Dream11 या Rummy से कमाई की है? ITR भरना अब अनिवार्य – वरना लगेगा भारी जुर्माना!| Paisa Live
भले ही कई ऑनलाइन गेमिंग ऐप्स बैन हो गए हों, लेकिन अगर आपने Dream11, Rummy, PokerBaazi जैसे Real Money Gaming Apps से कोई भी कमाई की है, तो इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरना अब अनिवार्य है। इनकम टैक्स रूल 12BA के अनुसार, अगर आपके ऊपर साल भर में ₹25,000 से ज्यादा TDS या TCS कटा है, तो आपको ITR भरना जरूरी है। सेक्शन 115BBJ के तहत इस तरह की कमाई पर 30% का फ्लैट टैक्स लगता है। यहां कोई छूट नहीं मिलती और नुकसान दिखाकर टैक्स बचाना भी संभव नहीं है। ITR में गेमिंग इनकम के लिए अलग कॉलम है और नेगेटिव वैल्यू स्वीकार नहीं होती।अगर आपकी कुल इनकम ₹2.5 लाख से कम भी है, लेकिन गेमिंग से कमाई हुई है, तो भी ITR फाइल करना जरूरी है। नहीं करने पर आपको सेक्शन 276CC के तहत नोटिस या मुकदमे का सामना करना पड़ सकता है।

भले ही कई ऑनलाइन गेमिंग ऐप्स बैन हो गए हों, लेकिन अगर आपने Dream11, Rummy, PokerBaazi जैसे Real Money Gaming Apps से कोई भी कमाई की है, तो इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरना अब अनिवार्य है। इनकम टैक्स रूल 12BA के अनुसार, अगर आपके ऊपर साल भर में ₹25,000 से ज्यादा TDS या TCS कटा है, तो आपको ITR भरना जरूरी है। सेक्शन 115BBJ के तहत इस तरह की कमाई पर 30% का फ्लैट टैक्स लगता है। यहां कोई छूट नहीं मिलती और नुकसान दिखाकर टैक्स बचाना भी संभव नहीं है। ITR में गेमिंग इनकम के लिए अलग कॉलम है और नेगेटिव वैल्यू स्वीकार नहीं होती।अगर आपकी कुल इनकम ₹2.5 लाख से कम भी है, लेकिन गेमिंग से कमाई हुई है, तो भी ITR फाइल करना जरूरी है। नहीं करने पर आपको सेक्शन 276CC के तहत नोटिस या मुकदमे का सामना करना पड़ सकता है।
What's Your Reaction?






