वोट अधिकार यात्राः कटिहार में मखाना किसानों से मिले राहुल गांधी, बोले- मुनाफे का 1 परसेंट भी नहीं कमाते

बिहार में लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के वोट अधिकार यात्रा का शनिवार (23 अगस्त, 2025) को सातवां दिन है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी वोट अधिकार यात्रा के दौरान आज बिहार के कटिहार जिले पहुंचे. कटिहार में राहुल गांधी ने मखाना किसानों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं जानी. वहीं, इस दौरान मखाना किसानों से बातचीत करते हुए राहुल गांधी मखाने की खेती देखने के लिए पानी में उतरे. किसानों से बातचीत करने के बाद कांग्रेस नेता ने मखाना किसानों को लेकर सवाल उठाया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार (23 अगस्त, 2025) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मखाना किसानों के साथ कुछ तस्वीरें साझा की. इसके साथ उन्होंने मखाना किसानों को होने वाली परेशानियों को लेकर सवाल उठाए. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर क्या कहा? राहुल गांधी ने एक्स पर कहा, “बिहार दुनिया का 90 परसेंट मखाना उगाता है, मगर दिन-रात धूप-पानी में मेहनत करने वाले किसान-मजदूर मुनाफे का 1 परसेंट भी नहीं कमाते हैं. आज, इन किसानों से उनके खेतों में मिलकर उनकी आपबीती जानी. बड़े शहरों में 1000-2000 रुपये किलो बिकता है, मगर इन मेहनतकशों, पूरे उद्योग की नींव को, नाम मात्र का दाम मिलता है.” बिहार दुनिया का 90% मखाना उगाता है, मगर दिन-रात धूप-पानी में मेहनत करने वाले किसान-मज़दूर मुनाफे का 1% भी नहीं कमाते हैं।आज, इन किसानों से उनके खेतों में मिलकर उनकी आपबीती जानी।बड़े शहरों में 1000-2000 रुपए किलो बिकता है, मगर इन मेहनतकशों, पूरे उद्योग की नींव को, नाम मात्र का… pic.twitter.com/TeTKv5usdh — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 23, 2025 उन्होंने कहा, “कौन हैं ये किसान-मजदूर? अति पिछड़े, दलित - बहुजन. पूरी मेहनत इन 99 परसेंट बहुजनों की और फायदा सिर्फ 1 परसेंट बिचौलियों का होता है. वोट चोर सरकार को न इनकी कदर है, न फिकर - न आय दिया, और न ही न्याय. वोट का अधिकार और हुनर का हक एक सिक्के के दो पहलू हैं और इन दोनों को ही हम खोने नहीं देंगे.” राहुल गांधी ने किसानों से जानी मखाना बनाने की पूरी प्रक्रिया कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कटिहार के कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र पहुंचकर मखाना किसानों से बातचीत की. उन्होंने किसानों के साथ तालाब में उतरकर मखाना भी निकाला. इस क्रम में उन्होंने किसानों से मखाना को तैयार करने की पूरी प्रक्रिया की भी जानकारी ली. यह भी पढ़ेंः गुरुग्राम और दिल्ली में ईडी का एक्शन, फर्जी कॉल सेंटर पर मारा छापा, 100 करोड़ की संपत्ति का खुलासा

Aug 23, 2025 - 20:30
 0
वोट अधिकार यात्राः कटिहार में मखाना किसानों से मिले राहुल गांधी, बोले- मुनाफे का 1 परसेंट भी नहीं कमाते

बिहार में लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के वोट अधिकार यात्रा का शनिवार (23 अगस्त, 2025) को सातवां दिन है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी वोट अधिकार यात्रा के दौरान आज बिहार के कटिहार जिले पहुंचे. कटिहार में राहुल गांधी ने मखाना किसानों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं जानी.

वहीं, इस दौरान मखाना किसानों से बातचीत करते हुए राहुल गांधी मखाने की खेती देखने के लिए पानी में उतरे. किसानों से बातचीत करने के बाद कांग्रेस नेता ने मखाना किसानों को लेकर सवाल उठाया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार (23 अगस्त, 2025) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मखाना किसानों के साथ कुछ तस्वीरें साझा की. इसके साथ उन्होंने मखाना किसानों को होने वाली परेशानियों को लेकर सवाल उठाए.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर क्या कहा?

राहुल गांधी ने एक्स पर कहा, “बिहार दुनिया का 90 परसेंट मखाना उगाता है, मगर दिन-रात धूप-पानी में मेहनत करने वाले किसान-मजदूर मुनाफे का 1 परसेंट भी नहीं कमाते हैं. आज, इन किसानों से उनके खेतों में मिलकर उनकी आपबीती जानी. बड़े शहरों में 1000-2000 रुपये किलो बिकता है, मगर इन मेहनतकशों, पूरे उद्योग की नींव को, नाम मात्र का दाम मिलता है.”

उन्होंने कहा, “कौन हैं ये किसान-मजदूर? अति पिछड़े, दलित - बहुजन. पूरी मेहनत इन 99 परसेंट बहुजनों की और फायदा सिर्फ 1 परसेंट बिचौलियों का होता है. वोट चोर सरकार को न इनकी कदर है, न फिकर - न आय दिया, और न ही न्याय. वोट का अधिकार और हुनर का हक एक सिक्के के दो पहलू हैं और इन दोनों को ही हम खोने नहीं देंगे.”

राहुल गांधी ने किसानों से जानी मखाना बनाने की पूरी प्रक्रिया

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कटिहार के कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र पहुंचकर मखाना किसानों से बातचीत की. उन्होंने किसानों के साथ तालाब में उतरकर मखाना भी निकाला. इस क्रम में उन्होंने किसानों से मखाना को तैयार करने की पूरी प्रक्रिया की भी जानकारी ली.

यह भी पढ़ेंः गुरुग्राम और दिल्ली में ईडी का एक्शन, फर्जी कॉल सेंटर पर मारा छापा, 100 करोड़ की संपत्ति का खुलासा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow