800+ दिनों से नहीं खेला, न गेंदबाजी में धार न बैट से किया कमाल; फिर भी अचानक मिल गई टेस्ट टीम की कप्तानी

West Indies New Test Captain Roston Chase: टेस्ट क्रिकेट में पिछले दिनों काफी हलचल देखी गई है. रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट से रिटायरमेंट ले चुके हैं, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC 2025 Final) के कारण ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के कई सारे खिलाड़ी IPL 2025 का प्लेऑफ चरण मिस कर सकते हैं. अब वेस्टइंडीज टेस्ट टीम का कप्तान ऐसे खिलाड़ी को बनाया गया है, जिसने 800+ दिनों से कोई टेस्ट मैच ही नहीं खेला है. पिछले करीब 8 साल से क्रेग ब्रेथवेट कैरेबियाई टेस्ट टीम की कमान संभाल रहे थे, लेकिन अब यह जिम्मेदारी रॉस्टन चेज को सौंप दी गई है. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अपने स्टेटमेंट में बताया कि रॉस्टन चेज का चयन एक कठिन और आधुनिक चयन प्रक्रिया से किया गया है. कप्तानी के लिए 6 उम्मीदवार सामने आए थे, जिनका इंटरव्यू लिया गया और कई तरीकों से उनकी लीडरशिप स्किल्स को परखा गया. वहीं टीम के नए हेड कोच डैरेन सैमी ने बताया कि रॉस्टन चेज के पास वह काबिलियत है जिससे वो टीम को आगे ले जाने का काम अच्छे से कर सकते हैं. 800+ दिन से नहीं खेला कोई टेस्ट रॉस्टन चेज ने आखिरी टेस्ट मार्च 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था. वो उसके बाद से सफेद जर्सी में नजर नहीं आए हैं. इसके बावजूद उन्हें टेस्ट टीम की कप्तानी देना वाकई में चौंकाने वाला फैसला है. रॉस्टन चेज ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, जो अब तक अपने 49 मैचों के टेस्ट करियर में 2,265 रन बनाने के अलावा 85 विकेट भी ले चुके हैं. क्रेग ब्रेथवेट को क्यों हटाया गया क्रेग ब्रेथवेट ने पहली बार वेस्टइंडीज टेस्ट टीम की कप्तानी 2017 में की थी. उनकी कप्तानी में वेस्टइंडीज ने कुल 39 टेस्ट मैच खेले, जिनमें से उसे सिर्फ 10 जीत नसीब हुईं. वह साल 2022 था जब ब्रेथवेट ने व्यक्तिगत रूप से 62 के औसत से रन बनाए थे, लेकिन उसके बाद उनकी फॉर्म में भी गिरावट दर्ज की गई है. 2023 से लेकर अब तक ब्रेथवेट ने 17 टेस्ट मैचों में सिर्फ 846 रन बनाए हैं. यह भी पढ़ें: एडम गिलक्रिस्ट ने चुनी IPL की ऑल टाइम इलेवन, विराट कोहली और क्रिस गेल को नहीं दी जगह; एमएस धोनी कप्तान

May 17, 2025 - 15:30
 0
800+ दिनों से नहीं खेला, न गेंदबाजी में धार न बैट से किया कमाल; फिर भी अचानक मिल गई टेस्ट टीम की कप्तानी

West Indies New Test Captain Roston Chase: टेस्ट क्रिकेट में पिछले दिनों काफी हलचल देखी गई है. रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट से रिटायरमेंट ले चुके हैं, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC 2025 Final) के कारण ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के कई सारे खिलाड़ी IPL 2025 का प्लेऑफ चरण मिस कर सकते हैं. अब वेस्टइंडीज टेस्ट टीम का कप्तान ऐसे खिलाड़ी को बनाया गया है, जिसने 800+ दिनों से कोई टेस्ट मैच ही नहीं खेला है. पिछले करीब 8 साल से क्रेग ब्रेथवेट कैरेबियाई टेस्ट टीम की कमान संभाल रहे थे, लेकिन अब यह जिम्मेदारी रॉस्टन चेज को सौंप दी गई है.

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अपने स्टेटमेंट में बताया कि रॉस्टन चेज का चयन एक कठिन और आधुनिक चयन प्रक्रिया से किया गया है. कप्तानी के लिए 6 उम्मीदवार सामने आए थे, जिनका इंटरव्यू लिया गया और कई तरीकों से उनकी लीडरशिप स्किल्स को परखा गया. वहीं टीम के नए हेड कोच डैरेन सैमी ने बताया कि रॉस्टन चेज के पास वह काबिलियत है जिससे वो टीम को आगे ले जाने का काम अच्छे से कर सकते हैं.

800+ दिन से नहीं खेला कोई टेस्ट

रॉस्टन चेज ने आखिरी टेस्ट मार्च 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था. वो उसके बाद से सफेद जर्सी में नजर नहीं आए हैं. इसके बावजूद उन्हें टेस्ट टीम की कप्तानी देना वाकई में चौंकाने वाला फैसला है. रॉस्टन चेज ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, जो अब तक अपने 49 मैचों के टेस्ट करियर में 2,265 रन बनाने के अलावा 85 विकेट भी ले चुके हैं.

क्रेग ब्रेथवेट को क्यों हटाया गया

क्रेग ब्रेथवेट ने पहली बार वेस्टइंडीज टेस्ट टीम की कप्तानी 2017 में की थी. उनकी कप्तानी में वेस्टइंडीज ने कुल 39 टेस्ट मैच खेले, जिनमें से उसे सिर्फ 10 जीत नसीब हुईं. वह साल 2022 था जब ब्रेथवेट ने व्यक्तिगत रूप से 62 के औसत से रन बनाए थे, लेकिन उसके बाद उनकी फॉर्म में भी गिरावट दर्ज की गई है. 2023 से लेकर अब तक ब्रेथवेट ने 17 टेस्ट मैचों में सिर्फ 846 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें:

एडम गिलक्रिस्ट ने चुनी IPL की ऑल टाइम इलेवन, विराट कोहली और क्रिस गेल को नहीं दी जगह; एमएस धोनी कप्तान

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow