Cancer Vaccine: रूस की FMBA ने बनाई '100% सफल' वैक्सीन, अब इस्तेमाल को तैयार!

रूस की फेडरल मेडिकल एंड बायोलॉजिकल एजेंसी (FMBA) ने कैंसर के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ी सफलता हासिल की है। FMBA के वैज्ञानिकों ने कैंसर की एक वैक्सीन तैयार की है। वैज्ञानिकों का दावा है कि उनकी वैक्सीन सभी ट्रायल्स में शत प्रतिशत सफल रही है और एम आरएनए तकनीक पर आधारित ये वैक्सीन अब इस्तेमाल के लिए पूरी तरीके से तैयार भी है। FMBA के अनुसार, इस वैक्सीन का प्रारंभिक लक्ष्य कोलोरेक्टल यानी कोलोन कैंसर होगा। वैज्ञानिकों ने यह भी बताया है कि यह वैक्सीन कैंसर के ट्यूमर के आकार को घटाती है और उनके विकास को धीमा कर देती है। वैक्सीन का इस्तेमाल शुरू करने के लिए रूस की सरकार से आधिकारिक मंजूरी का इंतजार है। इस सफलता के बाद FMBA ब्रेन कैंसर और आंख के कैंसर का टीका बनाने में जुटी है। यह वैक्सीन कैंसर के इलाज में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है।

Sep 8, 2025 - 21:30
 0
Cancer Vaccine: रूस की FMBA ने बनाई '100% सफल' वैक्सीन, अब इस्तेमाल को तैयार!
रूस की फेडरल मेडिकल एंड बायोलॉजिकल एजेंसी (FMBA) ने कैंसर के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ी सफलता हासिल की है। FMBA के वैज्ञानिकों ने कैंसर की एक वैक्सीन तैयार की है। वैज्ञानिकों का दावा है कि उनकी वैक्सीन सभी ट्रायल्स में शत प्रतिशत सफल रही है और एम आरएनए तकनीक पर आधारित ये वैक्सीन अब इस्तेमाल के लिए पूरी तरीके से तैयार भी है। FMBA के अनुसार, इस वैक्सीन का प्रारंभिक लक्ष्य कोलोरेक्टल यानी कोलोन कैंसर होगा। वैज्ञानिकों ने यह भी बताया है कि यह वैक्सीन कैंसर के ट्यूमर के आकार को घटाती है और उनके विकास को धीमा कर देती है। वैक्सीन का इस्तेमाल शुरू करने के लिए रूस की सरकार से आधिकारिक मंजूरी का इंतजार है। इस सफलता के बाद FMBA ब्रेन कैंसर और आंख के कैंसर का टीका बनाने में जुटी है। यह वैक्सीन कैंसर के इलाज में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow