AI Revolution की Lead Nvidia के पास – $4 Trillion Market Cap!| Paisa Live
क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे बड़ी चिप बनाने वाली कंपनी Nvidia ने एक और इतिहास रच दिया है? Nvidia अब बन चुकी है दुनिया की पहली कंपनी जिसका मार्केट कैप $4 ट्रिलियन को पार कर गया है! सिर्फ एक साल पहले, जून 2023 में Nvidia ने $1 ट्रिलियन का आंकड़ा पार किया था और आज, AI क्रांति के दम पर यह आंकड़ा तीन गुना से भी ज़्यादा हो चुका है। AI के ज़बरदस्त बूम और Nvidia के शानदार चिप्स व सॉफ्टवेयर ने इसे AI डेवेलपमेंट का बैकबोन बना दिया है। यहां तक कि Trump के नए टैरिफ्स के बाद Nvidia के शेयरों में और उछाल आया, और स्टॉक 2.4% बढ़कर $164 के पास पहुंच गया। आज Nvidia अकेले ही S&P 500 Index का 7.3% हिस्सा बन चुकी है, जबकि Apple 7% और Microsoft 6% के करीब हैं। यानी टेक्नोलॉजी की दुनिया में अब Nvidia सबसे आगे निकल चुकी है। इसकी वैल्यू आज India और Japan जैसी अर्थव्यवस्थाओं को टक्कर दे रही है — और Germany के भी बेहद करीब है। AI की इस रेस में ये तो बस शुरुआत है!

क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे बड़ी चिप बनाने वाली कंपनी Nvidia ने एक और इतिहास रच दिया है? Nvidia अब बन चुकी है दुनिया की पहली कंपनी जिसका मार्केट कैप $4 ट्रिलियन को पार कर गया है! सिर्फ एक साल पहले, जून 2023 में Nvidia ने $1 ट्रिलियन का आंकड़ा पार किया था और आज, AI क्रांति के दम पर यह आंकड़ा तीन गुना से भी ज़्यादा हो चुका है। AI के ज़बरदस्त बूम और Nvidia के शानदार चिप्स व सॉफ्टवेयर ने इसे AI डेवेलपमेंट का बैकबोन बना दिया है। यहां तक कि Trump के नए टैरिफ्स के बाद Nvidia के शेयरों में और उछाल आया, और स्टॉक 2.4% बढ़कर $164 के पास पहुंच गया। आज Nvidia अकेले ही S&P 500 Index का 7.3% हिस्सा बन चुकी है, जबकि Apple 7% और Microsoft 6% के करीब हैं। यानी टेक्नोलॉजी की दुनिया में अब Nvidia सबसे आगे निकल चुकी है। इसकी वैल्यू आज India और Japan जैसी अर्थव्यवस्थाओं को टक्कर दे रही है — और Germany के भी बेहद करीब है। AI की इस रेस में ये तो बस शुरुआत है!
What's Your Reaction?






