शर्म आनी चाहिए, पाक रिश्ते को किया बदनाम, जनाई भोसले ने मोहम्मद सिराज को बांधी राखी; सामने आया वीडियो

कभी-कभी सोशल मीडिया पर उड़ती अफवाहें सच से इतनी दूर होती हैं कि असलियत सामने आने पर लोग चौंक जाते हैं. हाल ही में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और मशहूर गायिका आशा भोसले की नातिन जनाई भोसले के साथ ऐसा ही हुआ. कुछ समय पहले मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर दोनों के डेटिंग के रूमर्स तेजी से फैल रही थी. लोगों ने उनके रिश्ते को लेकर तरह-तरह की बातें बनाईं, लेकिन रक्षाबंधन के मौके पर सामने आए एक वीडियो ने सारी रिपोर्ट्स को झुठला दिया. वीडियो में जनाई, सिराज को राखी बांधते हुए नजर आईं. इस वीडियो ने यह साबित कर दिया कि उनका रिश्ता बेहद पाक और पवित्र है. जनाई-सिराज ने मनाया रक्षाबंधन, सबकी बोलती कर दी बंद रक्षाबंधन पर जनाई ने सिराज को राखी बांधते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. वीडियो में सिराज सफेद कुर्ता पहने बैठे नजर आ रहे हैं, जबकि जनाई हरे रंग की पोशाक में उनके सामने खड़ी हैं. इस दौरान वह सिराज की कलाई पर राखी बांधती हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा – “एक हजारों में (मेरा भाई), इससे बेहतर कुछ नहीं मांगा जा सकता था.” इस वीडियो के सामने आने से पहले दोनों को लेकर रोमांटिक रिलेशन की अफवाहें जोरों पर थीं. हालांकि, जनाई और सिराज ने पहले ही इन दावों को खारिज कर एक-दूसरे को भाई–बहन जैसा बताया था. अब राखी का यह त्योहार मनाकर उन्होंने आलोचकों और अफवाह फैलाने वालों को करारा जवाब दिया है. यह घटना याद दिलाती है कि बिना सच्चाई जाने किसी के रिश्ते पर सवाल उठाना न सिर्फ गलत है, बल्कि एक पाक रिश्ते को बदनाम करने जैसा भी है.           View this post on Instagram                       A post shared by Zanai Bhosle???? (@zanaibhosle) इंग्लैंड दौरे के बाद अब एशिया कप में जलवा बिखेरेंगे सिराज सिराज हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर थे. जहां वो टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. सिराज ने कुल 23 विकेट लिए. भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे के बाद अब आराम कर रही है. भारतीय टीम अब एशिया कप में खेलती हुई दिखेगी, जिसका आयोजन अगले महीने होगा. सिराज भी इस टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखेंगे. यह भी पढ़ें- डिमांड मानो या रिटायरमेंट ले लो..., विराट-रोहित की बढ़ी मुश्किलें! जल्द लेंगे ODI से संन्यास

Aug 10, 2025 - 17:30
 0
शर्म आनी चाहिए, पाक रिश्ते को किया बदनाम, जनाई भोसले ने मोहम्मद सिराज को बांधी राखी; सामने आया वीडियो

कभी-कभी सोशल मीडिया पर उड़ती अफवाहें सच से इतनी दूर होती हैं कि असलियत सामने आने पर लोग चौंक जाते हैं. हाल ही में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और मशहूर गायिका आशा भोसले की नातिन जनाई भोसले के साथ ऐसा ही हुआ. कुछ समय पहले मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर दोनों के डेटिंग के रूमर्स तेजी से फैल रही थी. लोगों ने उनके रिश्ते को लेकर तरह-तरह की बातें बनाईं, लेकिन रक्षाबंधन के मौके पर सामने आए एक वीडियो ने सारी रिपोर्ट्स को झुठला दिया. वीडियो में जनाई, सिराज को राखी बांधते हुए नजर आईं. इस वीडियो ने यह साबित कर दिया कि उनका रिश्ता बेहद पाक और पवित्र है.

जनाई-सिराज ने मनाया रक्षाबंधन, सबकी बोलती कर दी बंद

रक्षाबंधन पर जनाई ने सिराज को राखी बांधते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. वीडियो में सिराज सफेद कुर्ता पहने बैठे नजर आ रहे हैं, जबकि जनाई हरे रंग की पोशाक में उनके सामने खड़ी हैं. इस दौरान वह सिराज की कलाई पर राखी बांधती हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा एक हजारों में (मेरा भाई), इससे बेहतर कुछ नहीं मांगा जा सकता था.”

इस वीडियो के सामने आने से पहले दोनों को लेकर रोमांटिक रिलेशन की अफवाहें जोरों पर थीं. हालांकि, जनाई और सिराज ने पहले ही इन दावों को खारिज कर एक-दूसरे को भाईबहन जैसा बताया था. अब राखी का यह त्योहार मनाकर उन्होंने आलोचकों और अफवाह फैलाने वालों को करारा जवाब दिया है. यह घटना याद दिलाती है कि बिना सच्चाई जाने किसी के रिश्ते पर सवाल उठाना न सिर्फ गलत है, बल्कि एक पाक रिश्ते को बदनाम करने जैसा भी है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Zanai Bhosle???? (@zanaibhosle)

इंग्लैंड दौरे के बाद अब एशिया कप में जलवा बिखेरेंगे सिराज

सिराज हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर थे. जहां वो टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. सिराज ने कुल 23 विकेट लिए. भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे के बाद अब आराम कर रही है. भारतीय टीम अब एशिया कप में खेलती हुई दिखेगी, जिसका आयोजन अगले महीने होगा. सिराज भी इस टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखेंगे.

यह भी पढ़ें-

डिमांड मानो या रिटायरमेंट ले लो..., विराट-रोहित की बढ़ी मुश्किलें! जल्द लेंगे ODI से संन्यास

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow