Asia Cup: एशिया कप का आयोजन कौन कराता है? आखिर किसने दी भारत-पाकिस्तान मैच की इजाजत

Asia Cup News: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है. इस टूर्नामेंट में भारत का पहला मैच संयुक्त अरब अमीरात (IND vs UAE) के साथ होगा. वहीं दूसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ (IND vs PAK) खेला जाएगा. भारत ग्रुप स्टेज का तीसरा मैच ओमान के खिलाफ खेलेगा. भारत और पाकिस्तान को एशिया कप एक ही ग्रुप में रखा गया है, जिससे ग्रुप स्टेज में ही दोनों टीमों के बीच मैच हो सके. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर एशिया कप का आयोजन कौन करता है और इस टूर्नामेंट में मुकाबले कराने की इजाजत कैसे मिलती है. Asia Cup का आयोजन कौन करता है? एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) ही एशिया कप का आयोजन करता है. इस टूर्नामेंट में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी कि आईसीसी (ICC) का कोई दखल नहीं होता. एसीसी ही यह तय करता है कि कौन सी टीम किसके साथ मैच खेलेगी. यहां एक बात ध्यान देने वाली ये भी है कि जिस तरह आईसीसी के चेयरपर्सन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व सेक्रेटरी जय शाह (Jay Shah) हैं, वहीं एशियाई क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) हैं. BCCI का क्या है रुख? भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से अभी कोई बात सामने नहीं आई है. एशिया कप का शेड्यूल आने से पहले एक मीटिंग हुई थी, जिसमें जानकारी सामने आई थी कि इस मीटिंग में बीसीसीआई ने भी हिस्सा लिया था. भारत ने पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज को काफी समय से बंद कर रखा है. भारत को क्रिकेट के बाकी टूर्नामेंट्स में जहां कई देश हिस्सा लेते हैं, वहां पाकिस्तान के खिलाफ पीछे हटना मुश्किल हो जाता है. वहीं भारत 2036 में ओलंपिक की मेजबानी भी चाहता है और ओलंपिक में भी 2028 में क्रिकेट को शामिल किया जा रहा है. ऐसे में बड़े टूर्नामेंट में भी भारत को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना पड़ सकता है. यह भी पढ़ें भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में प्राइज मनी कितनी है? अगर टीम इंडिया सीरीज हारी तो कितना पैसा मिलेगा?

Jul 29, 2025 - 23:30
 0
Asia Cup: एशिया कप का आयोजन कौन कराता है? आखिर किसने दी भारत-पाकिस्तान मैच की इजाजत

Asia Cup News: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है. इस टूर्नामेंट में भारत का पहला मैच संयुक्त अरब अमीरात (IND vs UAE) के साथ होगा. वहीं दूसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ (IND vs PAK) खेला जाएगा. भारत ग्रुप स्टेज का तीसरा मैच ओमान के खिलाफ खेलेगा. भारत और पाकिस्तान को एशिया कप एक ही ग्रुप में रखा गया है, जिससे ग्रुप स्टेज में ही दोनों टीमों के बीच मैच हो सके. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर एशिया कप का आयोजन कौन करता है और इस टूर्नामेंट में मुकाबले कराने की इजाजत कैसे मिलती है.

Asia Cup का आयोजन कौन करता है?

एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) ही एशिया कप का आयोजन करता है. इस टूर्नामेंट में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी कि आईसीसी (ICC) का कोई दखल नहीं होता. एसीसी ही यह तय करता है कि कौन सी टीम किसके साथ मैच खेलेगी. यहां एक बात ध्यान देने वाली ये भी है कि जिस तरह आईसीसी के चेयरपर्सन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व सेक्रेटरी जय शाह (Jay Shah) हैं, वहीं एशियाई क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) हैं.

BCCI का क्या है रुख?

भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से अभी कोई बात सामने नहीं आई है. एशिया कप का शेड्यूल आने से पहले एक मीटिंग हुई थी, जिसमें जानकारी सामने आई थी कि इस मीटिंग में बीसीसीआई ने भी हिस्सा लिया था. भारत ने पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज को काफी समय से बंद कर रखा है.

भारत को क्रिकेट के बाकी टूर्नामेंट्स में जहां कई देश हिस्सा लेते हैं, वहां पाकिस्तान के खिलाफ पीछे हटना मुश्किल हो जाता है. वहीं भारत 2036 में ओलंपिक की मेजबानी भी चाहता है और ओलंपिक में भी 2028 में क्रिकेट को शामिल किया जा रहा है. ऐसे में बड़े टूर्नामेंट में भी भारत को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में प्राइज मनी कितनी है? अगर टीम इंडिया सीरीज हारी तो कितना पैसा मिलेगा?

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow