DRDO का मास्टरस्ट्रोक! बना दी ऐसी मिसाइल जो पलभर में कर देगी दुश्मन को ढेर! चीन-पाक-बांग्लादेश में मचा गया हड़कंप

DRDO BMD System: भारत की रक्षा ताकत को नई ऊंचाई पर ले जाने वाला एक बड़ा कदम सामने आया है. DRDO (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन) ने एक ऐसा एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम तैयार किया है जो दुश्मन की न्यूक्लियर मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर सकता है. यह स्वदेशी बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस (BMD) सिस्टम भारत की अपनी तकनीक से विकसित किया गया है और यह दुश्मन की मिसाइल को धरती पर गिरने से पहले ही नष्ट कर देने में सक्षम है चाहे वो वायुमंडल के अंदर हो या बाहर. इसका मतलब है कि अगर न्यूक्लियर मिसाइल को उड़ान के शुरू में ही रोक दिया जाए तो रेडिएशन या विस्फोट का खतरा ही खत्म हो जाता है. ऑपरेशन सिंदूर में दिखी थी भारत की ताकत 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान भारतीय सेना ने दुनिया को दिखा दिया कि आत्मनिर्भर भारत अब सैन्य तकनीक में भी आगे है. इस ऑपरेशन में भारत ने अपनी खुद की मिसाइल सिस्टम, रडार और एंटी-ड्रोन हथियारों का इस्तेमाल कर दुश्मन के हमलों को विफल किया. इस ऑपरेशन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट शब्दों में कहा था कि अब भारत पाकिस्तान के परमाणु धमकियों को कोई अहमियत नहीं देगा. क्या है BMD सिस्टम? BMD यानी बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम एक बहु-स्तरीय सुरक्षा सिस्टम है जिसमें दो मुख्य चरण होते हैं. प्रथ्वी एयर डिफेंस (PAD): यह सिस्टम दुश्मन की मिसाइल को 50 से 80 किलोमीटर की ऊंचाई पर नष्ट कर सकता है. एडवांस्ड एयर डिफेंस (AAD): यह 30 किलोमीटर की ऊंचाई पर भी दुश्मन की मिसाइल को रोक सकता है. क्या हैं इसके फायदे? सुरक्षा में इजाफा: यह सिस्टम भारत की सुरक्षा क्षमता को कई गुना बढ़ा देता है. दुश्मन पर मनोवैज्ञानिक दबाव: कोई भी देश अब भारत पर हमला करने से पहले कई बार सोचेगा. राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूती: भारत की सीमाओं और जनता की रक्षा में यह सिस्टम बेहद अहम भूमिका निभाएगा. कैसे काम करता है BMD सिस्टम? रडार और सेंसर की मदद से दुश्मन की मिसाइल का पता लगाया जाता है. टारगेट की जानकारी मिशन कंट्रोल सेंटर को भेजी जाती है. दुश्मन की मिसाइल को रोकने के लिए इंटरसेप्टर दागा जाता है. इंटरसेप्टर दुश्मन की मिसाइल को हवा में ही नष्ट कर देता है. AD-1 इंटरसेप्टर की ताकत स्वदेशी रूप से विकसित AD-1 इंटरसेप्टर मिसाइल दुश्मन की 3,000 से 5,000 किलोमीटर रेंज वाली मिसाइलों को उनकी अंतिम स्टेज में भी तबाह कर सकती है. यानी अगर कोई बैलिस्टिक मिसाइल भारत की ओर आ रही हो तो AD-1 उसे वायुमंडल के भीतर ही खत्म कर सकती है बिना जमीन छूने दिए. यह भी पढ़ें: क्या होती है Vibe Coding जिसकी हर तरफ हो रही है चर्चा? जानें पूरी जानकारी

Jun 8, 2025 - 16:30
 0
DRDO का मास्टरस्ट्रोक! बना दी ऐसी मिसाइल जो पलभर में कर देगी दुश्मन को ढेर! चीन-पाक-बांग्लादेश में मचा गया हड़कंप

DRDO BMD System: भारत की रक्षा ताकत को नई ऊंचाई पर ले जाने वाला एक बड़ा कदम सामने आया है. DRDO (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन) ने एक ऐसा एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम तैयार किया है जो दुश्मन की न्यूक्लियर मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर सकता है. यह स्वदेशी बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस (BMD) सिस्टम भारत की अपनी तकनीक से विकसित किया गया है और यह दुश्मन की मिसाइल को धरती पर गिरने से पहले ही नष्ट कर देने में सक्षम है चाहे वो वायुमंडल के अंदर हो या बाहर. इसका मतलब है कि अगर न्यूक्लियर मिसाइल को उड़ान के शुरू में ही रोक दिया जाए तो रेडिएशन या विस्फोट का खतरा ही खत्म हो जाता है.

ऑपरेशन सिंदूर में दिखी थी भारत की ताकत

'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान भारतीय सेना ने दुनिया को दिखा दिया कि आत्मनिर्भर भारत अब सैन्य तकनीक में भी आगे है. इस ऑपरेशन में भारत ने अपनी खुद की मिसाइल सिस्टम, रडार और एंटी-ड्रोन हथियारों का इस्तेमाल कर दुश्मन के हमलों को विफल किया. इस ऑपरेशन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट शब्दों में कहा था कि अब भारत पाकिस्तान के परमाणु धमकियों को कोई अहमियत नहीं देगा.

क्या है BMD सिस्टम?

BMD यानी बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम एक बहु-स्तरीय सुरक्षा सिस्टम है जिसमें दो मुख्य चरण होते हैं.

प्रथ्वी एयर डिफेंस (PAD): यह सिस्टम दुश्मन की मिसाइल को 50 से 80 किलोमीटर की ऊंचाई पर नष्ट कर सकता है.

एडवांस्ड एयर डिफेंस (AAD): यह 30 किलोमीटर की ऊंचाई पर भी दुश्मन की मिसाइल को रोक सकता है.

क्या हैं इसके फायदे?

सुरक्षा में इजाफा: यह सिस्टम भारत की सुरक्षा क्षमता को कई गुना बढ़ा देता है.

दुश्मन पर मनोवैज्ञानिक दबाव: कोई भी देश अब भारत पर हमला करने से पहले कई बार सोचेगा.

राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूती: भारत की सीमाओं और जनता की रक्षा में यह सिस्टम बेहद अहम भूमिका निभाएगा.

कैसे काम करता है BMD सिस्टम?

  • रडार और सेंसर की मदद से दुश्मन की मिसाइल का पता लगाया जाता है.
  • टारगेट की जानकारी मिशन कंट्रोल सेंटर को भेजी जाती है.
  • दुश्मन की मिसाइल को रोकने के लिए इंटरसेप्टर दागा जाता है.
  • इंटरसेप्टर दुश्मन की मिसाइल को हवा में ही नष्ट कर देता है.

AD-1 इंटरसेप्टर की ताकत

स्वदेशी रूप से विकसित AD-1 इंटरसेप्टर मिसाइल दुश्मन की 3,000 से 5,000 किलोमीटर रेंज वाली मिसाइलों को उनकी अंतिम स्टेज में भी तबाह कर सकती है. यानी अगर कोई बैलिस्टिक मिसाइल भारत की ओर आ रही हो तो AD-1 उसे वायुमंडल के भीतर ही खत्म कर सकती है बिना जमीन छूने दिए.

यह भी पढ़ें:

क्या होती है Vibe Coding जिसकी हर तरफ हो रही है चर्चा? जानें पूरी जानकारी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow