'हमारी फौज न्यूक्लियर ब्लैकमेल की हवा निकाल देती है', आदमपुर एयरबेस पर जवानों से बोले पीएम मोदी

PM Modi at Adampur Airbase: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्र के नाम संबोधन किया. वहीं, मंगलवार (13 मई, 2025) को अचानक पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचकर वायुसेना के जवानों को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा. ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि सेना ने हर भारतीय का माथा गर्व से ऊंचा कर दिया है. आज मैं आपके दर्शन करने आया हूं, जब आपके दर्शन करने का अवसर मिलता है तो जीवन धन्य हो जाता है. भारतीय सेना के सभी जवानों को मैं सैल्यूट करता हूं,  'न्यूक्लियर ब्लैकमेल की धमकी की हवा निकाल देती हैं हमारी फौज'  पीएम मोदी ने कहा कि जब हमारे सैनिक मां भारती की जय बोलते हैं तो दुश्मन के कलेजे कांप जाते हैं, जब हमारी फौजें न्यूक्लियर ब्लैकमेल की धमकी की हवा निकाल देती हैं तो आकाश से पाताल तक एक ही बात गूंजती है भारत माता की जय. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में न केवल आतंकवादी शिविर और उनके हवाई अड्डे नष्ट किए गए, बल्कि उनके नापाक मंसूबों और दुस्साहस को भी परास्त किया गया.  'आप सभी आने वाली पीढ़ियों की नई प्रेरणा बन गए हैं'  पीएम मोदी ने कहा कि जब हमारी मिसाइलें निशानें पर पहुंचती है तो दुश्मन को भारत माता की जय सुनाई देता है. रात के अंधेरे में भी जब हम सूरज उगा देते हैं तो दुश्मन को दिखाई देता है भारत माता की जय. उन्होंने कहा कि मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि आप सभी ने अपने लक्ष्य को पूर्णता के साथ हासिल किया.  पीएम मोदी ने कहा कि एक दशक बाद जब इस पराक्रम की चर्चा होगी तो उसके सबसे प्रमुख अध्याय आप ही लोग होंगे. आप सभी वर्तमान के साथ-साथ देश की आने वाली पीढ़ियों की भी नई प्रेरणा बन गए हैं. मैं वीरों की धरती से आज एयरफोर्स, नेवी और आर्मी के सभी जांबाजों को सैल्यू करता हूं ये भी पढ़ें: 'घर में घुसकर मारेंगे, बचने का मौका भी नहीं देंगे', आदमपुर एयरबेस से पीएम मोदी ने आतंक के आकाओं को दी चेतावनी

May 13, 2025 - 18:30
 0
'हमारी फौज न्यूक्लियर ब्लैकमेल की हवा निकाल देती है', आदमपुर एयरबेस पर जवानों से बोले पीएम मोदी

PM Modi at Adampur Airbase: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्र के नाम संबोधन किया. वहीं, मंगलवार (13 मई, 2025) को अचानक पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचकर वायुसेना के जवानों को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा.

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि सेना ने हर भारतीय का माथा गर्व से ऊंचा कर दिया है. आज मैं आपके दर्शन करने आया हूं, जब आपके दर्शन करने का अवसर मिलता है तो जीवन धन्य हो जाता है. भारतीय सेना के सभी जवानों को मैं सैल्यूट करता हूं, 

'न्यूक्लियर ब्लैकमेल की धमकी की हवा निकाल देती हैं हमारी फौज' 

पीएम मोदी ने कहा कि जब हमारे सैनिक मां भारती की जय बोलते हैं तो दुश्मन के कलेजे कांप जाते हैं, जब हमारी फौजें न्यूक्लियर ब्लैकमेल की धमकी की हवा निकाल देती हैं तो आकाश से पाताल तक एक ही बात गूंजती है भारत माता की जय. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में न केवल आतंकवादी शिविर और उनके हवाई अड्डे नष्ट किए गए, बल्कि उनके नापाक मंसूबों और दुस्साहस को भी परास्त किया गया. 

'आप सभी आने वाली पीढ़ियों की नई प्रेरणा बन गए हैं' 

पीएम मोदी ने कहा कि जब हमारी मिसाइलें निशानें पर पहुंचती है तो दुश्मन को भारत माता की जय सुनाई देता है. रात के अंधेरे में भी जब हम सूरज उगा देते हैं तो दुश्मन को दिखाई देता है भारत माता की जय. उन्होंने कहा कि मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि आप सभी ने अपने लक्ष्य को पूर्णता के साथ हासिल किया. 

पीएम मोदी ने कहा कि एक दशक बाद जब इस पराक्रम की चर्चा होगी तो उसके सबसे प्रमुख अध्याय आप ही लोग होंगे. आप सभी वर्तमान के साथ-साथ देश की आने वाली पीढ़ियों की भी नई प्रेरणा बन गए हैं. मैं वीरों की धरती से आज एयरफोर्स, नेवी और आर्मी के सभी जांबाजों को सैल्यू करता हूं

ये भी पढ़ें:

'घर में घुसकर मारेंगे, बचने का मौका भी नहीं देंगे', आदमपुर एयरबेस से पीएम मोदी ने आतंक के आकाओं को दी चेतावनी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow