Bada Mangal 2025: पहला बड़ा मंगल 13 मई को, कर लें ये 7 उपाय, दूर होगी हर बाधा

Bada Mangal 2025: राम भक्त हनुमान की पूजा सारे अमंगल का नाश करने वाली मानी जाती है. खासकर ज्येष्ठ माह के मंगलवार को जो व्यक्ति बजरंगबली की आराधना करता है उसके वारे न्यारे हो जाते हैं और समस्त संकट दूर होते हैं. इस साल ज्येष्ठ माह में 5 बड़ा मंगल पडेंगे. इस साल ज्येष्ठ माह का पहला बड़ा मंगल 13 मई 2025 को है. इस दिन कौन-कौन से उपाय करना शुभ है जानें. बड़ा मंगल के उपाय शनि, राहु-केतु-  शनि, राहु-केतु के कारण जीवन में परेशानी चल रही है, मन लक्ष्य से बार-बार भटक जाता है या कोई व्यक्ति गलत संगति में पड़ गया है तो बड़ा मंगल के दिन घर में सुंदरकांड का पाठ करें इस दौरान बजरंग बली को बूंदी का भोग लगाएं. पाठ पूरा होने के बाद ये प्रसाद संबंधित व्यक्ति को खिलाएं. मान्यता है इससे अशुभता दूर होती है. परिवार की खुशहाली- सुख समृद्धि पाने के लिए बड़ा मंगल पर इस मंत्र का जाप करें - मर्कटेश महोत्‍साह सर्वशोक विनाशन। शत्रून संहर मां रक्षा श्रियं दापय मे प्रभो।। बुरी शक्तियां नहीं करती परेशान -  दक्षिण दिशा यमराज की होती है और इस दिशा में हनुमान जी की पूजा से इंसान के डर, चिंता और दिक्कतों से मुक्ति मिलती है. ऐसे में बड़ा मंगल पर दक्षिणमुखी हनुमान जी की पूजा करने से वह बुरी शक्तियों से साधक को बचाते हैं. डर और भय - भूत-पिशाच जैसे ऊपरी बाधाओं से परेशान व्यक्ति को बड़ा मंगल के दिन बजरंगबाण का पाठ करना चाहिए. साथ ही हनुमान मंदिर में लाल ध्वजा भेंट करें. नए बिजनेस के लिए- अगर आप नया बिजनेस शुरु करने की सोच रहें हैं या अपने बिजनेस को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो बड़ा मंगल के दिन हनुमान जी को सिंदूरी रंग का लंगोट अर्पित करें. संतान सुख- विवाह के बाद संतान सुख पाने से वंछित हैं, तमाम प्रयासों के बाद भी संतान नहीं हो रही तो ज्येष्ठ माह के हर मंगलवार के दिन अलग-अलग चीजों का दान करें. श्रद्धा से 7 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें और अपनी मनोकामना कहें. इस दिन प्यासे को पानी पिलाना चाहिए. जगह-जगह प्याऊ लगाने चाहिए. इससे लाभ मिलता है. कर्ज से मुक्ति - कर्ज में डूबे हैं और कमाई का जरिया खत्म हो चुका है तो बड़ा मंगल के दिन ‘ॐ क्रां क्रीं क्रों स: भौमाय नम:’ मंत्र का एक माला जाप करना शुभ होता है. इससे धन प्राप्ति के मार्ग में आ रही बाधाएं दूर होती है.  Surya Gochar 2025: 15 मई से इन राशियों का चमकेगा भाग्य, सूर्य गोचर से मिटेंगे कष्ट Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

May 12, 2025 - 16:30
 0
Bada Mangal 2025: पहला बड़ा मंगल 13 मई को, कर लें ये 7 उपाय, दूर होगी हर बाधा

Bada Mangal 2025: राम भक्त हनुमान की पूजा सारे अमंगल का नाश करने वाली मानी जाती है. खासकर ज्येष्ठ माह के मंगलवार को जो व्यक्ति बजरंगबली की आराधना करता है उसके वारे न्यारे हो जाते हैं और समस्त संकट दूर होते हैं. इस साल ज्येष्ठ माह में 5 बड़ा मंगल पडेंगे.

इस साल ज्येष्ठ माह का पहला बड़ा मंगल 13 मई 2025 को है. इस दिन कौन-कौन से उपाय करना शुभ है जानें.

बड़ा मंगल के उपाय

  • शनि, राहु-केतु-  शनि, राहु-केतु के कारण जीवन में परेशानी चल रही है, मन लक्ष्य से बार-बार भटक जाता है या कोई व्यक्ति गलत संगति में पड़ गया है तो बड़ा मंगल के दिन घर में सुंदरकांड का पाठ करें इस दौरान बजरंग बली को बूंदी का भोग लगाएं. पाठ पूरा होने के बाद ये प्रसाद संबंधित व्यक्ति को खिलाएं. मान्यता है इससे अशुभता दूर होती है.
  • परिवार की खुशहाली- सुख समृद्धि पाने के लिए बड़ा मंगल पर इस मंत्र का जाप करें - मर्कटेश महोत्‍साह सर्वशोक विनाशन। शत्रून संहर मां रक्षा श्रियं दापय मे प्रभो।।
  • बुरी शक्तियां नहीं करती परेशान -  दक्षिण दिशा यमराज की होती है और इस दिशा में हनुमान जी की पूजा से इंसान के डर, चिंता और दिक्कतों से मुक्ति मिलती है. ऐसे में बड़ा मंगल पर दक्षिणमुखी हनुमान जी की पूजा करने से वह बुरी शक्तियों से साधक को बचाते हैं.
  • डर और भय - भूत-पिशाच जैसे ऊपरी बाधाओं से परेशान व्यक्ति को बड़ा मंगल के दिन बजरंगबाण का पाठ करना चाहिए. साथ ही हनुमान मंदिर में लाल ध्वजा भेंट करें.
  • नए बिजनेस के लिए- अगर आप नया बिजनेस शुरु करने की सोच रहें हैं या अपने बिजनेस को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो बड़ा मंगल के दिन हनुमान जी को सिंदूरी रंग का लंगोट अर्पित करें.
  • संतान सुख- विवाह के बाद संतान सुख पाने से वंछित हैं, तमाम प्रयासों के बाद भी संतान नहीं हो रही तो ज्येष्ठ माह के हर मंगलवार के दिन अलग-अलग चीजों का दान करें. श्रद्धा से 7 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें और अपनी मनोकामना कहें. इस दिन प्यासे को पानी पिलाना चाहिए. जगह-जगह प्याऊ लगाने चाहिए. इससे लाभ मिलता है.
  • कर्ज से मुक्ति - कर्ज में डूबे हैं और कमाई का जरिया खत्म हो चुका है तो बड़ा मंगल के दिन ‘ॐ क्रां क्रीं क्रों स: भौमाय नम:’ मंत्र का एक माला जाप करना शुभ होता है. इससे धन प्राप्ति के मार्ग में आ रही बाधाएं दूर होती है. 

Surya Gochar 2025: 15 मई से इन राशियों का चमकेगा भाग्य, सूर्य गोचर से मिटेंगे कष्ट

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow