वनडे में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड किसके नाम? इस खिलाड़ी ने 16 की उम्र में ठोकी थी सेंचुरी

सचिन तेंदुलकर ने साल 1989 में महज 16 साल की उम्र में डेब्यू किया था. वनडे में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड भी 16 की ही उम्र में बना था. लेकिन वो कारनामा सचिन तेंदुलकर ने नहीं, बल्कि पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने किया है. अफरीदी ने छोटी सी उम्र में ही अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से पूरी दुनिया को चौंका दिया था. अफरीदी ने इस पारी से इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया था. 29 साल से अफरीदी का रिकॉर्ड कायम अफरीदी ने ये रिकॉर्ड आज से 29 साल पहले साल 1996 में बनाया था. अफरीदी का ये रिकॉर्ड आज भी कायम है. इसे तोड़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होगा. अफरीदी ने ये कारनामा श्रीलंका के खिलाफ क्वाड्रैंगुलर टूर्नामेंट के एक मैच में किया था. उस समय अफरीदी की उम्र सिर्फ 16 साल और 217 दिन थी. पाकिस्तान इस मैच में पहले बल्लेबाजी कर रहा था. अफरीदी को मैच में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला. अफरीदी ने आते ही गेंदबाजों पर हमला बोल दिया. उन्होंने महज 37 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जो उस समय वनडे क्रिकेट का सबसे तेज शतक था. उनकी पारी में 11 छक्के और 6 चौके शामिल थे. अफरीदी ने कुल 40 गेंदों में 102 रन बनाए. अफरीदी की इस पारी की बदौलत पाकिस्तान ने 50 ओवरों में 371 रन बना दिए. जवाब में श्रीलंका सिर्फ 289 रन पर ही सिमट गई. पाकिस्तान ने ये मैच आसानी से 82 रनों से जीत लिया. अफरीदी की इस पारी ने न केवल पाकिस्तान को मैच जिताया, बल्कि अफरीदी को रातों-रात सुपरस्टार बना दिया. सबसे कम उम्र में शतक का रिकॉर्ड आज भी उनके नाम है, जो लगभग तीन दशक बाद भी बरकरार है. अफरीदी को इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. यह भी पढ़ें- संन्यास की अटकलों के बीच ODI रैंकिंग में छाए रोहित शर्मा, हासिल किया नंबर-2 का मुकाम; देखें कौन है नंबर-1

Aug 13, 2025 - 17:30
 0
वनडे में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड किसके नाम? इस खिलाड़ी ने 16 की उम्र में ठोकी थी सेंचुरी

सचिन तेंदुलकर ने साल 1989 में महज 16 साल की उम्र में डेब्यू किया था. वनडे में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड भी 16 की ही उम्र में बना था. लेकिन वो कारनामा सचिन तेंदुलकर ने नहीं, बल्कि पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने किया है. अफरीदी ने छोटी सी उम्र में ही अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से पूरी दुनिया को चौंका दिया था. अफरीदी ने इस पारी से इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया था.

29 साल से अफरीदी का रिकॉर्ड कायम

अफरीदी ने ये रिकॉर्ड आज से 29 साल पहले साल 1996 में बनाया था. अफरीदी का ये रिकॉर्ड आज भी कायम है. इसे तोड़ना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होगा. अफरीदी ने ये कारनामा श्रीलंका के खिलाफ क्वाड्रैंगुलर टूर्नामेंट के एक मैच में किया था. उस समय अफरीदी की उम्र सिर्फ 16 साल और 217 दिन थी.

पाकिस्तान इस मैच में पहले बल्लेबाजी कर रहा था. अफरीदी को मैच में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला. अफरीदी ने आते ही गेंदबाजों पर हमला बोल दिया. उन्होंने महज 37 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, जो उस समय वनडे क्रिकेट का सबसे तेज शतक था. उनकी पारी में 11 छक्के और 6 चौके शामिल थे. अफरीदी ने कुल 40 गेंदों में 102 रन बनाए.

अफरीदी की इस पारी की बदौलत पाकिस्तान ने 50 ओवरों में 371 रन बना दिए. जवाब में श्रीलंका सिर्फ 289 रन पर ही सिमट गई. पाकिस्तान ने ये मैच आसानी से 82 रनों से जीत लिया.

अफरीदी की इस पारी ने न केवल पाकिस्तान को मैच जिताया, बल्कि अफरीदी को रातों-रात सुपरस्टार बना दिया. सबसे कम उम्र में शतक का रिकॉर्ड आज भी उनके नाम है, जो लगभग तीन दशक बाद भी बरकरार है. अफरीदी को इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.

यह भी पढ़ें- संन्यास की अटकलों के बीच ODI रैंकिंग में छाए रोहित शर्मा, हासिल किया नंबर-2 का मुकाम; देखें कौन है नंबर-1

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow