IND vs ENG 3rd Test: मोहम्मद सिराज को ICC ने दी सख्त सजा, मैच फीस का पैसा भी काटा, जानिए वजह
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे टेस्ट के दौरान आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मोहम्मद सिराज पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. सिराज को ये सजा चौथे दिन बेन डकेट के विकेट पर सेलिब्रेशन के लिए लिए दी गई, जिसका वीडियो आप यहां देख सकते हो. आईसीसी ने अपने स्टेटमेंट में बताया कि, "सिराज को खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.5 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है, जो "किसी अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान बल्लेबाज के आउट होने पर उसकी भाषा, व्यवहार या हाव-भाव का अपमान करने या आक्रामक प्रतिक्रिया भड़काने" से संबंधित है." मोहम्मद सिराज को किस बात की सजा मिली विकेट लेने के बाद सिराज ने अपने फॉलो-थ्रू में बल्लेबाज के पास जाकर जश्न मनाया और जब बल्लेबाज बेन डकेट लॉर्ड्स के लॉन्ग रूम की ओर वापस जाने लगे, तो उन्होंने उनसे कांटेक्ट किया. सिराज का कंधा डकेट डकेट के कंधे से टकराया था. India's ace pacer has been penalised for breaching the ICC Code of Conduct on Day 4 at Lord’s.#WTC27 | #ENGvINDhttps://t.co/5GLw5Q6HHf — ICC (@ICC) July 14, 2025 बेन डकेट को आउट करने के बाद मोहम्मद सिराज जुर्माने के अलावा, मोहम्मद सिराज के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ दिया गया है. 24 महीने में यह सिराज का दूसरा अपराध था, मतलब उनके 2 डिमेरिट अंक हो गए हैं. DSP SIRAJ FIRE CELEBRATION AFTER DISMISSED BEN DUCKETT.!!????pic.twitter.com/A6ls1GtvW1 — MANU. (@IMManu_18) July 13, 2025 जब किसी खिलाड़ी के 24 महीनों की अवधि में चार या उससे ज़्यादा डिमेरिट अंक हो जाते हैं तो इन्हे निलंबन अंकों में बदला जाता है और प्लेयर पर प्रतिबंध भी लग जाता है. आज तीसरे टेस्ट का निर्णायक दिन लॉर्ड्स पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट का आज निर्णायक दिन है. भारत को जीत के लिए 135 रन और चाहिए, चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट खोकर 58 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड को जीत के लिए 6 विकेट चाहिए. केएल राहुल 33 रन बनाकर नाबाद हैं.

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे टेस्ट के दौरान आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मोहम्मद सिराज पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. सिराज को ये सजा चौथे दिन बेन डकेट के विकेट पर सेलिब्रेशन के लिए लिए दी गई, जिसका वीडियो आप यहां देख सकते हो.
आईसीसी ने अपने स्टेटमेंट में बताया कि, "सिराज को खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहयोगी स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता की धारा 2.5 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है, जो "किसी अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान बल्लेबाज के आउट होने पर उसकी भाषा, व्यवहार या हाव-भाव का अपमान करने या आक्रामक प्रतिक्रिया भड़काने" से संबंधित है."
मोहम्मद सिराज को किस बात की सजा मिली
विकेट लेने के बाद सिराज ने अपने फॉलो-थ्रू में बल्लेबाज के पास जाकर जश्न मनाया और जब बल्लेबाज बेन डकेट लॉर्ड्स के लॉन्ग रूम की ओर वापस जाने लगे, तो उन्होंने उनसे कांटेक्ट किया. सिराज का कंधा डकेट डकेट के कंधे से टकराया था.
India's ace pacer has been penalised for breaching the ICC Code of Conduct on Day 4 at Lord’s.#WTC27 | #ENGvINDhttps://t.co/5GLw5Q6HHf — ICC (@ICC) July 14, 2025
बेन डकेट को आउट करने के बाद मोहम्मद सिराज
जुर्माने के अलावा, मोहम्मद सिराज के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ दिया गया है. 24 महीने में यह सिराज का दूसरा अपराध था, मतलब उनके 2 डिमेरिट अंक हो गए हैं.
DSP SIRAJ FIRE CELEBRATION AFTER DISMISSED BEN DUCKETT.!!????
pic.twitter.com/A6ls1GtvW1 — MANU. (@IMManu_18) July 13, 2025
जब किसी खिलाड़ी के 24 महीनों की अवधि में चार या उससे ज़्यादा डिमेरिट अंक हो जाते हैं तो इन्हे निलंबन अंकों में बदला जाता है और प्लेयर पर प्रतिबंध भी लग जाता है.
आज तीसरे टेस्ट का निर्णायक दिन
लॉर्ड्स पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट का आज निर्णायक दिन है. भारत को जीत के लिए 135 रन और चाहिए, चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 4 विकेट खोकर 58 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड को जीत के लिए 6 विकेट चाहिए. केएल राहुल 33 रन बनाकर नाबाद हैं.
What's Your Reaction?






