AIIMS जोधपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती, लाखों में मिलेगी सैलरी; जानें पूरी डिटेल्स

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), जोधपुर ने युवाओं के लिए एक शानदार मौका निकाला है. संस्थान ने असिस्टेंट प्रोफेसर (ग्रुप A) के कई पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के जरिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को देश के प्रतिष्ठित संस्थान में काम करने का अवसर मिलेगा. अगर आप मेडिकल क्षेत्र से जुड़े हैं और अध्यापन या शोध में रुचि रखते हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका साबित हो सकता है. उम्मीदवार 24 सितंबर 2025 तक ऑफिशियल वेबसाइट aiimsjodhpur.edu.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.शैक्षिक योग्यताइस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस या एमडी की डिग्री होनी चाहिए. मेडिकल फील्ड में डिग्री रखने वाले युवाओं को इस भर्ती में प्राथमिकता मिलेगी.आयु सीमा  सामान्य उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष तय की गई है. एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 5 साल की छूट मिलेगी. ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट का लाभ मिलेगा.चयन प्रक्रिया उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह से इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. यानी लिखित परीक्षा की कोई आवश्यकता नहीं होगी. योग्य उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा और उनके प्रदर्शन के आधार पर अंतिम चयन होगा.सैलरीचयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार प्रतिमाह 1,01,500 रुपये से 1,23,100 रुपये तक का वेतन मिलेगा. इसके अलावा अन्य भत्ते और सुविधाएं भी दी जाएंगी.आवेदन शुल्क सामान्य (General), ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 3000 रुपये जमा करने होंगे. एससी/एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को केवल 200 रुपये का शुल्क देना होगा.ऐसे करें आवेदन सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट aiimsjodhpur.edu.in पर जाएं. होमपेज पर Recruitment/Apply Online सेक्शन पर क्लिक करें. आपके सामने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जाएगा. इसमें सभी जरूरी डिटेल्स भरें और मांगे गए डॉक्यूमेंट्स, पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें. श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करें. फॉर्म भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें. आवेदन पूरा होने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रखें.आखिरी तारीख इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 24 सितंबर 2025 तय की गई है. इच्छुक उम्मीदवार समय रहते आवेदन कर लें.यह भी पढ़ें :  इस तारीख से शुरू होगी नीट यूजी रांउड-2 काउंसलिंग, जानिए कब होगा सीट आवंटन

Sep 3, 2025 - 08:30
 0
AIIMS जोधपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती, लाखों में मिलेगी सैलरी; जानें पूरी डिटेल्स

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), जोधपुर ने युवाओं के लिए एक शानदार मौका निकाला है. संस्थान ने असिस्टेंट प्रोफेसर (ग्रुप A) के कई पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के जरिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को देश के प्रतिष्ठित संस्थान में काम करने का अवसर मिलेगा. अगर आप मेडिकल क्षेत्र से जुड़े हैं और अध्यापन या शोध में रुचि रखते हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका साबित हो सकता है. उम्मीदवार 24 सितंबर 2025 तक ऑफिशियल वेबसाइट aiimsjodhpur.edu.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

शैक्षिक योग्यता

इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस या एमडी की डिग्री होनी चाहिए. मेडिकल फील्ड में डिग्री रखने वाले युवाओं को इस भर्ती में प्राथमिकता मिलेगी.

आयु सीमा 

  • सामान्य उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 50 वर्ष तय की गई है.
  • एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 5 साल की छूट मिलेगी.

ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट का लाभ मिलेगा.

चयन प्रक्रिया 

उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह से इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. यानी लिखित परीक्षा की कोई आवश्यकता नहीं होगी. योग्य उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा और उनके प्रदर्शन के आधार पर अंतिम चयन होगा.

सैलरी

चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार प्रतिमाह 1,01,500 रुपये से 1,23,100 रुपये तक का वेतन मिलेगा. इसके अलावा अन्य भत्ते और सुविधाएं भी दी जाएंगी.

आवेदन शुल्क 
सामान्य (General), ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 3000 रुपये जमा करने होंगे. एससी/एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को केवल 200 रुपये का शुल्क देना होगा.

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट aiimsjodhpur.edu.in पर जाएं.
  • होमपेज पर Recruitment/Apply Online सेक्शन पर क्लिक करें.
  • आपके सामने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जाएगा.
  • इसमें सभी जरूरी डिटेल्स भरें और मांगे गए डॉक्यूमेंट्स, पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें.
  • श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करें.
  • फॉर्म भरने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें.
  • आवेदन पूरा होने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रखें.

    आखिरी तारीख 

    इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 24 सितंबर 2025 तय की गई है. इच्छुक उम्मीदवार समय रहते आवेदन कर लें.

    यह भी पढ़ें :  इस तारीख से शुरू होगी नीट यूजी रांउड-2 काउंसलिंग, जानिए कब होगा सीट आवंटन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow