GST काउंसिल बैठक: क्या होगा सस्ता, किन चीजों पर बढ़ेगा टैक्स?

जीएसटी काउंसिल की बैठक शुरू, समझें क्या हो सकता है सस्ता और किन चीजों पर बढ़ेगा टैक्स...

Dec 21, 2024 - 12:30
Dec 21, 2024 - 13:04
 0
GST काउंसिल बैठक: क्या होगा सस्ता, किन चीजों पर बढ़ेगा टैक्स?

Mumbai (Maharashtra) [India] December 21: आज राजस्थान के जैसलमेर में जीएसटी काउंसिल की 55वीं मीटिंग हो रही है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) इसकी अध्यक्षता कर रही हैं. इस दौरान जीएसटी के दरों को लेकर कई अहम निर्णय लिए जा सकते हैं. माना जा रहा है कि बैठक में लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस, लग्जरी आइटम, एविएशन टरबाइन फ्यूल (एटीएफ) सहित कई अन्य कैटेगरी के सामानों पर लगने वाली जीएसटी को घटाया जा सकता है या फिर इनमें महत्वपूर्ण बदलाव किए जा सकते हैं. जीएसटी काउंसिल गुड्स और सर्विस टैक्स पर निर्णय करने वाली एक सर्वोच्च संस्था है.

आज इन मुद्दों पर फैसले लिए जा सकते हैं-

  • बैठक में लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस पर लगने वाले प्रीमियम पर जीएसटी दरों को कम करने के प्रस्ताव पर चर्चा किए जाने की संभावना है.
  • टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसियों के प्रीमियम पर जीएसटी से छूट मिलने की संभावना. 
  • वरिष्ठ नागरिकों द्वारा भुगतान किए जाने वाले स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर जीएसटी से छूट.
  • वरिष्ठ नागरिकों के अलावा अन्य व्यक्तियों के लिए पांच लाख तक के कवरेज वाली स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों के प्रीमियम पर जीएसटी से छूट.
  • पांच लाख से अधिक कवर करने वाली पॉलिसियों के प्रीमियम पर 18 फीसदी जीएसटी दर को बनाए रखना.

इन लग्जरी आइटम्स की बढ़ सकती है कीमत

आज बैठक में कई लग्जरी आइटम पर लगने वाले जीएसटी दरों को लेकर भी निर्णय लिए जाएंगे. 

  • 25,000 से अधिक कीमत के हैंड वॉच पर जीएसटी को 18 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी तक किया जा सकता है.
  • 15,000 प्रति जोड़ी से अधिक कीमत वाले फुटवियर पर जीएसटी 18 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी तक किया जा सकता है.
  • अगर रेडीमेड कपड़ों की बात करें, तो 1500 तक के कपड़े पर 5 फीसदी, जिन कपड़ों की कीमत 1500 से 10,000 के बीच होगी उन पर 18 फीसदी और 10,000 से अधिक कीमत के कपड़ों पर 28 फीसदी जीएसटी लगाए जाने की संभावना है.
  • सिगरेट और तम्बाकू सहित एरेटेड ड्रिंक्स पर जीएसटी को 28 फीसदी से 35 फीसदी बढ़ाने की संभावना है.

इन चीजों की घटाई जा सकती है कीमत

  • उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए कुछ सामानों पर जीएसटी कम किए जाने की भी संभावना है. 
  • पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर (20 लीटर या उससे अधिक) पर जीएसटी को 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी तक किए जाने की संभावना.
  • 10,000 रुपये से कम कीमत वाली साइकिल पर जीएसटी 12 फीसदी से घटकर 5 फीसदी हो सकती है.
  • नोटबुक पर जीएसटी 12 से घटकर 5 फीसदी तक हो जाएगी.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow