10 हजार के निवेश पर 22 लाख का शानदार रिटर्न, इसे कहते हैं धन की लक्ष्मी का मेहरबान होना
Multibagger Stock: शेयर बाजार में हर कोई पैसे इसलिए निवेश करता है ताकि उसे कम से कम समय में ज्यादा मुनाफा हो पाए. आज हम आपको जिस मल्टीबैगर शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं, उसने तीन साल में 1000 प्रतिशत से भी ज्यादा का रिटर्न दिया और 5 साल में 22300 प्रतिशत से ज्यादा का छप्परफाड़ रिटर्न दिया. आपके सुनकर भले ही हैरानी हो रही है, लेकिन ये बिल्कुल सच है. इस कंपनी का नाम है पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट लिमिटेड. जो पीजी ग्रुप की कंपनी है और इसे 2003 में बनाया गया था. भारतीय इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण सेवा देने वाली इस कंपनी के शेयर ऐसे उछले की सिर्फ पांच साल में बढ़कर 3.59 रुपये से 807.60 रुपये हो गए. 5 साल में 22300% रिटर्न पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट का स्टॉक का इस साल जनवरी के महीने में 1054.95 रुपये था जो 52 हफ्ते में रिकॉर्ड सबसे ज्यादा रहा. जबकि यही 2024 में 10 मई को ये स्टॉक न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया था और इसका भाव 194.58 पर गिरकर आ गया था. 2024 के जुलाई में इस शेयर का 1:10 के रेशियों में बंटवारा हुआ और ये अंकित मूल्य 10 रुपये से कम होकर 1 रुपये प्रति शेयर हो गया. यानी, 10 रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर के बदले में इन्वेस्टर्स को 1 रुपये वाले 10 शेयर दिए गए. इस लिहाज से अगर आप देखें तो इस स्टॉक में अगर किसी ने तीन साल पहले 10 हजार रुपये का इन्वेस्ट किया होता तो आज ये 1.1 लाख रुपए से भी ज्यादा हो गया होता. जबकि, पांच साल पहले 10 हजार रुपये का निवेश किया होता तो उसकी वैल्यू आज बढ़कर 22,40,000 हो गई होगी. सोच समझकर करें निवेश एक बात जरूर ये निवेशकों को ध्यान में रखना चाहिए कि जैसे अतीत में किसी स्टॉक का प्रदर्शन देखने को मिला, जरूरी नहीं कि वो भविष्य में स्टॉक उसी तरह का प्रदर्शन करे. इसलिए अगर आप किसी शेयर में पैसे लगाते हैं तो जरूर काफी सोच विचार कर रही लगाएं या नहीं तो जरूर किसी एक्सपर्ट से इस बारे में राय ले लें. ये भी पढ़े: पाकिस्तान के बाद अब इस देश के खिलाफ फूटा भारतीय का जरबदस्त गुस्सा, करोड़ों का कर दिया नुकसान डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

Multibagger Stock: शेयर बाजार में हर कोई पैसे इसलिए निवेश करता है ताकि उसे कम से कम समय में ज्यादा मुनाफा हो पाए. आज हम आपको जिस मल्टीबैगर शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं, उसने तीन साल में 1000 प्रतिशत से भी ज्यादा का रिटर्न दिया और 5 साल में 22300 प्रतिशत से ज्यादा का छप्परफाड़ रिटर्न दिया. आपके सुनकर भले ही हैरानी हो रही है, लेकिन ये बिल्कुल सच है.
इस कंपनी का नाम है पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट लिमिटेड. जो पीजी ग्रुप की कंपनी है और इसे 2003 में बनाया गया था. भारतीय इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण सेवा देने वाली इस कंपनी के शेयर ऐसे उछले की सिर्फ पांच साल में बढ़कर 3.59 रुपये से 807.60 रुपये हो गए.
5 साल में 22300% रिटर्न
पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट का स्टॉक का इस साल जनवरी के महीने में 1054.95 रुपये था जो 52 हफ्ते में रिकॉर्ड सबसे ज्यादा रहा. जबकि यही 2024 में 10 मई को ये स्टॉक न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया था और इसका भाव 194.58 पर गिरकर आ गया था. 2024 के जुलाई में इस शेयर का 1:10 के रेशियों में बंटवारा हुआ और ये अंकित मूल्य 10 रुपये से कम होकर 1 रुपये प्रति शेयर हो गया.
यानी, 10 रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक शेयर के बदले में इन्वेस्टर्स को 1 रुपये वाले 10 शेयर दिए गए. इस लिहाज से अगर आप देखें तो इस स्टॉक में अगर किसी ने तीन साल पहले 10 हजार रुपये का इन्वेस्ट किया होता तो आज ये 1.1 लाख रुपए से भी ज्यादा हो गया होता. जबकि, पांच साल पहले 10 हजार रुपये का निवेश किया होता तो उसकी वैल्यू आज बढ़कर 22,40,000 हो गई होगी.
सोच समझकर करें निवेश
एक बात जरूर ये निवेशकों को ध्यान में रखना चाहिए कि जैसे अतीत में किसी स्टॉक का प्रदर्शन देखने को मिला, जरूरी नहीं कि वो भविष्य में स्टॉक उसी तरह का प्रदर्शन करे. इसलिए अगर आप किसी शेयर में पैसे लगाते हैं तो जरूर काफी सोच विचार कर रही लगाएं या नहीं तो जरूर किसी एक्सपर्ट से इस बारे में राय ले लें.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
What's Your Reaction?






