3 स्पिनर और 2 तेज गेंदबाज, 2025 एशिया कप में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

2025 एशिया कप का आगाज 9 सितंबर से होगा. वहीं टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज 10 सितंबर से करेगी. इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. आबू धाबी और दुबई में सारे मैच खेले जाएंगे. पिच और कंडीशंस को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन में 3 स्पिनर्स और 2 तेज गेंदबाज को शामिल कर सकती है. साथ ही हार्दिक पांड्या तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका अदा करते दिखेंगे. इस तरह भारत के पास गेंदबाजी के 6 विकल्प रहेंगे.  सबसे पहले बता दें कि BCCI ने अभी 2025 एशिया कप के लिए टीम इंडिया का एलान नहीं किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो मंगलवार, 19 अगस्त को टीम घोषित होगी. इससे पहले ही हम आपको टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन बताने जा रहे हैं. इन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में किया जा सकता है शामिल  विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और टी20 के नंबर-1 बल्लेबाज अभिषेक शर्मा पारी की शुरुआत करते दिखाई देंगे. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सैमसन को टीम से बाहर किया जा सकता है, लेकिन हेड कोच गौतम गंभीर इस खिलाड़ी के टैलेंट को समझते हैं. ऐसे में सैमसन को मौका मिलना तय है. तीन नंबर पर श्रेयस अय्यर या तिलक वर्मा में से कोई एक खेल सकता है. तिलक काफी समय से टी20 टीम का हिस्सा हैं, लेकिन अय्यर ने आईपीएल 2025 में 600 से ज्यादा रन बनाकर अपनी दावेदारी पेश की है.  ऐसा हो सकता है मिडिल ऑर्डर  कप्तान सूर्यकुमार यादव का चार नंबर पर खेलना कंफर्म है. इसके बाद पांच नंबर पर अक्षर पटेल नजर आ सकते हैं. फिर हार्दिक पांड्या का खेलना भी तय है. सात नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा नजर आ सकते हैं. आईपीएल 2025 में वह एक दमदार फिनिशर बनकर उभरे थे. ऐसे में भारतीय मैनेजमेंट उन्हें सात नंबर पर मौका दे सकती है.  गेंदबाजी की बात करें तो वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव मुख्य दो स्पिनर प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं. साथ ही अक्षर पटेल तीसरे स्पिनर का रोल अदा करते दिखेंगे. जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह दो मुख्य तेज गेंदबाज होंगे. वहीं हार्दिक पांड्या तीसरे तेज गेंदबाज का रोल अदा कर सकते हैं.  एशिया कप के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा/श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा/शिवम दुबे, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह. 

Aug 18, 2025 - 21:30
 0
3 स्पिनर और 2 तेज गेंदबाज, 2025 एशिया कप में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

2025 एशिया कप का आगाज 9 सितंबर से होगा. वहीं टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज 10 सितंबर से करेगी. इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. आबू धाबी और दुबई में सारे मैच खेले जाएंगे. पिच और कंडीशंस को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन में 3 स्पिनर्स और 2 तेज गेंदबाज को शामिल कर सकती है. साथ ही हार्दिक पांड्या तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका अदा करते दिखेंगे. इस तरह भारत के पास गेंदबाजी के 6 विकल्प रहेंगे. 

सबसे पहले बता दें कि BCCI ने अभी 2025 एशिया कप के लिए टीम इंडिया का एलान नहीं किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो मंगलवार, 19 अगस्त को टीम घोषित होगी. इससे पहले ही हम आपको टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन बताने जा रहे हैं.

इन खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में किया जा सकता है शामिल 

विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और टी20 के नंबर-1 बल्लेबाज अभिषेक शर्मा पारी की शुरुआत करते दिखाई देंगे. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सैमसन को टीम से बाहर किया जा सकता है, लेकिन हेड कोच गौतम गंभीर इस खिलाड़ी के टैलेंट को समझते हैं. ऐसे में सैमसन को मौका मिलना तय है. तीन नंबर पर श्रेयस अय्यर या तिलक वर्मा में से कोई एक खेल सकता है. तिलक काफी समय से टी20 टीम का हिस्सा हैं, लेकिन अय्यर ने आईपीएल 2025 में 600 से ज्यादा रन बनाकर अपनी दावेदारी पेश की है. 

ऐसा हो सकता है मिडिल ऑर्डर 

कप्तान सूर्यकुमार यादव का चार नंबर पर खेलना कंफर्म है. इसके बाद पांच नंबर पर अक्षर पटेल नजर आ सकते हैं. फिर हार्दिक पांड्या का खेलना भी तय है. सात नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा नजर आ सकते हैं. आईपीएल 2025 में वह एक दमदार फिनिशर बनकर उभरे थे. ऐसे में भारतीय मैनेजमेंट उन्हें सात नंबर पर मौका दे सकती है. 

गेंदबाजी की बात करें तो वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव मुख्य दो स्पिनर प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं. साथ ही अक्षर पटेल तीसरे स्पिनर का रोल अदा करते दिखेंगे. जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह दो मुख्य तेज गेंदबाज होंगे. वहीं हार्दिक पांड्या तीसरे तेज गेंदबाज का रोल अदा कर सकते हैं. 

एशिया कप के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा/श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा/शिवम दुबे, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow