2027 वनडे वर्ल्ड कप पर बहुत बड़ा एलान, जानें कहां खेले जाएंगे सारे मैच

2027 वनडे वर्ल्ड कप (2027 ODI World Cup Venues Announced) के लिए मैदानों का एलान हो गया है. 2 साल बाद होने वाले विश्व कप की मेजबानी दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नमीबिया मिलकर करने वाले हैं. टूर्नामेंट में कुल 54 मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें से 44 मैचों की मेजबानी दक्षिण अफ्रीका करेगा, जबकि बाकी 10 मुकाबलों की मेजबानी जिम्बाब्वे और नमीबिया को सौंपी गई है. वर्ल्ड कप का टूर्नामेंट 2027 में अक्टूबर-नवंबर के समय खेला जाएगा. मैदानों की हुई घोषणा 2027 ODI वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए जोहानिसबर्ग, प्रिटोरिया, केपटाउन, डरबन, गकेबरा, ब्लूमफोनटेन, ईस्ट लंदन और पार्ल को चुना गया है. वेन्यू की घोषणा के साथ-साथ वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लिए स्थानीय आयोजन समिति बोर्ड भी बनाया गया है. इस समिति का नेतृत्व दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कैबिनेट मंत्री ट्रेवर मैनुएल करेंगे. यह 2003 के बाद दूसरी बार होगा जब दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे एकदिवसीय वर्ल्ड कप की सह-मेजबानी कर रहे होंगे. वहीं नमीबिया पहली बार वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का होस्ट बना है. कैसा होगा 2027 वर्ल्ड कप का फॉर्मेट? 2027 वर्ल्ड कप में कुल 14 टीम भाग लेंगी, सात-सात टीमों के दो ग्रुप बनाए जाएंगे. दोनों ग्रुप में टॉप-3 में रहने वाले देश सुपर-6 स्टेज तक पहुंचेंगे. साल 2003 में भी कुछ इसी तरह का फॉर्मेट अपनाया गया था. मेजबान होने के नाते दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे को वर्ल्ड कप में सीधी एंट्री मिल गई है, लेकिन तीसरे मेजबान नमीबिया के पास ICC की सदस्यता नहीं है, इसलिए उसे क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट के जरिए विश्व कप में जगह पक्की करनी होगी. पिछला वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया ने जीता था, जिसने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत को 6 विकेट से हरा दिया था. यह भी पढ़ें: ICC के नए शेड्यूल का भारत के मैचों पर पड़ा असर, जानें ODI World Cup में कब और कहां खेले जाएंगे मैच? एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बाद हांग कांग चीन ने किया टीम का ऐलान, कब-किसके साथ होगा मैच?

Aug 23, 2025 - 21:30
 0
2027 वनडे वर्ल्ड कप पर बहुत बड़ा एलान, जानें कहां खेले जाएंगे सारे मैच

2027 वनडे वर्ल्ड कप (2027 ODI World Cup Venues Announced) के लिए मैदानों का एलान हो गया है. 2 साल बाद होने वाले विश्व कप की मेजबानी दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नमीबिया मिलकर करने वाले हैं. टूर्नामेंट में कुल 54 मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें से 44 मैचों की मेजबानी दक्षिण अफ्रीका करेगा, जबकि बाकी 10 मुकाबलों की मेजबानी जिम्बाब्वे और नमीबिया को सौंपी गई है. वर्ल्ड कप का टूर्नामेंट 2027 में अक्टूबर-नवंबर के समय खेला जाएगा.

मैदानों की हुई घोषणा

2027 ODI वर्ल्ड कप की मेजबानी के लिए जोहानिसबर्ग, प्रिटोरिया, केपटाउन, डरबन, गकेबरा, ब्लूमफोनटेन, ईस्ट लंदन और पार्ल को चुना गया है. वेन्यू की घोषणा के साथ-साथ वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लिए स्थानीय आयोजन समिति बोर्ड भी बनाया गया है. इस समिति का नेतृत्व दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कैबिनेट मंत्री ट्रेवर मैनुएल करेंगे. यह 2003 के बाद दूसरी बार होगा जब दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे एकदिवसीय वर्ल्ड कप की सह-मेजबानी कर रहे होंगे. वहीं नमीबिया पहली बार वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का होस्ट बना है.

कैसा होगा 2027 वर्ल्ड कप का फॉर्मेट?

2027 वर्ल्ड कप में कुल 14 टीम भाग लेंगी, सात-सात टीमों के दो ग्रुप बनाए जाएंगे. दोनों ग्रुप में टॉप-3 में रहने वाले देश सुपर-6 स्टेज तक पहुंचेंगे. साल 2003 में भी कुछ इसी तरह का फॉर्मेट अपनाया गया था. मेजबान होने के नाते दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे को वर्ल्ड कप में सीधी एंट्री मिल गई है, लेकिन तीसरे मेजबान नमीबिया के पास ICC की सदस्यता नहीं है, इसलिए उसे क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट के जरिए विश्व कप में जगह पक्की करनी होगी. पिछला वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया ने जीता था, जिसने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत को 6 विकेट से हरा दिया था.

यह भी पढ़ें:

ICC के नए शेड्यूल का भारत के मैचों पर पड़ा असर, जानें ODI World Cup में कब और कहां खेले जाएंगे मैच?

एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बाद हांग कांग चीन ने किया टीम का ऐलान, कब-किसके साथ होगा मैच?

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow