हो गया टीम का एलान, 18 साल के इस युवा खिलाड़ी को मिली कप्तानी; सरफराज और मुशीर को भी मिला मौका
18 Year Old Player Captain Of Team Mumbai: तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन ने चेन्नई में वार्षिक Buchi Babu टूर्नामेंट का आयोजन किया है, जो कि 18 अगस्त से शुरू होकर 9 सितंबर तक खेला जाएगा. मुंबई की टीम भी इस टूर्नामेंट में शामिल होने वाली है. इस टीम का कप्तान 18 साल के युवा खिलाड़ी आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) को बनाया गया है. आयुष म्हात्रे ने आईपीएल 2025 में भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बेहतर बल्लेबाजी की थी. वहीं अभी हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर भारत की अंडर-19 टीम का कप्तान भी इस युवा खिलाड़ी को बनाया गया था. 18 साल के खिलाड़ी को मिली कप्तानी आयुष म्हात्रे इस साल जुलाई में 18 साल के हुए हैं. इस खिलाड़ी ने अंडर-19 टीम को इंग्लैंड दौरे पर वनडे सीरीज में जीत दिलाई. भारत ने इंग्लैंड के अंडर-19 टीम को Youth ODI में 3-2 से हराया. अब आयुष की कप्तानी में ही टीम अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलेगी. मुंबई की तरफ से टीम में सरफराज खान को भी शामिल किया गया है. वहीं मुशीर खान भी इस स्क्वाड का हिस्सा हैं. मुंबई टीम का स्क्वाड आयुष म्हात्रे (कप्तान), मुशीर खान, दिव्यांश सक्सेना, सरफराज खान, सुवेद पार्कर (उपकप्तान), प्रग्नेश कनपिल्लेवार, हर्ष अघव, साईराज पाटिल, आकाश पारकर, आकाश आनंद (विकेटकीपर), हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), श्रेयस गुरव, यश डिचोलकर, हिमांशु सिंह, रॉयस्टन डायस, सिल्वेस्टर डिसूजा और इरफान उमैर. साई किशोर भी बनेंगे कप्तान साई किशोर TNCA President's XI की कप्तानी संभालने वाले हैं. साई किशोर की टीम में विजय शंकर, शाहरुख खान, आंद्रे श्रीनाथ और बाबा इंद्रजीत को शामिल किया गया है. वहीं प्रदोष रंजन पॉल TNCA XI के कप्तान हैं. ये दोनों ही तमिलनाडु की टीमें हैं. TNCA President's XI का स्क्वाड साई किशोर (कप्तान), आंद्रे सिद्धार्थ, बाबा इंद्रजीत, विजय शंकर, शाहरुख खान, विमल खुमार, राधाकृष्णन एस, लोकेश्वर एस, अजितेश जी, हेमचुदेशन जे, सिद्धार्थ एम, अंबरीश आरएस, अच्युत सीवी, त्रिलोक नाग एच, सरवण कुमार पी और अभिनव के. यह भी पढ़ें 'हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने...', एशिया कप में IND vs PAK मैच पर भड़के हरभजन सिंह

18 Year Old Player Captain Of Team Mumbai: तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन ने चेन्नई में वार्षिक Buchi Babu टूर्नामेंट का आयोजन किया है, जो कि 18 अगस्त से शुरू होकर 9 सितंबर तक खेला जाएगा. मुंबई की टीम भी इस टूर्नामेंट में शामिल होने वाली है. इस टीम का कप्तान 18 साल के युवा खिलाड़ी आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) को बनाया गया है. आयुष म्हात्रे ने आईपीएल 2025 में भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बेहतर बल्लेबाजी की थी. वहीं अभी हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर भारत की अंडर-19 टीम का कप्तान भी इस युवा खिलाड़ी को बनाया गया था.
18 साल के खिलाड़ी को मिली कप्तानी
आयुष म्हात्रे इस साल जुलाई में 18 साल के हुए हैं. इस खिलाड़ी ने अंडर-19 टीम को इंग्लैंड दौरे पर वनडे सीरीज में जीत दिलाई. भारत ने इंग्लैंड के अंडर-19 टीम को Youth ODI में 3-2 से हराया. अब आयुष की कप्तानी में ही टीम अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलेगी. मुंबई की तरफ से टीम में सरफराज खान को भी शामिल किया गया है. वहीं मुशीर खान भी इस स्क्वाड का हिस्सा हैं.
मुंबई टीम का स्क्वाड
आयुष म्हात्रे (कप्तान), मुशीर खान, दिव्यांश सक्सेना, सरफराज खान, सुवेद पार्कर (उपकप्तान), प्रग्नेश कनपिल्लेवार, हर्ष अघव, साईराज पाटिल, आकाश पारकर, आकाश आनंद (विकेटकीपर), हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), श्रेयस गुरव, यश डिचोलकर, हिमांशु सिंह, रॉयस्टन डायस, सिल्वेस्टर डिसूजा और इरफान उमैर.
साई किशोर भी बनेंगे कप्तान
साई किशोर TNCA President's XI की कप्तानी संभालने वाले हैं. साई किशोर की टीम में विजय शंकर, शाहरुख खान, आंद्रे श्रीनाथ और बाबा इंद्रजीत को शामिल किया गया है. वहीं प्रदोष रंजन पॉल TNCA XI के कप्तान हैं. ये दोनों ही तमिलनाडु की टीमें हैं.
TNCA President's XI का स्क्वाड
साई किशोर (कप्तान), आंद्रे सिद्धार्थ, बाबा इंद्रजीत, विजय शंकर, शाहरुख खान, विमल खुमार, राधाकृष्णन एस, लोकेश्वर एस, अजितेश जी, हेमचुदेशन जे, सिद्धार्थ एम, अंबरीश आरएस, अच्युत सीवी, त्रिलोक नाग एच, सरवण कुमार पी और अभिनव के.
यह भी पढ़ें
What's Your Reaction?






