DRDO में निकली 80 पदों पर भर्ती, नहीं देनी होगी आवेदन फीस; ये कैंडिडेट्स कर सकते हैं अप्लाई
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के डिफेंस मेटालर्जिकल रिसर्च लेबोरेटरी (DMRL) ने आईटीआई पास युवाओं के लिए शानदार मौका निकाला है. अगर आप तकनीकी क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो यह भर्ती आपके लिए सुनहरा अवसर हो सकती है. उम्मीदवार www.apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार आवेदन यहां दिए गए तरीके के जरिए कर सकते हैं. कैंडिडेट्स भर्ती के लिए तय समय सीमा के अंदर आवेदन कर लें. इस भर्ती के तहत कुल 80 पदों पर अप्रेंटिस नियुक्त किए जाएंगे. इनमें वेल्डर के 2, टर्नर के 5, मशीनिस्ट के 10, फिटर के 12, इलेक्ट्रॉनिक्स के 6, इलेक्ट्रीशियन के 12, कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के 30, कारपेंटर के 2 और फोटोग्राफर का 1 पद शामिल है. जरूरी शैक्षिक योग्यता शैक्षिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार के पास NCVT/SCVT से मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई डिग्री होना जरूरी है. केवल रेगुलर कैंडिडेट्स ही आवेदन कर सकते हैं. जिन्होंने पहले से अप्रेंटिसशिप एक्ट 1961 के तहत ट्रेनिंग पूरी कर ली है, वे इस भर्ती में आवेदन के योग्य नहीं होंगे. उम्र सीमा आयु सीमा अप्रेंटिसशिप नियमों के अनुसार तय होगी. चयन प्रक्रिया में किसी तरह की परीक्षा नहीं होगी, बल्कि उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को अप्रेंटिसशिप नियमों के अनुसार स्टाइपेंड भी दिया जाएगा. यह भी पढ़ें- संभल हिंसा से सुर्खियों में आए CO अनुज चौधरी को बड़ा तोहफा, बने ASP; अब मिलेगी इतनी सैलरी जरूरी डाक्यूमेंट्स आवेदन करते समय उम्मीदवारों को पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट, पूर्व संस्थान का कंडक्ट व कैरेक्टर सर्टिफिकेट, फिजिकल फिटनेस सर्टिफिकेट, एसएससी (10वीं) सर्टिफिकेट, आईटीआई सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), पीडब्ल्यूडी सर्टिफिकेट (यदि लागू हो), बैंक पासबुक की कॉपी, आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होगी. इस भर्ती प्रोसेस के लिए आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. यह भी पढ़ें- सैम मानेकशॉ, ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान और मेजर सोमनाथ शर्मा की कहानियां पढ़ेंगे स्टूडेंट्स, NCERT के सिलेबस में बड़ा बदलाव कैसे करें आवेदन सबसे पहले उम्मीदवार apprenticeshipindia.gov.in पर जाएं. इसके बाद "Defence Metallurgical Research Laboratory" के Establishment सेक्शन पर क्लिक करें. अप्लाई लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें और फिर लॉग इन करके आवेदन फॉर्म भरें. आवश्यक फीस का भुगतान करने के बाद फॉर्म सब्मिट करें. अंत में फॉर्म डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल लें. ये हैं जरूरी डेट्स आवेदन प्रोसेस की शुरुआत होने की डेट: 09 अगस्त 2025 आवेदन करने की लास्ट डेट: 30 अगस्त 2025 यह भी पढ़ें- नीट काउंसिलिंग के लिए MCC ने फिर बढ़ाई डेट, अब इन दिन जारी होगा राउंड-1 की सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के डिफेंस मेटालर्जिकल रिसर्च लेबोरेटरी (DMRL) ने आईटीआई पास युवाओं के लिए शानदार मौका निकाला है. अगर आप तकनीकी क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो यह भर्ती आपके लिए सुनहरा अवसर हो सकती है. उम्मीदवार www.apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार आवेदन यहां दिए गए तरीके के जरिए कर सकते हैं. कैंडिडेट्स भर्ती के लिए तय समय सीमा के अंदर आवेदन कर लें.
इस भर्ती के तहत कुल 80 पदों पर अप्रेंटिस नियुक्त किए जाएंगे. इनमें वेल्डर के 2, टर्नर के 5, मशीनिस्ट के 10, फिटर के 12, इलेक्ट्रॉनिक्स के 6, इलेक्ट्रीशियन के 12, कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के 30, कारपेंटर के 2 और फोटोग्राफर का 1 पद शामिल है.
जरूरी शैक्षिक योग्यता
शैक्षिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार के पास NCVT/SCVT से मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई डिग्री होना जरूरी है. केवल रेगुलर कैंडिडेट्स ही आवेदन कर सकते हैं. जिन्होंने पहले से अप्रेंटिसशिप एक्ट 1961 के तहत ट्रेनिंग पूरी कर ली है, वे इस भर्ती में आवेदन के योग्य नहीं होंगे.
उम्र सीमा
आयु सीमा अप्रेंटिसशिप नियमों के अनुसार तय होगी. चयन प्रक्रिया में किसी तरह की परीक्षा नहीं होगी, बल्कि उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को अप्रेंटिसशिप नियमों के अनुसार स्टाइपेंड भी दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- संभल हिंसा से सुर्खियों में आए CO अनुज चौधरी को बड़ा तोहफा, बने ASP; अब मिलेगी इतनी सैलरी
जरूरी डाक्यूमेंट्स
आवेदन करते समय उम्मीदवारों को पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट, पूर्व संस्थान का कंडक्ट व कैरेक्टर सर्टिफिकेट, फिजिकल फिटनेस सर्टिफिकेट, एसएससी (10वीं) सर्टिफिकेट, आईटीआई सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), पीडब्ल्यूडी सर्टिफिकेट (यदि लागू हो), बैंक पासबुक की कॉपी, आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होगी. इस भर्ती प्रोसेस के लिए आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
कैसे करें आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवार apprenticeshipindia.gov.in पर जाएं. इसके बाद "Defence Metallurgical Research Laboratory" के Establishment सेक्शन पर क्लिक करें. अप्लाई लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें और फिर लॉग इन करके आवेदन फॉर्म भरें. आवश्यक फीस का भुगतान करने के बाद फॉर्म सब्मिट करें. अंत में फॉर्म डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल लें.
ये हैं जरूरी डेट्स
- आवेदन प्रोसेस की शुरुआत होने की डेट: 09 अगस्त 2025
- आवेदन करने की लास्ट डेट: 30 अगस्त 2025
यह भी पढ़ें- नीट काउंसिलिंग के लिए MCC ने फिर बढ़ाई डेट, अब इन दिन जारी होगा राउंड-1 की सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट
What's Your Reaction?






