CLT10 Final: आज होगी चैंपियंस लीग टी10 की खिताबी भिड़ंत, उससे पहले सेमीफाइनल; जानिए कितने बजे और कहां देखें लाइव मैच
नोएडा के इंडोर स्टेडियम में खेले जा रहे चैंपियंस लीग टी10 (CLT10 2025) का आज आखिरी दिन है. आज फैसला होगा कि पहले संस्करण का विजेता कौन होगा. इससे पहले आज ही दोनों सेमीफाइनल मैच भी खेले जाएंगे, जिसके बाद तय होगा कि खिताबी भिड़ंत किन 2 टीमों के बीच होगी. चलिए आपको इन सभी मैचों के बारे में पूरी जानकारी देते हैं और बताते हैं कि इसे लाइव आप कितने बजे और कहां देख सकते हो. ग्रुप 1 में से आरजे महवेश की टीम सुप्रीम स्ट्राइकर्स ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया था, वह अपने ग्रुप की टॉप टीम रही. उन्होंने ग्रुप स्टेज के सभी 3 मैचों को जीतकर शानदार प्रदर्शन किया. सुप्रीम स्ट्राइकर्स के 6 पॉइंट्स हैं और उनका नेट रन रेट +1.800 है. सुपर सॉनिक बनाम ब्रेव ब्लेजर्स की विजेता इस ग्रुप की दूसरी सेमीफाइनलिस्ट होगी. ग्रुप 2 में से माइटी मावेरिक्स ने सेमीफाइनल में अपनी जगह कन्फर्म कर ली थी. टीम ने 3 में से 3 मैच जीते, उनके 6 पॉइंट्स हैं. इस ग्रुप की दूसरी सेमीफाइनलिस्ट टीम का फैसला 12 बजे से शुरू होने वाले मैच के बाद होगा. इलीट ईगल्स को हर हाल में विक्ट्री वैनगार्ड को हराना है, नहीं तो स्टेलर स्टेलियन्स क्वालीफाई कर जाएगी. CLT10 2025 सेमीफाइनल मैचों का शेड्यूल पहला सेमीफाइनल आज, 24 अगस्त को दोपहर 2 बजे से शुरू होगा. दूसरा सेमीफाइनल आज, 24 अगस्त को शाम 4 बजे से शुरू होगा. CLT10 Final मैच का शेड्यूल चैंपियंस लीग टी10 का फाइनल मैच भी आज ही खेला जाएगा. दोनों सेमीफाइनलिस्ट की विजेता टीमों के बीच शाम 6 बजे से खिताबी भिड़ंत शुरू होगी. देखना होगा पहला खिताब कौन सी टीम उठाएगी. टेनिस बॉल से खेली जा रही इस लीग के सेमीफाइनल और फाइनल मैच नोएडा के इंडोर स्टेडियम में आयोजित हैं. आयोजकों ने उम्मीद जताई है कि खिताबी भिड़ंत रोमांचक होगी, और स्टेडियम में बड़ी संख्या में फैंस पहुंचेंगे. View this post on Instagram A post shared by Champions League T10 (@clt._10) CLT10 की लाइव स्ट्रीमिंग कहां? चैंपियंस लीग टी10 सेमीफाइनल और फाइनल मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव और CLT10 OFFICIAL के यूट्यूब चैनल पर होगी.

नोएडा के इंडोर स्टेडियम में खेले जा रहे चैंपियंस लीग टी10 (CLT10 2025) का आज आखिरी दिन है. आज फैसला होगा कि पहले संस्करण का विजेता कौन होगा. इससे पहले आज ही दोनों सेमीफाइनल मैच भी खेले जाएंगे, जिसके बाद तय होगा कि खिताबी भिड़ंत किन 2 टीमों के बीच होगी. चलिए आपको इन सभी मैचों के बारे में पूरी जानकारी देते हैं और बताते हैं कि इसे लाइव आप कितने बजे और कहां देख सकते हो.
ग्रुप 1 में से आरजे महवेश की टीम सुप्रीम स्ट्राइकर्स ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया था, वह अपने ग्रुप की टॉप टीम रही. उन्होंने ग्रुप स्टेज के सभी 3 मैचों को जीतकर शानदार प्रदर्शन किया. सुप्रीम स्ट्राइकर्स के 6 पॉइंट्स हैं और उनका नेट रन रेट +1.800 है. सुपर सॉनिक बनाम ब्रेव ब्लेजर्स की विजेता इस ग्रुप की दूसरी सेमीफाइनलिस्ट होगी.
ग्रुप 2 में से माइटी मावेरिक्स ने सेमीफाइनल में अपनी जगह कन्फर्म कर ली थी. टीम ने 3 में से 3 मैच जीते, उनके 6 पॉइंट्स हैं. इस ग्रुप की दूसरी सेमीफाइनलिस्ट टीम का फैसला 12 बजे से शुरू होने वाले मैच के बाद होगा. इलीट ईगल्स को हर हाल में विक्ट्री वैनगार्ड को हराना है, नहीं तो स्टेलर स्टेलियन्स क्वालीफाई कर जाएगी.
CLT10 2025 सेमीफाइनल मैचों का शेड्यूल
- पहला सेमीफाइनल आज, 24 अगस्त को दोपहर 2 बजे से शुरू होगा.
- दूसरा सेमीफाइनल आज, 24 अगस्त को शाम 4 बजे से शुरू होगा.
CLT10 Final मैच का शेड्यूल
चैंपियंस लीग टी10 का फाइनल मैच भी आज ही खेला जाएगा. दोनों सेमीफाइनलिस्ट की विजेता टीमों के बीच शाम 6 बजे से खिताबी भिड़ंत शुरू होगी. देखना होगा पहला खिताब कौन सी टीम उठाएगी.
टेनिस बॉल से खेली जा रही इस लीग के सेमीफाइनल और फाइनल मैच नोएडा के इंडोर स्टेडियम में आयोजित हैं. आयोजकों ने उम्मीद जताई है कि खिताबी भिड़ंत रोमांचक होगी, और स्टेडियम में बड़ी संख्या में फैंस पहुंचेंगे.
View this post on Instagram
CLT10 की लाइव स्ट्रीमिंग कहां?
चैंपियंस लीग टी10 सेमीफाइनल और फाइनल मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव और CLT10 OFFICIAL के यूट्यूब चैनल पर होगी.
What's Your Reaction?






