Asia Cup 2025: श्रेयस अय्यर और जायसवाल को नजरअंदाज करने पर भड़के अश्विन, दे दिया सलेक्टर्स पर बड़ा बयान

Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एशिया कप 2025 की घोषणा हो चुकी है, लेकिन टीम चयन पर बहस तेज हो गई है. खासकर श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल को टीम से बाहर रखने के फैसले ने कई पूर्व क्रिकेटरों को चौंका दिया है. भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी इस पर खुलकर नाराजगी जताई है. अश्विन का तीखा सवाल – “श्रेयस की गलती क्या है?” अपने यूट्यूब चैनल ‘ऐश की बात’ में अश्विन ने कहा कि चयन ऐसा काम है जिसमें किसी न किसी को बाहर बैठना ही पड़ता है, लेकिन श्रेयस और जायसवाल जैसे खिलाड़ियों के साथ न्याय नहीं हुआ है, शायद किसी ने उन दोनो से अबतक बात की हो. उन्होंने इस पर आगे बात करते हुए सवाल उठाया, “श्रेयस की गलती आखिर क्या है? उसने कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2024 का खिताब जिताया, पंजाब किंग्स की टीम को बतौर कप्तान 2014 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंचाया और शॉर्ट गेंद की कमजोरी से पार पाते हुए बुमराह और रबाडा जैसे गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाए. फिर भी उसे टीम से बाहर कर दिया गया.” जायसवाल को लेकर भी उठे सवाल अश्विन ने यशस्वी जायसवाल को भी टीम से बाहर किए जाने पर निराशा जताई है. उन्होंने कहा कि जायसवाल ने ओवल टेस्ट में मुश्किल पिच पर बेहतरीन पारी खेली थी, लेकिन फिर भी चयनकर्ताओं ने उन्हें एशिया कप के लिए अनदेखा कर दिया. उन्होंने आगे कहा, “जब आपके पास तीसरे सलामी बल्लेबाज के तौर पर जायसवाल जैसा खिलाड़ी है, तो विश्व कप विजेता टीम से किसी और को हटाकर गिल को लाया गया.  मैं शुभमन गिल के लिए खुश हूं, लेकिन जायसवाल और श्रेयस के लिए बेहद दुखी हूं. इन दोनो खिलाड़ियों के साथ गलत हुआ है.” नायर ने भी जताई नाराजगी भारत के पूर्व सहायक कोच अभिषेक नायर ने भी चयनकर्ताओं की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि श्रेयस का नाम 20 खिलाड़ियों की सूची में भी न होना संकेत है कि अब चयनकर्ता उन्हें टी20 क्रिकेट की योजना का हिस्सा नहीं मानते. उन्होंने कहा,  “मुझे यह समझ नहीं आ रहा कि श्रेयस 20 सदस्यीय टीम में क्यों नहीं हैं. इसका सीधा मतलब है कि अब वह चयनकर्ताओं की रणनीति का हिस्सा नहीं हैं.” एशिया कप टीम बीसीसीआई ने एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. इसमें सूर्यकुमार यादव कप्तान होंगे, जबकि शुभमन गिल की उपकप्तान के रूप में वापसी हुई है. सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान) संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह.

Aug 20, 2025 - 09:30
 0
Asia Cup 2025: श्रेयस अय्यर और जायसवाल को नजरअंदाज करने पर भड़के अश्विन, दे दिया सलेक्टर्स पर बड़ा बयान

Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एशिया कप 2025 की घोषणा हो चुकी है, लेकिन टीम चयन पर बहस तेज हो गई है. खासकर श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल को टीम से बाहर रखने के फैसले ने कई पूर्व क्रिकेटरों को चौंका दिया है. भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी इस पर खुलकर नाराजगी जताई है.

अश्विन का तीखा सवाल – “श्रेयस की गलती क्या है?”

अपने यूट्यूब चैनल ‘ऐश की बात’ में अश्विन ने कहा कि चयन ऐसा काम है जिसमें किसी न किसी को बाहर बैठना ही पड़ता है, लेकिन श्रेयस और जायसवाल जैसे खिलाड़ियों के साथ न्याय नहीं हुआ है, शायद किसी ने उन दोनो से अबतक बात की हो. उन्होंने इस पर आगे बात करते हुए सवाल उठाया, “श्रेयस की गलती आखिर क्या है? उसने कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2024 का खिताब जिताया, पंजाब किंग्स की टीम को बतौर कप्तान 2014 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंचाया और शॉर्ट गेंद की कमजोरी से पार पाते हुए बुमराह और रबाडा जैसे गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाए. फिर भी उसे टीम से बाहर कर दिया गया.”

जायसवाल को लेकर भी उठे सवाल

अश्विन ने यशस्वी जायसवाल को भी टीम से बाहर किए जाने पर निराशा जताई है. उन्होंने कहा कि जायसवाल ने ओवल टेस्ट में मुश्किल पिच पर बेहतरीन पारी खेली थी, लेकिन फिर भी चयनकर्ताओं ने उन्हें एशिया कप के लिए अनदेखा कर दिया. उन्होंने आगे कहा, “जब आपके पास तीसरे सलामी बल्लेबाज के तौर पर जायसवाल जैसा खिलाड़ी है, तो विश्व कप विजेता टीम से किसी और को हटाकर गिल को लाया गया.  मैं शुभमन गिल के लिए खुश हूं, लेकिन जायसवाल और श्रेयस के लिए बेहद दुखी हूं. इन दोनो खिलाड़ियों के साथ गलत हुआ है.”

नायर ने भी जताई नाराजगी

भारत के पूर्व सहायक कोच अभिषेक नायर ने भी चयनकर्ताओं की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि श्रेयस का नाम 20 खिलाड़ियों की सूची में भी न होना संकेत है कि अब चयनकर्ता उन्हें टी20 क्रिकेट की योजना का हिस्सा नहीं मानते. उन्होंने कहा,  “मुझे यह समझ नहीं आ रहा कि श्रेयस 20 सदस्यीय टीम में क्यों नहीं हैं. इसका सीधा मतलब है कि अब वह चयनकर्ताओं की रणनीति का हिस्सा नहीं हैं.”

एशिया कप टीम

बीसीसीआई ने एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है. इसमें सूर्यकुमार यादव कप्तान होंगे, जबकि शुभमन गिल की उपकप्तान के रूप में वापसी हुई है.

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान) संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow