‘विराट भइया को मैं…’ हर्षित राणा ने किया बड़ा खुलासा, जानिए कोहली को लेकर क्या कहा जो वायरल हो गया
भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने खुलासा किया है कि उन्हें पिछले साल टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली से गेंदबाजी को लेकर एक अहम सलाह मिली थी, जिसने उनके प्रदर्शन और सोच दोनों को बदल दिया. यह बात उन्होंने एक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान शेयर की. पॉडकास्ट पर किया खुलासा हर्षित राणा, जो साल IPL 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की विजेता टीम का अहम हिस्सा रहे हैं, हाल ही में रणवीर अल्लाहबादिया के साथ एक पॉडकास्ट में नजर आए. यहां उन्होंने 2024 में हुए श्रीलंका दौरे के समय का एक किस्सा सुनाया जब उन्होंने नेट्स में विराट कोहली को गेंदबाजी की थी. राणा ने बातचीत के दौरान कहा, "मैं नेट्स में विराट भइया को बॉल डाल रहा था. यह मेरे करियर का पहला दौरा था और विराट भइया ने कभी मुझे वनडे में बॉलिंग करते नहीं देखा. उन्होंने मेरी लेंथ देखी और कहा कि मैं थोड़ा आगे एक ही लेंथ पर बॉल डाल रहा हूं. मै उस समय करीब 7-8 मीटर पर गेंद डाल रहा था. उन्होंने नेट्स से बाहर आकर मुझे सलाह दी कि 5-6 मीटर की लेंथ पर गेंद डालो, इससे बल्लेबाज ड्राइव नहीं कर पाएगा और बल्ले का किनारा निकल सकता है." ‘विराट भइया ने दो बार याद दिलाया’ राणा ने इस दौरान यह भी बताया कि विराट कोहली ने उनकी लेंथ सुधारने की सलाह दो बार दोहराई थी, ताकि वह इसे गंभीरता से लें.उन्होंने कहा, “विराट भइया ने दो बार मुझे ऐसे बॉल करने के लिए याद दिलाया था.” IPL 2024 में चमके राणा हर्षित राणा ने IPL 2024 में गेंद से शानदार प्रदर्शन किया था. 13 मैचों में 19 विकेट लेकर वह KKR के संयुक्त दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे थे. आईपीएल 2024 के उस सीजन में KKR ने ट्रॉफी जीती थी और राणा की गेंदबाजी ने कई मैचों का रुख मोड़ा था. वनडे डेब्यू भी कर चुके हैं राणा राणा को पिछले साल श्रीलंका दौरे के लिए भारत की वनडे टीम में चुना गया था और इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने अपना वनडे डेब्यू भी किया था.

भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने खुलासा किया है कि उन्हें पिछले साल टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली से गेंदबाजी को लेकर एक अहम सलाह मिली थी, जिसने उनके प्रदर्शन और सोच दोनों को बदल दिया. यह बात उन्होंने एक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान शेयर की.
पॉडकास्ट पर किया खुलासा
हर्षित राणा, जो साल IPL 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की विजेता टीम का अहम हिस्सा रहे हैं, हाल ही में रणवीर अल्लाहबादिया के साथ एक पॉडकास्ट में नजर आए. यहां उन्होंने 2024 में हुए श्रीलंका दौरे के समय का एक किस्सा सुनाया जब उन्होंने नेट्स में विराट कोहली को गेंदबाजी की थी.
राणा ने बातचीत के दौरान कहा, "मैं नेट्स में विराट भइया को बॉल डाल रहा था. यह मेरे करियर का पहला दौरा था और विराट भइया ने कभी मुझे वनडे में बॉलिंग करते नहीं देखा. उन्होंने मेरी लेंथ देखी और कहा कि मैं थोड़ा आगे एक ही लेंथ पर बॉल डाल रहा हूं. मै उस समय करीब 7-8 मीटर पर गेंद डाल रहा था. उन्होंने नेट्स से बाहर आकर मुझे सलाह दी कि 5-6 मीटर की लेंथ पर गेंद डालो, इससे बल्लेबाज ड्राइव नहीं कर पाएगा और बल्ले का किनारा निकल सकता है."
‘विराट भइया ने दो बार याद दिलाया’
राणा ने इस दौरान यह भी बताया कि विराट कोहली ने उनकी लेंथ सुधारने की सलाह दो बार दोहराई थी, ताकि वह इसे गंभीरता से लें.उन्होंने कहा, “विराट भइया ने दो बार मुझे ऐसे बॉल करने के लिए याद दिलाया था.”
IPL 2024 में चमके राणा
हर्षित राणा ने IPL 2024 में गेंद से शानदार प्रदर्शन किया था.
13 मैचों में 19 विकेट लेकर वह KKR के संयुक्त दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे थे.
आईपीएल 2024 के उस सीजन में KKR ने ट्रॉफी जीती थी और राणा की गेंदबाजी ने कई मैचों का रुख मोड़ा था.
वनडे डेब्यू भी कर चुके हैं राणा
राणा को पिछले साल श्रीलंका दौरे के लिए भारत की वनडे टीम में चुना गया था और इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने अपना वनडे डेब्यू भी किया था.
What's Your Reaction?






