‘CRPF शिविरों पर ग्रेनेड फेंकने वाले संदिग्ध गिरफ्तार, तीन शहरों में हमले नाकाम’, बोले CM हिमंत बिस्वा सरमा
Assam CM Himanta Biswa Sarma: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शुक्रवार (27 जून) को कहा कि पिछले सप्ताह बोकाखाट में हुए धमाके सहित राज्य के चार प्रमुख स्थानों पर विस्फोट करने के लिए जिम्मेदार सभी संदिग्धों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उनके पास रखे ग्रेनेड भी बरामद कर लिए हैं. सीएम ने कहा कि इसका मुख्य साजिशकर्ता अब भी फरार है, हालांकि पुलिस ने उसका पता लगा लिया है और उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. CRPF शिविर पर ग्रेनेड हमले को लेकर बोले मुख्यमंत्री बोकाखाट स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के शिविर पर मंगलवार (24 जून) को मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने ग्रेनेड से हमला किया था और इस हमले में शिविर में मौजूद पुलिस के तीन कर्मी घायल हो गए थे. प्रेस मीटिंग को संबोधित करते हुए सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, ‘‘बोकाखाट, गुवाहाटी, तेजपुर और लखीमपुर में विस्फोट करने की साजिश थी. पुलिस ने उन सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जो इन विस्फोटों को अंजाम देने वाले थे.’’ उन्होंने कहा कि विस्फोटों के लिए इस्तेमाल किए गए तीन ग्रेनेड और एक पिस्तौल को आरोपियों के घरों से बरामद कर लिया गया है. आतंकी नहीं, आपराधिक मानसिकता के लोग हमले में संलिप्त सरमा ने कहा, “इस साजिश और हमले में आतंकवादियों का नहीं, बल्कि आपराधिक मानसिकता वाले लोगों का हाथ है.” उन्होंने कहा, “इन लोगों को हमले के लिए किसने उकसाया था यह जानने के लिए जांच जारी है. वे इस समय विरोधाभासी बयान दे रहे हैं. गिरफ्तार किए गए लोग स्पष्ट रूप से किसी उग्रवादी संगठन के सदस्य नहीं हैं, हालांकि उनमें से एक उल्फा के साथ था, लेकिन वह लंबे समय तक जेल में रहा था.” हमले का मुख्य आरोपी अभी फरार, लेकिन हमें उसका ठिकाना पता है- मुख्यमंत्री राज्य का गृह विभाग भी संभाल रहे सरमा ने कहा, “ये आपराधिक मानसिकता वाले लोग हैं, एक को मवेशी चोरी से संबंधित मामले में जेल भेजा जा चुका है, दूसरे को मादक पदार्थ के मामले में जेल हुई थी. अभियान जारी है और एक व्यक्ति, जो इसमें मुख्य था उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. वह असम में नहीं है, लेकिन हम उसके ठिकाने के बारे में जानते हैं.” AFSPA की वापसी पर बोले मुख्यमंत्री यह पूछे जाने पर कि क्या इस तरह के विस्फोट से अफस्पा (AFSPA) को वापस लाया जा सकता है, इस पर मुख्यमंत्री ने कहा, “अफस्पा छिटपुट घटनाओं से संबंधित नहीं है. इसका इस्तेमाल लंबे समय तक चले उग्रवाद के मामले में किया जाता है. यह हमारे राज्य से बाहर भी हैं और हम इसे वापस लाने के लिए कुछ नहीं करेंगे.” उल्लेखनीय है कि सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम (Armed Forces Special Powers Act/AFSPA) फिलहाल असम के तीन जिलों तिनसुकिया, चराईदेव और शिवसागर में लागू है. यह भी पढ़ेंः LAC विवाद का हो स्थायी समाधान, राजनाथ सिंह ने चीनी रक्षा मंत्री से किया आह्वान

Assam CM Himanta Biswa Sarma: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शुक्रवार (27 जून) को कहा कि पिछले सप्ताह बोकाखाट में हुए धमाके सहित राज्य के चार प्रमुख स्थानों पर विस्फोट करने के लिए जिम्मेदार सभी संदिग्धों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उनके पास रखे ग्रेनेड भी बरामद कर लिए हैं.
सीएम ने कहा कि इसका मुख्य साजिशकर्ता अब भी फरार है, हालांकि पुलिस ने उसका पता लगा लिया है और उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.
CRPF शिविर पर ग्रेनेड हमले को लेकर बोले मुख्यमंत्री
बोकाखाट स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के शिविर पर मंगलवार (24 जून) को मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने ग्रेनेड से हमला किया था और इस हमले में शिविर में मौजूद पुलिस के तीन कर्मी घायल हो गए थे.
प्रेस मीटिंग को संबोधित करते हुए सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, ‘‘बोकाखाट, गुवाहाटी, तेजपुर और लखीमपुर में विस्फोट करने की साजिश थी. पुलिस ने उन सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जो इन विस्फोटों को अंजाम देने वाले थे.’’
उन्होंने कहा कि विस्फोटों के लिए इस्तेमाल किए गए तीन ग्रेनेड और एक पिस्तौल को आरोपियों के घरों से बरामद कर लिया गया है.
आतंकी नहीं, आपराधिक मानसिकता के लोग हमले में संलिप्त
सरमा ने कहा, “इस साजिश और हमले में आतंकवादियों का नहीं, बल्कि आपराधिक मानसिकता वाले लोगों का हाथ है.” उन्होंने कहा, “इन लोगों को हमले के लिए किसने उकसाया था यह जानने के लिए जांच जारी है. वे इस समय विरोधाभासी बयान दे रहे हैं. गिरफ्तार किए गए लोग स्पष्ट रूप से किसी उग्रवादी संगठन के सदस्य नहीं हैं, हालांकि उनमें से एक उल्फा के साथ था, लेकिन वह लंबे समय तक जेल में रहा था.”
हमले का मुख्य आरोपी अभी फरार, लेकिन हमें उसका ठिकाना पता है- मुख्यमंत्री
राज्य का गृह विभाग भी संभाल रहे सरमा ने कहा, “ये आपराधिक मानसिकता वाले लोग हैं, एक को मवेशी चोरी से संबंधित मामले में जेल भेजा जा चुका है, दूसरे को मादक पदार्थ के मामले में जेल हुई थी. अभियान जारी है और एक व्यक्ति, जो इसमें मुख्य था उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. वह असम में नहीं है, लेकिन हम उसके ठिकाने के बारे में जानते हैं.”
AFSPA की वापसी पर बोले मुख्यमंत्री
यह पूछे जाने पर कि क्या इस तरह के विस्फोट से अफस्पा (AFSPA) को वापस लाया जा सकता है, इस पर मुख्यमंत्री ने कहा, “अफस्पा छिटपुट घटनाओं से संबंधित नहीं है. इसका इस्तेमाल लंबे समय तक चले उग्रवाद के मामले में किया जाता है. यह हमारे राज्य से बाहर भी हैं और हम इसे वापस लाने के लिए कुछ नहीं करेंगे.”
उल्लेखनीय है कि सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम (Armed Forces Special Powers Act/AFSPA) फिलहाल असम के तीन जिलों तिनसुकिया, चराईदेव और शिवसागर में लागू है.
यह भी पढ़ेंः LAC विवाद का हो स्थायी समाधान, राजनाथ सिंह ने चीनी रक्षा मंत्री से किया आह्वान
What's Your Reaction?






