सुदर्शन रेड्डी और लालू यादव की मुलाकात पर रविशंकर प्रसाद बोले- 'देश की आत्मा की बात करना पाखंड'

बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने सोमवार (08 सितंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विपक्षी गठबंधन, कांग्रेस और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज सुदर्शन रेड्डी विपक्ष की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं, लेकिन जब कोई पूर्व न्यायाधीश चुनावी अखाड़े में उतरकर देश की आत्मा को बचाने जैसी बातें करते हैं, तो सवाल उठना लाजमी है. रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया कि सुदर्शन रेड्डी ने लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की, जो चारा घोटाले में दोषी करार दिए जा चुके हैं. उन्होंने कहा, "यह पाखंड है. देश की आत्मा की बात करने वाले लालू प्रसाद जैसे दोषी नेताओं से हाथ मिला रहे हैं." बीजेपी नेता ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं को खरगे गंभीरता से नहीं सुनते. उन्होंने कहा, "कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है, वहां किसानों की तकलीफें सामने हैं, लेकिन खरगे साहब अहंकार में किसानों की बात को नजरअंदाज करते हैं." राहुल गांधी पर किया कटाक्ष रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा, "अच्छा होता अगर राहुल गांधी कर्नाटक और पंजाब जाकर किसानों से सीधे मिलते, लेकिन वे काम खत्म करके छुट्टी पर चले जाते हैं. यही उनकी कैजुअल राजनीति है." लालू यादव और कांग्रेस पर लगाया आरोप बीजेपी सांसद ने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद यादव ने रेलवे की संपत्ति का गलत इस्तेमाल किया और उन पर कई चार्जशीट दर्ज हैं. उन्होंने कहा, "लालू यादव का मामला सुप्रीम कोर्ट तक गया था, ऐसे में सुदर्शन रेड्डी का उनके साथ फोटो खिंचवाना देश की आत्मा बचाने की बात से मेल नहीं खाता." रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस सरकार पर बोला हमला रविशंकर प्रसाद ने हिमाचल की कांग्रेस सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि वहां जनता को धोखा दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन चलाने में सक्षम नहीं है. तेजस्वी यादव पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि वे वोट बैंक की राजनीति के चलते अशोक स्तंभ पर टिप्पणी करते हैं. उन्होंने गणपति विसर्जन की व्यवस्था पर भी उन्होंने सवाल उठाए और कहा, "प्रशासन ने तैयारी क्यों नहीं की? यह सब वोट बैंक की राजनीति का नतीजा है. यूपी में तो ऐसी दिक्कतें नहीं होतीं." ये भी पढ़ें- 'खाना, इलाज और सुरक्षा का पूरा इंतजाम...', भारत ने बेल्जियम कोर्ट को बताया मेहुल चौकसी कहां और कैसे रहेगा?

Sep 8, 2025 - 15:30
 0
सुदर्शन रेड्डी और लालू यादव की मुलाकात पर रविशंकर प्रसाद बोले- 'देश की आत्मा की बात करना पाखंड'

बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने सोमवार (08 सितंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विपक्षी गठबंधन, कांग्रेस और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज सुदर्शन रेड्डी विपक्ष की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं, लेकिन जब कोई पूर्व न्यायाधीश चुनावी अखाड़े में उतरकर देश की आत्मा को बचाने जैसी बातें करते हैं, तो सवाल उठना लाजमी है.

रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया कि सुदर्शन रेड्डी ने लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की, जो चारा घोटाले में दोषी करार दिए जा चुके हैं. उन्होंने कहा, "यह पाखंड है. देश की आत्मा की बात करने वाले लालू प्रसाद जैसे दोषी नेताओं से हाथ मिला रहे हैं." बीजेपी नेता ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं को खरगे गंभीरता से नहीं सुनते. उन्होंने कहा, "कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है, वहां किसानों की तकलीफें सामने हैं, लेकिन खरगे साहब अहंकार में किसानों की बात को नजरअंदाज करते हैं."

राहुल गांधी पर किया कटाक्ष

रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा, "अच्छा होता अगर राहुल गांधी कर्नाटक और पंजाब जाकर किसानों से सीधे मिलते, लेकिन वे काम खत्म करके छुट्टी पर चले जाते हैं. यही उनकी कैजुअल राजनीति है."

लालू यादव और कांग्रेस पर लगाया आरोप

बीजेपी सांसद ने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद यादव ने रेलवे की संपत्ति का गलत इस्तेमाल किया और उन पर कई चार्जशीट दर्ज हैं. उन्होंने कहा, "लालू यादव का मामला सुप्रीम कोर्ट तक गया था, ऐसे में सुदर्शन रेड्डी का उनके साथ फोटो खिंचवाना देश की आत्मा बचाने की बात से मेल नहीं खाता."

रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस सरकार पर बोला हमला

रविशंकर प्रसाद ने हिमाचल की कांग्रेस सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि वहां जनता को धोखा दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन चलाने में सक्षम नहीं है. तेजस्वी यादव पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि वे वोट बैंक की राजनीति के चलते अशोक स्तंभ पर टिप्पणी करते हैं.

उन्होंने गणपति विसर्जन की व्यवस्था पर भी उन्होंने सवाल उठाए और कहा, "प्रशासन ने तैयारी क्यों नहीं की? यह सब वोट बैंक की राजनीति का नतीजा है. यूपी में तो ऐसी दिक्कतें नहीं होतीं."

ये भी पढ़ें-

'खाना, इलाज और सुरक्षा का पूरा इंतजाम...', भारत ने बेल्जियम कोर्ट को बताया मेहुल चौकसी कहां और कैसे रहेगा?

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow