IND vs ENG: टूटे 6 बड़े रिकॉर्ड... शुभमन गिल ने रचा इतिहास, मोहम्मद सिराज ने की बुमराह की बराबरी

शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने 'द ओवल' में खेले गए 5वें टेस्ट में 6 रनों से जीत दर्ज की, इसी के साथ टीम इंडिया एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज को 2-2 से ड्रा पर खत्म करने में सफल रही. गिल ने इस टेस्ट में खेली पारी के बाद 35 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज की. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बने. देखें इस टेस्ट में बने 6 बड़े रिकार्ड्स. मोहम्मद सिराज ने लिए 23 विकेट तेज गेंदबाज सिराज आखिरी टेस्ट के हीरो रहे, जिन्होंने दूसरी पारी में फाइव विकेट हॉल किया. अंतिम दिन भारत को जीत के लिए 4 विकेट चाहिए थे, जिसमें से 3 अकेले सिराज ने लिए. इसी के साथ मोहम्मद सिराज इस सीरीज में 23 विकेट लेकर बुमराह के रिकॉर्ड की बराबरी की. ये भारतीय गेंदबाज द्वारा इंग्लैंड में सबसे बेहतर प्रदर्शन है. बुमराह ने 2021-22 में 23 विकेट लिए थे. एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद सिराज इस सीरीज के साथ शुरू हुई एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज में भी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 5 टेस्ट खेले और 23 विकेट चटकाए. दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के जोश टंग हैं, जिन्होंने 19 विकेट हासिल किए. भारतीय क्रिकेट टीम की सबसे करीबी जीत 'द ओवल' में भारतीय टीम ने 6 रनों से जीत दर्ज की, जो टेस्ट क्रिकेट में भारत की सबसे कम रनों के अंतर से मिली जीत है. इससेपहले 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने मुंबई में 13 रनों से टेस्ट जीता था. टीम इंडिया ने सीरीज में बनाए 3809 रन भारत ने इस सीरीज में 3,809 रन बनाए, जो 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में किसी टीम द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन है. इंग्लैंड भारत के खिलाफ लगातार चौथी सीरीज जीतने में असफल रही है. जो रुट ने की स्टीव स्मिथ की बराबरी जो रुट ने 5वें टेस्ट में 105 रनों की पारी खेली, जो भारत के खिलाफ टेस्ट में उनका 13वां और 16वां अंतर्राष्ट्रीय शतक है. उन्होंने भारत के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में स्टीव स्मिथ की बराबरी कर ली. शुबमन गिल ने तोड़ा 35 साल पुराना रिकॉर्ड भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इस सीरीज में 754 रन बनाए हैं, उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ग्राहम गूच का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. गिल भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड गूच के नाम था, जिन्होंने 1990 में 752 रन बनाए थे.

Aug 5, 2025 - 08:30
 0
IND vs ENG: टूटे 6 बड़े रिकॉर्ड... शुभमन गिल ने रचा इतिहास, मोहम्मद सिराज ने की बुमराह की बराबरी

शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने 'द ओवल' में खेले गए 5वें टेस्ट में 6 रनों से जीत दर्ज की, इसी के साथ टीम इंडिया एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज को 2-2 से ड्रा पर खत्म करने में सफल रही. गिल ने इस टेस्ट में खेली पारी के बाद 35 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज की. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय बने. देखें इस टेस्ट में बने 6 बड़े रिकार्ड्स.

मोहम्मद सिराज ने लिए 23 विकेट

तेज गेंदबाज सिराज आखिरी टेस्ट के हीरो रहे, जिन्होंने दूसरी पारी में फाइव विकेट हॉल किया. अंतिम दिन भारत को जीत के लिए 4 विकेट चाहिए थे, जिसमें से 3 अकेले सिराज ने लिए. इसी के साथ मोहम्मद सिराज इस सीरीज में 23 विकेट लेकर बुमराह के रिकॉर्ड की बराबरी की. ये भारतीय गेंदबाज द्वारा इंग्लैंड में सबसे बेहतर प्रदर्शन है. बुमराह ने 2021-22 में 23 विकेट लिए थे.

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट

मोहम्मद सिराज इस सीरीज के साथ शुरू हुई एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज में भी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 5 टेस्ट खेले और 23 विकेट चटकाए. दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के जोश टंग हैं, जिन्होंने 19 विकेट हासिल किए.

भारतीय क्रिकेट टीम की सबसे करीबी जीत

'द ओवल' में भारतीय टीम ने 6 रनों से जीत दर्ज की, जो टेस्ट क्रिकेट में भारत की सबसे कम रनों के अंतर से मिली जीत है. इससेपहले 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने मुंबई में 13 रनों से टेस्ट जीता था.

टीम इंडिया ने सीरीज में बनाए 3809 रन

भारत ने इस सीरीज में 3,809 रन बनाए, जो 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में किसी टीम द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन है. इंग्लैंड भारत के खिलाफ लगातार चौथी सीरीज जीतने में असफल रही है.

जो रुट ने की स्टीव स्मिथ की बराबरी

जो रुट ने 5वें टेस्ट में 105 रनों की पारी खेली, जो भारत के खिलाफ टेस्ट में उनका 13वां और 16वां अंतर्राष्ट्रीय शतक है. उन्होंने भारत के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में स्टीव स्मिथ की बराबरी कर ली.

शुबमन गिल ने तोड़ा 35 साल पुराना रिकॉर्ड

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इस सीरीज में 754 रन बनाए हैं, उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ग्राहम गूच का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. गिल भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड गूच के नाम था, जिन्होंने 1990 में 752 रन बनाए थे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow