Budh Ast 2025: सावन अमावस्या पर आज बुध होंगे अस्त, जानें मेष, मिथुन, कर्क, सिंह राशि का अब क्या होगा?

आज सावन माह की हरियाली अमावस्या है, जोकि शिवजी और पितृ पूजन का खास दिन माना जाता है. इसी के साथ आज ग्रहों के राजकुमार बुध भी अस्त होने वाले हैं. ज्योतिष में बुध को शिक्षा, संचार, तर्क, बुद्धि, वाणी, कौशल आदि का कारक माना गया है. ऐसे में बुध के अस्त होने इन क्षेत्रों में कुछ राशियों के लिए बाधा उत्पन्न कर सकता है. सभी ग्रह समय-समय पर गोचर या राशि परिवर्तन करते हैं. लेकिन ग्रहों का अस्त या उदय होना भी महत्वपूर्ण माना जाता है. क्योंकि किसी भी ग्रह के अस्त और उदय होने का असर देश-दुनिया और राशियों पड़ता है. आज 24 जुलाई को शाम 7 बजकर 42 मिनट पर बुध चंद्रमा की राशि कर्क में अस्त होने वाले हैं. ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास से जानते हैं बुध के अस्त होने से कौन सी राशियां होंगी प्रभावित. बुध अस्त मेष राशिफल (Budh Ast Mesh Rashifal)- सावन अमावस्या के दिन अस्त होकर बुध मेष राशि वालों के कार्य में बाधा डालेंगे. बुध आपकी राशि के तीसरे और 12वें भाव के स्वामी हैं और आपकी राशि में चौथे भाव में अस्त होंगे, जिससे कार्य में बाधा उत्पन्न होगी. हो सकता है इस समय कई सुनहरे मौके आपके हाथ से निकल जाएं. नौकरीपेशा वाले मानसिक अशांति का अनुभव करेंगे. बुध अस्त मिथुन राशिफल (Budh Ast Mithun Rashifal)- बुध आपकी राशि से दूसरे भाव में अस्त होकर परेशानियां खड़ी करेंगे. इस समय आपके कामकाज में रुकावटे आएंगी. खासकर रोजगार क्षेत्र में परिवर्तन होने की आशंका है. आप अपने काम से असंतुष्ट रहेंगे. इस समय कोई बड़ी डील सोच-समझकर करें. बुध अस्त कर्क राशिफल (Budh Ast Kark Rashifal)- बुध आपके लग्न यानी पहले भाव में अस्त हो रहे हैं, जिससे कि यह आपके लिए थोड़ा चुनौतिपूर्ण साबित होगा. आमदनी में कमी आएगी और नौकरी में स्थान परिवर्तन की स्थिति बन सकती है. बुध अस्त सिंह राशिफल (Budh Ast Rashifal)- बुध आपकी राशि से 12वें भाव में अस्त होकर अचानक नुकसान की स्थिति बनाएंगे. यह समय निजी जीवन के लिए भी मुश्किलभरा रहेगा. करियर-कारोबार में नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. वित्तीय लेन-देन में सावधानी रखें. ये भी पढ़ें: Hariyali Amavasya 2025: हरियाली अमावस्या पर कौन से पेड़-पौधे लगाना होता है शुभ Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Jul 24, 2025 - 11:30
 0
Budh Ast 2025: सावन अमावस्या पर आज बुध होंगे अस्त, जानें मेष, मिथुन, कर्क, सिंह राशि का अब क्या होगा?

आज सावन माह की हरियाली अमावस्या है, जोकि शिवजी और पितृ पूजन का खास दिन माना जाता है. इसी के साथ आज ग्रहों के राजकुमार बुध भी अस्त होने वाले हैं. ज्योतिष में बुध को शिक्षा, संचार, तर्क, बुद्धि, वाणी, कौशल आदि का कारक माना गया है. ऐसे में बुध के अस्त होने इन क्षेत्रों में कुछ राशियों के लिए बाधा उत्पन्न कर सकता है.

सभी ग्रह समय-समय पर गोचर या राशि परिवर्तन करते हैं. लेकिन ग्रहों का अस्त या उदय होना भी महत्वपूर्ण माना जाता है. क्योंकि किसी भी ग्रह के अस्त और उदय होने का असर देश-दुनिया और राशियों पड़ता है. आज 24 जुलाई को शाम 7 बजकर 42 मिनट पर बुध चंद्रमा की राशि कर्क में अस्त होने वाले हैं. ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास से जानते हैं बुध के अस्त होने से कौन सी राशियां होंगी प्रभावित.

बुध अस्त मेष राशिफल (Budh Ast Mesh Rashifal)- सावन अमावस्या के दिन अस्त होकर बुध मेष राशि वालों के कार्य में बाधा डालेंगे. बुध आपकी राशि के तीसरे और 12वें भाव के स्वामी हैं और आपकी राशि में चौथे भाव में अस्त होंगे, जिससे कार्य में बाधा उत्पन्न होगी. हो सकता है इस समय कई सुनहरे मौके आपके हाथ से निकल जाएं. नौकरीपेशा वाले मानसिक अशांति का अनुभव करेंगे.

बुध अस्त मिथुन राशिफल (Budh Ast Mithun Rashifal)- बुध आपकी राशि से दूसरे भाव में अस्त होकर परेशानियां खड़ी करेंगे. इस समय आपके कामकाज में रुकावटे आएंगी. खासकर रोजगार क्षेत्र में परिवर्तन होने की आशंका है. आप अपने काम से असंतुष्ट रहेंगे. इस समय कोई बड़ी डील सोच-समझकर करें.

बुध अस्त कर्क राशिफल (Budh Ast Kark Rashifal)- बुध आपके लग्न यानी पहले भाव में अस्त हो रहे हैं, जिससे कि यह आपके लिए थोड़ा चुनौतिपूर्ण साबित होगा. आमदनी में कमी आएगी और नौकरी में स्थान परिवर्तन की स्थिति बन सकती है.

बुध अस्त सिंह राशिफल (Budh Ast Rashifal)- बुध आपकी राशि से 12वें भाव में अस्त होकर अचानक नुकसान की स्थिति बनाएंगे. यह समय निजी जीवन के लिए भी मुश्किलभरा रहेगा. करियर-कारोबार में नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. वित्तीय लेन-देन में सावधानी रखें.

ये भी पढ़ें: Hariyali Amavasya 2025: हरियाली अमावस्या पर कौन से पेड़-पौधे लगाना होता है शुभ

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow