Baba Vanga Predictions: कैसे एक बवंडर ने बल्गेरियाई लड़की को बना दिया रहस्यमयी 'बाल्कन का नास्त्रेदमस'

Baba Vanga Predictions: बाबा वेंगा एक प्रसिद्ध भविष्यवक्ता जिनके पास भविष्य देखने की शक्ति थी. साल 1996 में दुनिया को अलविदा कहने से पहले उन्होंने वर्ष 5079 तक की भविष्यवाणियां कर दी थी. उनकी भविष्यवाणियां जितनी रोचक है, उतनी ही डरावनी भी.  आज हम जानेंगे बाबा वेंगा कौन थी? उन्हें भविष्य देखने की शक्ति कैसी मिली? उनकी कौन सी भविष्यवाणियां सच हुई और साल 2025 के लिए उन्होंने क्या भविष्यवाणी की थी? बवंडर ने छीनी आंखों की रोशनी  बाबा वेंगा का जन्म साल 1911 में स्ट्रूमिका बुल्गारिया में हुआ था, जो उस वक्त ओटोमन साम्राज्य का अहम हिस्सा था. उनका असली नाम वेंगेलिया पांडेवा गुश्तेरोवा था. मात्र 12 साल की उम्र में एक बवंडर ने उनकी देखने की शक्ति छीन ली, लेकिन बदले में भविष्य देखने का वरदान दिया था. बवंडर इतना तेज था कि बाबा वेंगा को पास के खेत में फेंक दिया.  लोककथाओं और उनके अनुयायियों के माध्यम से बाद में इस मूल कथा की पुष्टि हुई, जिसके बाद उन्हें बाल्कन की नास्त्रेदमस के नाम से पहचान मिली.  दृष्टिबाधित स्कूल से की शिक्षा प्राप्तबाबा वेंगा ने हमेशा के लिए आंखों की रोशनी खोने के बाद, घर लौटने से पहले कई सालों तक दृष्टिबाधित लोगों के स्कूल में शिक्षा प्राप्त की, एक चिकित्सक और भविष्यवक्ता होने के कारण उन्होंने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान और उसके बाद भी लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया.  बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां चर्चा का विषयउस समय कई सरकारी अधिकारी और बुद्धिजीवियों ने कथित रूप से उनसे सलाह ली, हालांकि उनके दिव्य दर्शनों का कोई लिखित रिकॉर्ड दर्ज नहीं है. फिर भी उनसे जुड़े लोग उनकी दूरदर्शिता की कसमें खाते हैं.  सालों से बाबा वेंगा प्रमुख वैश्विक घटनाओं की भविष्यवाणियों को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं. उनके समर्थक और अनुयायी उन्हें चेरनोबिल आपदा, कुर्स्क पनडुब्बी त्रासदी और 9/11 आतंकवादी हमलों का श्रेय देते हैं. हालांकि इनमें से कई दावे वेरिफाइड योग्य न होकर किस्से कहानियों पर आधारित हैं. प्राकृतिक घटना ने दैवीय शक्ति को किया जागृतबवंडर की कहानी आज भी किसी मिथ से कम नहीं है. बाबा वेंगा के विषय में माना जाता है कि प्राकृतिक घटना के आधार पर शारीरिक आघात ने एक दैवीय शक्ति को जागृत किया है. फिर भी कई लोग इसे लोककथा मानते हैं. जिसने उनकी छवि को बनाने में अहम भूमिका अदा की है. वही जिन लोगों का उनके प्रति अटूट विश्वास रहा है, उनमें से कई लोगों को उनकी भविष्यवाणियां सच होने के साथ रहस्यों से भरी भी लगती है.  बाबा वेंगा का निवास स्थान सेंट पीटर का रुपाइट चर्च बाबा वेंगा की सच होने वाली भविष्यवाणियां- चेरनोबिल आपदा 9/11 हमला 2004 की सुनामी बराक ओबामा का राष्ट्रपति बनना  ब्रेक्जिट  सोवियत संघ का विघटन कुर्स्क पनडुब्बी त्रासदी बाबा वेंगा के अनुयायियों के मुताबिक उनकी कई भविष्यवाणियां सच साबित हुई है. हालांकि वैज्ञानिक और इतिहासकार इन भविष्यवाणियों को एक संयोग कहते हैं.  बाबा वेंगा की 2025 के लिए भविष्यवाणियां- एशिया में बड़े भूकंप और सुनामी की त्रासदी यूरोप में बड़ा युद्ध और सैन्य टकराव वैश्विक स्तर पर आर्थिक संकट और डॉलर के दाम में गिरावट एलियंस और इंसानों का संपर्क मानव टेलीपैथी की भविष्यवाणियां प्रयोगशाला में मानव अंगों का विकास नई प्राकृतिक ऊर्जा स्रोत की खोज यूरोप की जनसंख्या में भारी कमी नई बीमारियों का बढ़ता खतरा अल्जाइमर और कैंसर के इलाज में विकास Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Jul 26, 2025 - 15:30
 0
Baba Vanga Predictions: कैसे एक बवंडर ने बल्गेरियाई लड़की को बना दिया रहस्यमयी 'बाल्कन का नास्त्रेदमस'

Baba Vanga Predictions: बाबा वेंगा एक प्रसिद्ध भविष्यवक्ता जिनके पास भविष्य देखने की शक्ति थी. साल 1996 में दुनिया को अलविदा कहने से पहले उन्होंने वर्ष 5079 तक की भविष्यवाणियां कर दी थी. उनकी भविष्यवाणियां जितनी रोचक है, उतनी ही डरावनी भी. 

आज हम जानेंगे बाबा वेंगा कौन थी? उन्हें भविष्य देखने की शक्ति कैसी मिली? उनकी कौन सी भविष्यवाणियां सच हुई और साल 2025 के लिए उन्होंने क्या भविष्यवाणी की थी?

बवंडर ने छीनी आंखों की रोशनी  
बाबा वेंगा का जन्म साल 1911 में स्ट्रूमिका बुल्गारिया में हुआ था, जो उस वक्त ओटोमन साम्राज्य का अहम हिस्सा था. उनका असली नाम वेंगेलिया पांडेवा गुश्तेरोवा था. मात्र 12 साल की उम्र में एक बवंडर ने उनकी देखने की शक्ति छीन ली, लेकिन बदले में भविष्य देखने का वरदान दिया था.

बवंडर इतना तेज था कि बाबा वेंगा को पास के खेत में फेंक दिया. 

लोककथाओं और उनके अनुयायियों के माध्यम से बाद में इस मूल कथा की पुष्टि हुई, जिसके बाद उन्हें बाल्कन की नास्त्रेदमस के नाम से पहचान मिली. 

दृष्टिबाधित स्कूल से की शिक्षा प्राप्त
बाबा वेंगा ने हमेशा के लिए आंखों की रोशनी खोने के बाद, घर लौटने से पहले कई सालों तक दृष्टिबाधित लोगों के स्कूल में शिक्षा प्राप्त की, एक चिकित्सक और भविष्यवक्ता होने के कारण उन्होंने दूसरे विश्व युद्ध के दौरान और उसके बाद भी लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. 

बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां चर्चा का विषय
उस समय कई सरकारी अधिकारी और बुद्धिजीवियों ने कथित रूप से उनसे सलाह ली, हालांकि उनके दिव्य दर्शनों का कोई लिखित रिकॉर्ड दर्ज नहीं है. फिर भी उनसे जुड़े लोग उनकी दूरदर्शिता की कसमें खाते हैं. 

सालों से बाबा वेंगा प्रमुख वैश्विक घटनाओं की भविष्यवाणियों को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं. उनके समर्थक और अनुयायी उन्हें चेरनोबिल आपदा, कुर्स्क पनडुब्बी त्रासदी और 9/11 आतंकवादी हमलों का श्रेय देते हैं.

हालांकि इनमें से कई दावे वेरिफाइड योग्य न होकर किस्से कहानियों पर आधारित हैं.

प्राकृतिक घटना ने दैवीय शक्ति को किया जागृत
बवंडर की कहानी आज भी किसी मिथ से कम नहीं है. बाबा वेंगा के विषय में माना जाता है कि प्राकृतिक घटना के आधार पर शारीरिक आघात ने एक दैवीय शक्ति को जागृत किया है. फिर भी कई लोग इसे लोककथा मानते हैं. जिसने उनकी छवि को बनाने में अहम भूमिका अदा की है.

वही जिन लोगों का उनके प्रति अटूट विश्वास रहा है, उनमें से कई लोगों को उनकी भविष्यवाणियां सच होने के साथ रहस्यों से भरी भी लगती है. 

बाबा वेंगा का निवास स्थान सेंट पीटर का रुपाइट चर्च

बाबा वेंगा की सच होने वाली भविष्यवाणियां-

  • चेरनोबिल आपदा
  • 9/11 हमला
  • 2004 की सुनामी
  • बराक ओबामा का राष्ट्रपति बनना 
  • ब्रेक्जिट 
  • सोवियत संघ का विघटन
  • कुर्स्क पनडुब्बी त्रासदी
  • बाबा वेंगा के अनुयायियों के मुताबिक उनकी कई भविष्यवाणियां सच साबित हुई है. हालांकि वैज्ञानिक और इतिहासकार इन भविष्यवाणियों को एक संयोग कहते हैं. 

बाबा वेंगा की 2025 के लिए भविष्यवाणियां-

  • एशिया में बड़े भूकंप और सुनामी की त्रासदी
  • यूरोप में बड़ा युद्ध और सैन्य टकराव
  • वैश्विक स्तर पर आर्थिक संकट और डॉलर के दाम में गिरावट
  • एलियंस और इंसानों का संपर्क
  • मानव टेलीपैथी की भविष्यवाणियां
  • प्रयोगशाला में मानव अंगों का विकास
  • नई प्राकृतिक ऊर्जा स्रोत की खोज
  • यूरोप की जनसंख्या में भारी कमी
  • नई बीमारियों का बढ़ता खतरा
  • अल्जाइमर और कैंसर के इलाज में विकास

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow