AI को लेकर तेज हुई लड़ाई, OpenAI और Apple पर इस कारण भड़के Elon Musk, कर दिया मुकदमा

Elon Musk vs Apple And OpenAI: टेस्ला के सीईओ और अमेरिकी अरबपति Elon Musk पिछले काफी समय से Apple और OpenAI पर भड़के हुए हैं. अब वो इस लड़ाई को कोर्ट ले गए हैं. मस्क के स्टार्टअप xAI ने ऐप्पल और ओपनएआई के खिलाफ मुकदमा दायर किया है. मस्क ने आरोप लगाया है कि तेजी से बढ़ती आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मार्केट में अपना दबदबा बनाए रखने के लिए ऐप्पल और ओपनएआई कंपीटिशन को दबाने की साजिश रच रही हैं.  मस्क ने कही थी कार्रवाई की बात मस्क ने हाल ही में सार्वजनिक तौर पर ऐप्पल और ओपनएआई पर कड़े आरोप लगाए थे. उनका कहना था कि ऐप्पल उनकी X और Grok ऐप को अपने ऐप स्टोर के 'मस्ट हैव' सेक्शन से जानबूझकर बाहर रख रही है और वह OpenAI की ChatGPT ऐप को बढ़ावा दे रही है. मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि ऐप्पल ने स्मार्टफोन के क्षेत्र में अपनी मोनोपॉली बचाए रखने के लिए ओपनएआई से साझेदारी की है. मुकदमे में ऐप्पल के सिरी में ChatGPT के इंटीग्रेशन का भी जिक्र किया गया है, जिससे दूसरी कंपनियों के लिए कोई विकल्प नहीं रह गया है. आगे कहा गया है कि तकनीकी तौर पर आईफोन यूजर्स कोई भी चैटबॉट यूज कर सकते हैं, लेकिन इनका ChatGPT जैसा इंटीग्रेशन नहीं मिलता. इस वजह से यूजर्स के पास च्वॉइस नहीं बचती. इस मुकदमे में ऐप्पल और ओपनएआई से मुआवजे की मांग के साथ यह साझेदारी भी खत्म करने की मांग की गई है. पहले भी ऐसे विवादों में घिरी है ऐप्पल यह पहली बार नहीं है, जब ऐप्पल किसी ऐसे विवाद में फंसी है. इससे पहले वह एपिक गेम्स और दूसरी कंपनियों से भी ऐसे आरोपों का सामना कर चुकी है. अमेरिका के न्याय विभाग ने भी मार्च, 2023 में ऐप्पल पर स्मार्टफोन मार्केट में मोनोपॉली बनाए रखने को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे. मस्क के नए मुकदमे पर अभी तक ऐप्पल की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. ये भी पढ़ें- Smartphone के दीवानों के लिए खास रहेगा सितंबर, iPhone 17 सीरीज समेत लॉन्च होंगे ये मोबाइल

Aug 26, 2025 - 10:30
 0
AI को लेकर तेज हुई लड़ाई, OpenAI और Apple पर इस कारण भड़के Elon Musk, कर दिया मुकदमा

Elon Musk vs Apple And OpenAI: टेस्ला के सीईओ और अमेरिकी अरबपति Elon Musk पिछले काफी समय से Apple और OpenAI पर भड़के हुए हैं. अब वो इस लड़ाई को कोर्ट ले गए हैं. मस्क के स्टार्टअप xAI ने ऐप्पल और ओपनएआई के खिलाफ मुकदमा दायर किया है. मस्क ने आरोप लगाया है कि तेजी से बढ़ती आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मार्केट में अपना दबदबा बनाए रखने के लिए ऐप्पल और ओपनएआई कंपीटिशन को दबाने की साजिश रच रही हैं. 

मस्क ने कही थी कार्रवाई की बात

मस्क ने हाल ही में सार्वजनिक तौर पर ऐप्पल और ओपनएआई पर कड़े आरोप लगाए थे. उनका कहना था कि ऐप्पल उनकी X और Grok ऐप को अपने ऐप स्टोर के 'मस्ट हैव' सेक्शन से जानबूझकर बाहर रख रही है और वह OpenAI की ChatGPT ऐप को बढ़ावा दे रही है. मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि ऐप्पल ने स्मार्टफोन के क्षेत्र में अपनी मोनोपॉली बचाए रखने के लिए ओपनएआई से साझेदारी की है. मुकदमे में ऐप्पल के सिरी में ChatGPT के इंटीग्रेशन का भी जिक्र किया गया है, जिससे दूसरी कंपनियों के लिए कोई विकल्प नहीं रह गया है. आगे कहा गया है कि तकनीकी तौर पर आईफोन यूजर्स कोई भी चैटबॉट यूज कर सकते हैं, लेकिन इनका ChatGPT जैसा इंटीग्रेशन नहीं मिलता. इस वजह से यूजर्स के पास च्वॉइस नहीं बचती. इस मुकदमे में ऐप्पल और ओपनएआई से मुआवजे की मांग के साथ यह साझेदारी भी खत्म करने की मांग की गई है.

पहले भी ऐसे विवादों में घिरी है ऐप्पल

यह पहली बार नहीं है, जब ऐप्पल किसी ऐसे विवाद में फंसी है. इससे पहले वह एपिक गेम्स और दूसरी कंपनियों से भी ऐसे आरोपों का सामना कर चुकी है. अमेरिका के न्याय विभाग ने भी मार्च, 2023 में ऐप्पल पर स्मार्टफोन मार्केट में मोनोपॉली बनाए रखने को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे. मस्क के नए मुकदमे पर अभी तक ऐप्पल की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.

ये भी पढ़ें-

Smartphone के दीवानों के लिए खास रहेगा सितंबर, iPhone 17 सीरीज समेत लॉन्च होंगे ये मोबाइल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow