हैं DU के उन टॉप कॉलेजों के बारे में, जहां एडमिशन मिलना हर स्टूडेंट का सपना होता है. हिंदू कॉलेजदिल्ली यूनिवर्सिटी के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित कॉलेजों में से एक है हिंदू कॉलेज, जिसकी स्थापना 1899 में हुई थी. NIRF 2025 में यह पहले स्थान पर रहा. यहां आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स में बेहतरीन कोर्स उपलब्ध हैं. Deloitte और BCG जैसी बड़ी कंपनियां यहां से स्टूडेंट्स को हायर करती हैं और 7-9 लाख रुपये तक का पैकेज ऑफर करती हैं. मिरांडा हाउसमहिलाओं के लिए स्थापित मिरांडा हाउस DU का दूसरा बड़ा नाम है. 1948 में शुरू हुए इस कॉलेज ने हमेशा ही ह्यूमैनिटीज और साइंस के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है. यहां से निकलीं अलम्नाई में दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर जैसी नामचीन हस्तियां शामिल हैं. सेंट स्टीफंस कॉलेजसेंट स्टीफंस 1881 में स्थापित हुआ और यह हमेशा से छात्रों का पसंदीदा रहा है. यहां का एडमिशन प्रोसेस इंटरव्यू-बेस्ड होता है, जो इसे और खास बनाता है. शानदार डिबेटिंग और ड्रामेटिक्स सोसाइटी इसकी पहचान है. यह कॉलेज आज भी देश के सबसे प्रतिष्ठित कॉलेजों में गिना जाता है. किरोड़ी मल कॉलेज 1954 में स्थापित किरोड़ी मल कॉलेज (KMC) भी DU के बड़े नामों में शुमार है. यह कॉलेज खासतौर पर अपने ड्रामेटिक्स ग्रुप The Players के लिए जाना जाता है. यहां से बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और मशहूर गायक KK ने पढ़ाई की है. यह कॉलेज इस समय NIRF रैंकिंग में नौवें स्थान पर है. लेडी श्रीराम (LSR) कॉलेजमहिला छात्रों के लिए खास, LSR कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी का एक और टॉप संस्थान है. यह ह्यूमैनिटीज और जर्नलिज्म के लिए देशभर में पहचान रखता है. ओलंपिक शूटर मनु भाकर इसकी जानी-मानी अलम्नाई हैं. यह कॉलेज NIRF 2025 में दसवें स्थान पर है. यह भी पढ़ें: ​कितने साल की नौकरी के बाद मिलेगा DSP मोहम्मद सिराज को प्रमोशन, जान लीजिए सर्विस रूल

Aug 18, 2025 - 19:30
 0
DU के इन टॉप कॉलेज में मिल गया एडमिशन तो करियर हो जाएगा सेट, देखें लिस्ट

दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) का नाम सुनते ही लाखों छात्रों की आंखों में चमक आ जाती है. देश ही नहीं, बल्कि विदेशों तक अपनी पहचान बनाने वाली यह यूनिवर्सिटी हर साल लाखों छात्रों के लिए सपनों की मंजिल होती है.

यहां के टॉप कॉलेजों में एडमिशन मिलना मतलब सिर्फ पढ़ाई ही नहीं बल्कि करियर और भविष्य दोनों का सुरक्षित होना है. शानदार फैकल्टी, जबरदस्त कैंपस लाइफ और बेहतरीन प्लेसमेंट ने इन कॉलेजों को खास बनाया है. आइए जानते हैं DU के उन टॉप कॉलेजों के बारे में, जहां एडमिशन मिलना हर स्टूडेंट का सपना होता है.

हिंदू कॉलेज
दिल्ली यूनिवर्सिटी के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित कॉलेजों में से एक है हिंदू कॉलेज, जिसकी स्थापना 1899 में हुई थी. NIRF 2025 में यह पहले स्थान पर रहा. यहां आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स में बेहतरीन कोर्स उपलब्ध हैं. Deloitte और BCG जैसी बड़ी कंपनियां यहां से स्टूडेंट्स को हायर करती हैं और 7-9 लाख रुपये तक का पैकेज ऑफर करती हैं.

मिरांडा हाउस
महिलाओं के लिए स्थापित मिरांडा हाउस DU का दूसरा बड़ा नाम है. 1948 में शुरू हुए इस कॉलेज ने हमेशा ही ह्यूमैनिटीज और साइंस के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है. यहां से निकलीं अलम्नाई में दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर जैसी नामचीन हस्तियां शामिल हैं.

सेंट स्टीफंस कॉलेज
सेंट स्टीफंस 1881 में स्थापित हुआ और यह हमेशा से छात्रों का पसंदीदा रहा है. यहां का एडमिशन प्रोसेस इंटरव्यू-बेस्ड होता है, जो इसे और खास बनाता है. शानदार डिबेटिंग और ड्रामेटिक्स सोसाइटी इसकी पहचान है. यह कॉलेज आज भी देश के सबसे प्रतिष्ठित कॉलेजों में गिना जाता है.

किरोड़ी मल कॉलेज

1954 में स्थापित किरोड़ी मल कॉलेज (KMC) भी DU के बड़े नामों में शुमार है. यह कॉलेज खासतौर पर अपने ड्रामेटिक्स ग्रुप The Players के लिए जाना जाता है. यहां से बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और मशहूर गायक KK ने पढ़ाई की है. यह कॉलेज इस समय NIRF रैंकिंग में नौवें स्थान पर है.

लेडी श्रीराम (LSR) कॉलेज
महिला छात्रों के लिए खास, LSR कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी का एक और टॉप संस्थान है. यह ह्यूमैनिटीज और जर्नलिज्म के लिए देशभर में पहचान रखता है. ओलंपिक शूटर मनु भाकर इसकी जानी-मानी अलम्नाई हैं. यह कॉलेज NIRF 2025 में दसवें स्थान पर है.

यह भी पढ़ें: ​कितने साल की नौकरी के बाद मिलेगा DSP मोहम्मद सिराज को प्रमोशन, जान लीजिए सर्विस रूल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow