CSK की टीम के काम नहीं आया डु प्लेसिस का शतक, 151 रन जड़ने वाले फिन एलन का बल्ला फिर गरजा

MLC 2025: यहां भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज शुरू हो चुकी है, वहां मेजर लीग क्रिकेट 2025 में एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं. बीते शुक्रवार टेक्सास सुपर किंग्स और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स का मैच खेला गया, जिसमें CSK की टीम टेक्सास सुपर किंग्स को 7 विकेट से हार मिली. इस मैच में सुपर किंग्स के लिए फाफ डु प्लेसिस ने दमदार शतक ठोका था, लेकिन इसी टूर्नामेंट में 151 रन जड़ने वाले फिन एलन के तूफान के आगे उनका शतक फीका पड़ गया. फाफ डु प्लेसिस की शतकीय पारी बेकार    टेक्सास सुपर किंग्स ने पहले खेलते हुए स्कोरबोर्ड पर 198 रन लगाए थे. कप्तान डु प्लेसिस ने 51 गेंदों में 100 रन बनाए, जिनमें 6 चौके और 7 छक्के शामिल रहे. उनके अलावा साईतेजा मुकम्मला ने भी 38 रनों का योगदान दिया. जवाब में सैन फ्रांसिस्को को मैथ्यू शॉर्ट और फिन एलन ने गजब की तूफानी शुरुआत दिलाई. कप्तान शॉर्ट ने 29 गेंद में 61 रन ठोक डाले, वहीं फिन एलन ने भी 78 रनों की तूफानी पारी खेली. फिन एलन वही बल्लेबाज हैं, जिन्होंने MLC 2025 के पहले ही मैच में 151 रनों की पारी खेली थी. इस बार टेक्सास सुपर किंग्स के खिलाफ उन्होंने 35 गेंद में 78 रन बनाए, जिनमें 4 चौके और 8 छक्के शामिल रहे. एलन और शॉर्ट ने महज 8.3 ओवर में यूनिकॉर्न्स का स्कोर 117 पर पहुंचा दिया था. शॉर्ट के आउट होने के बाद IPL में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले जेक फ्रेजर मैकगर्क ने भी 25 गेंद में 37 रन बनाए. ये MLC 2025 में टेक्सास सुपर किंग्स की पहली हार रही, जो 4 मैचों में 3 जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर बनी हुई है. वहीं सैन फ्रांसिस्को चार मैचों में चार जीत के बाद पॉइंट्स टेबल के टॉप पर विराजमान है. गजब की बात यह रही कि यूनिकॉर्न्स ने 199 रनों का टारगेट सिर्फ 16.1 ओवरों में ही हासिल कर लिया. यह भी पढ़ें: IND VS ENG: ‘प्रिंस’ शुभमन गिल ने तोड़ा कप्तान के तौर पर ‘किंग कोहली’ का बड़ा रिकॉर्ड, जड़ा ऐतिहासिक शतक

Jun 21, 2025 - 21:30
 0
CSK की टीम के काम नहीं आया डु प्लेसिस का शतक, 151 रन जड़ने वाले फिन एलन का बल्ला फिर गरजा

MLC 2025: यहां भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज शुरू हो चुकी है, वहां मेजर लीग क्रिकेट 2025 में एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं. बीते शुक्रवार टेक्सास सुपर किंग्स और सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स का मैच खेला गया, जिसमें CSK की टीम टेक्सास सुपर किंग्स को 7 विकेट से हार मिली. इस मैच में सुपर किंग्स के लिए फाफ डु प्लेसिस ने दमदार शतक ठोका था, लेकिन इसी टूर्नामेंट में 151 रन जड़ने वाले फिन एलन के तूफान के आगे उनका शतक फीका पड़ गया.

फाफ डु प्लेसिस की शतकीय पारी बेकार   

टेक्सास सुपर किंग्स ने पहले खेलते हुए स्कोरबोर्ड पर 198 रन लगाए थे. कप्तान डु प्लेसिस ने 51 गेंदों में 100 रन बनाए, जिनमें 6 चौके और 7 छक्के शामिल रहे. उनके अलावा साईतेजा मुकम्मला ने भी 38 रनों का योगदान दिया. जवाब में सैन फ्रांसिस्को को मैथ्यू शॉर्ट और फिन एलन ने गजब की तूफानी शुरुआत दिलाई. कप्तान शॉर्ट ने 29 गेंद में 61 रन ठोक डाले, वहीं फिन एलन ने भी 78 रनों की तूफानी पारी खेली.

फिन एलन वही बल्लेबाज हैं, जिन्होंने MLC 2025 के पहले ही मैच में 151 रनों की पारी खेली थी. इस बार टेक्सास सुपर किंग्स के खिलाफ उन्होंने 35 गेंद में 78 रन बनाए, जिनमें 4 चौके और 8 छक्के शामिल रहे. एलन और शॉर्ट ने महज 8.3 ओवर में यूनिकॉर्न्स का स्कोर 117 पर पहुंचा दिया था. शॉर्ट के आउट होने के बाद IPL में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले जेक फ्रेजर मैकगर्क ने भी 25 गेंद में 37 रन बनाए.

ये MLC 2025 में टेक्सास सुपर किंग्स की पहली हार रही, जो 4 मैचों में 3 जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर बनी हुई है. वहीं सैन फ्रांसिस्को चार मैचों में चार जीत के बाद पॉइंट्स टेबल के टॉप पर विराजमान है. गजब की बात यह रही कि यूनिकॉर्न्स ने 199 रनों का टारगेट सिर्फ 16.1 ओवरों में ही हासिल कर लिया.

यह भी पढ़ें:

IND VS ENG: ‘प्रिंस’ शुभमन गिल ने तोड़ा कप्तान के तौर पर ‘किंग कोहली’ का बड़ा रिकॉर्ड, जड़ा ऐतिहासिक शतक

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow