Amit Shah on RSS Connection: मेरा और मोदी जी का भी RSS से कनेक्शन है, ये माइनस पॉइंट है क्या? संघ से संबंधों को लेकर बोले अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार (25 अगस्त, 2025) को न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में कई मुद्दों पर खुलकर बात की. उन्होंने 130वें संविधान संशोधन विधेयक, जगदीप धनखड़ का उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा और अपने आरएसएस से जुड़े होने के मसले पर खुलकर बात रखी. अमित शाह ने 130वें संशोधन विधेयक पर कहा कि जब संविधान बना था, तब संविधान निर्माताओं ने ऐसी बेशर्मी की कल्पना भी नहीं की होगी कि कोई मुख्यमंत्री जेल जाएगा और जेल से ही मुख्यमंत्री बना रहेगा. अदालत भी कानून की गंभीरता को समझती है. जब किसी को 30 दिन बाद इस्तीफा देना होता है तो उससे पहले अदालत तय करती है कि उसे जमानत मिलनी चाहिए या नहीं. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "नरेंद्र मोदी अपने खिलाफ एक संवैधानिक संशोधन लाए हैं कि अगर प्रधानमंत्री जेल गए, तो उन्हें भी इस्तीफा देना होगा." 'क्या देश ने हमें इसलिए चुना है क्योंकि हम RSS से हैं?'एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चयन को आरएसएस से जोड़ने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "प्रधानमंत्री का RSS से संबंध है, मेरा भी RSS से संबंध है. क्या देश ने हमें इसलिए चुना है क्योंकि हम RSS से हैं? क्या RSS से संबंध होना कोई माइनस पॉइंट है? अटल बिहारी वाजपेयी, आडवाणी जी, मोदी जी भी RSS से जुड़े हैं." जगदीप धनखड़ के इस्तीफे की अमित शाह ने बताई वजहजगदीप धनखड़ के मुद्दे को लेकर अमित शाह ने कहा कि बात का बतंगड़ नहीं बनाना चाहिए. वे संवैधानिक पद पर बैठे थे. उनकी निजी स्वास्थ्य की समस्या की वजह से उन्होंने इस्तीफा दिया है, वे अच्छा काम कर रहे थे. देश में कई सारी पॉजिटिव स्टोरीज है, हमेशा ऐसी खबरों के पीछे नहीं जाना चाहिए. ये भी पढ़ें PM Modi Gujarat Visit: रेलवे, रिंग रोड, बिजली प्रोजेक्ट से लेकर EV हब तक... आज से गुजरात दौरे पर PM मोदी, 5400 करोड़ की देंगे सौगात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार (25 अगस्त, 2025) को न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में कई मुद्दों पर खुलकर बात की. उन्होंने 130वें संविधान संशोधन विधेयक, जगदीप धनखड़ का उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा और अपने आरएसएस से जुड़े होने के मसले पर खुलकर बात रखी.
अमित शाह ने 130वें संशोधन विधेयक पर कहा कि जब संविधान बना था, तब संविधान निर्माताओं ने ऐसी बेशर्मी की कल्पना भी नहीं की होगी कि कोई मुख्यमंत्री जेल जाएगा और जेल से ही मुख्यमंत्री बना रहेगा. अदालत भी कानून की गंभीरता को समझती है. जब किसी को 30 दिन बाद इस्तीफा देना होता है तो उससे पहले अदालत तय करती है कि उसे जमानत मिलनी चाहिए या नहीं.
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "नरेंद्र मोदी अपने खिलाफ एक संवैधानिक संशोधन लाए हैं कि अगर प्रधानमंत्री जेल गए, तो उन्हें भी इस्तीफा देना होगा."
'क्या देश ने हमें इसलिए चुना है क्योंकि हम RSS से हैं?'
एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चयन को आरएसएस से जोड़ने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "प्रधानमंत्री का RSS से संबंध है, मेरा भी RSS से संबंध है. क्या देश ने हमें इसलिए चुना है क्योंकि हम RSS से हैं? क्या RSS से संबंध होना कोई माइनस पॉइंट है? अटल बिहारी वाजपेयी, आडवाणी जी, मोदी जी भी RSS से जुड़े हैं."
जगदीप धनखड़ के इस्तीफे की अमित शाह ने बताई वजह
जगदीप धनखड़ के मुद्दे को लेकर अमित शाह ने कहा कि बात का बतंगड़ नहीं बनाना चाहिए. वे संवैधानिक पद पर बैठे थे. उनकी निजी स्वास्थ्य की समस्या की वजह से उन्होंने इस्तीफा दिया है, वे अच्छा काम कर रहे थे. देश में कई सारी पॉजिटिव स्टोरीज है, हमेशा ऐसी खबरों के पीछे नहीं जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें
What's Your Reaction?






