सुस्त शुरुआत के बाद शेयर बाजार ने लगाई दौड़, 82 अंक उछला सेंसेक्स; निफ्टी भी 24000 के पार

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत मंगलवार को सुस्ती के साथ हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 82 अंक या 0.10 परसेंट चढ़कर 81,355 पर पहुंच गया. जबकि निफ्टी 50 26 अंक या 0.11 परसेंट की बढ़त के साथ 24,906 पर कारोबार करता दिखा. निफ्टी मिडकैप और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स दोनों में 0.2 परसेंट की बढ़त दर्ज की गई. टॉप गेनर्स और लूजर्स की लिस्ट में ये शामिल  सेंसेक्स के टॉप गेनर्स की लिस्ट में रिलायंस, एनटीपीसी, अदानी पोर्ट्स, भारती एयरटेल और ट्रेंट के शेयर शामिल रहे. इनमें से 1.54 परसेंट की बढ़त के साथ रिलायंस सबसे आगे रहा. दूसरी ओर, एचसीएल टेक, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, सन फार्मा और टाटा मोटर्स के शेयर पिछड़ गए, जिनमें एचसीएल टेक के शेयर में शुरुआती कारोबार में 0.83 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई. शुरुआती कारोबार में, निफ्टी में 1,299 शेयर हरे निशान में, जबकि 769 लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। 115 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.  जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के चीफ इंवेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट डॉ. वीके विजयकुमार ने कहा, ''जीएसटी के मोर्चे पर सरकार की नीतिगत पहलों और अगली पीढ़ी के सुधारों के संकेतों ने बाजार की धारणा में सुधार आया है. हालांकि, बुनियादी बातों (आय वृद्धि) को गति मिलने में समय लगेगा. बाजार में निरंतर तेजी तभी आएगी जब हमें आय में सुधार के संकेत मिलेंगे.'' गिफ्ट निफ्टी से भी आज पॉजिटिव शुरुआत होने के संकेत मिल रहे थे और हुआ भी ऐसा. शेयर बाजार आज 24,963 के पिछले बंद की के मुकाबले 52.5 अंक बढ़कर 25,015.50 पर खुला.   वैश्विक बाजार का मिला-जुला रूख मंगलवार को वॉल स्ट्रीट पर आई गिरावट का असर एशियाई बाजार पर देखने को मिला. जापान का निक्केई 225 0.14 परसेंट नीचे रहा, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.54 परसेंट तक फिसला. अमेरिका में, शेयर बाजार लगभग स्थिर रहे क्योंकि निवेशक रिटेल इनकम और फेड रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के एनुअल जैक्सन होल समिट में भाषण का इंतजार कर रहे हैं. S&P 500 मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ, जबकि डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.07 परसेंट तक की गिरावट दर्ज की गई.  ये भी पढ़ें:  रूस से कच्चे तेल की खरीद रहेगी जारी, अमेरिकी टैरिफ की धमकी के बीच इंडियन ऑयल ने लिया फैसला

Aug 19, 2025 - 13:30
 0
सुस्त शुरुआत के बाद शेयर बाजार ने लगाई दौड़, 82 अंक उछला सेंसेक्स; निफ्टी भी 24000 के पार

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत मंगलवार को सुस्ती के साथ हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 82 अंक या 0.10 परसेंट चढ़कर 81,355 पर पहुंच गया. जबकि निफ्टी 50 26 अंक या 0.11 परसेंट की बढ़त के साथ 24,906 पर कारोबार करता दिखा. निफ्टी मिडकैप और निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स दोनों में 0.2 परसेंट की बढ़त दर्ज की गई.

टॉप गेनर्स और लूजर्स की लिस्ट में ये शामिल 

सेंसेक्स के टॉप गेनर्स की लिस्ट में रिलायंस, एनटीपीसी, अदानी पोर्ट्स, भारती एयरटेल और ट्रेंट के शेयर शामिल रहे. इनमें से 1.54 परसेंट की बढ़त के साथ रिलायंस सबसे आगे रहा. दूसरी ओर, एचसीएल टेक, पावर ग्रिड, एक्सिस बैंक, सन फार्मा और टाटा मोटर्स के शेयर पिछड़ गए, जिनमें एचसीएल टेक के शेयर में शुरुआती कारोबार में 0.83 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई. शुरुआती कारोबार में, निफ्टी में 1,299 शेयर हरे निशान में, जबकि 769 लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। 115 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. 

जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के चीफ इंवेस्टमेंट स्ट्रैटेजिस्ट डॉ. वीके विजयकुमार ने कहा, ''जीएसटी के मोर्चे पर सरकार की नीतिगत पहलों और अगली पीढ़ी के सुधारों के संकेतों ने बाजार की धारणा में सुधार आया है. हालांकि, बुनियादी बातों (आय वृद्धि) को गति मिलने में समय लगेगा. बाजार में निरंतर तेजी तभी आएगी जब हमें आय में सुधार के संकेत मिलेंगे.'' गिफ्ट निफ्टी से भी आज पॉजिटिव शुरुआत होने के संकेत मिल रहे थे और हुआ भी ऐसा. शेयर बाजार आज 24,963 के पिछले बंद की के मुकाबले 52.5 अंक बढ़कर 25,015.50 पर खुला.  

वैश्विक बाजार का मिला-जुला रूख

मंगलवार को वॉल स्ट्रीट पर आई गिरावट का असर एशियाई बाजार पर देखने को मिला. जापान का निक्केई 225 0.14 परसेंट नीचे रहा, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.54 परसेंट तक फिसला. अमेरिका में, शेयर बाजार लगभग स्थिर रहे क्योंकि निवेशक रिटेल इनकम और फेड रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के एनुअल जैक्सन होल समिट में भाषण का इंतजार कर रहे हैं. S&P 500 मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ, जबकि डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.07 परसेंट तक की गिरावट दर्ज की गई. 

ये भी पढ़ें: 

रूस से कच्चे तेल की खरीद रहेगी जारी, अमेरिकी टैरिफ की धमकी के बीच इंडियन ऑयल ने लिया फैसला

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow