लालू परिवार के दामन से जुड़े 5 बड़े विवाद, अब तेज प्रताप के 'प्रेम कांड' ने बढ़ाया सिरदर्द

Tej Pratap Yadav controversy: लालू यादव और उनका परिवार एक बार फिर चर्चा में है. यह परिवार अक्सर किसी न किसी विवाद की वजह से सुर्खियों में रहा है. लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की सोशल मीडिया पोस्ट ने भूचाल ला दिया. तेज प्रताप ने निजी जीवन को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया. उन्होंने अनुष्का यादव के साथ रिश्ते को लेकर सोशल पोस्ट शेयर की थी. इसी तरह लालू यादव के परिवार के साथ पांच ऐसे विवाद जुड़े हैं, जिन्हें अभी तक नहीं भुलाया जा सकता है. दरअसल तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट शेयर की गई. इसमें दावा किया गया कि तेज प्रताप 12 सालों से अनुष्का यादव के साथ रिलेशनशिप में हैं. हालांकि कुछ ही देर बाद यह पोस्ट डिलीट कर दी गई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और खबर वायरल हो गई. तेज प्रताप ने सफाई में कहा कि उनका अकाउंट हैक हो गया था. खबर वायरल होने के बाद तेज प्रताप को राष्ट्रीय जनता दल से 6 सालों के लिए निकाल दिया गया. अब पढ़िए लालू परिवार से जुड़े और बड़े विवाद... चारा घोटाला लालू यादव और उनका परिवार चारा घोटाले की वजह से काफी चर्चा में रहा है. यह मामला 90 के दशक का है. लालू यादव बिहार के मुख्यमंत्री थे. उन पर आरोप लगा था कि फर्जी बिल्स बनाकर करीब 900 करोड़ रुपए का गबन किया है. यह पैसा पशुपालन विभाग का था. लालू को 1997 में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा भी देना पड़ा था.  लालू सरकार में गुंडाराज का आरोप लालू ने पहली बार 1990 में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद बिहार की कानून-व्यवस्था पर काफी सवाल उठा. आरोप लगा कि लालू के कार्यकाल में गुंडाराज बढ़ गया. लालू इस वजह से काफी चर्चा में रहे. बेनामी संपत्ति से जुड़े मामले लालू यादव के परिवार 2017 में बेनामी संपत्ति का आरोप लगा था. उनकी राबड़ी देवी समेत बच्चे भी शामिल थे. इनकम टैक्स विभाग और प्रवर्तन निदेशालय ने आरोप लगाया कि उनके परिवार ने अवैध रूप से जमीनें खरीदी हैं. यह मामला लालू परिवार के दामन पर दाग की तरह लग गया. मीसा भारती का फार्महाउस को लेकर विवाद ईडी ने लालू की बेटी मीसा भारती के दिल्ली स्थित फर्महाउस पर छापा डाला था. यह भी बेनामी संपत्ति से जुड़ा मामला था. दावा किया गया कि मीसा ने इसे शेल कंपनियों से अवैध रूप से खरीदा है. मामला कोर्ट तक पहुंचा था. तेज प्रताप का विवादों से पुराना नाता तेज प्रताप फिलहाल निजी जीवन को लेकर चर्चा में हैं. वे इससे पहले भी सुर्खियों में रहे हैं. तेज प्रताप का पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक का केस चल रहा है. उनकी राजनीतिक छवि भी कुछ ठीक नहीं रही है. तेज प्रताप अपने व्यवहार और बयानों को लेकर कटघरे में खड़े रहे हैं. 

May 26, 2025 - 10:30
 0
लालू परिवार के दामन से जुड़े 5 बड़े विवाद, अब तेज प्रताप के 'प्रेम कांड' ने बढ़ाया सिरदर्द

Tej Pratap Yadav controversy: लालू यादव और उनका परिवार एक बार फिर चर्चा में है. यह परिवार अक्सर किसी न किसी विवाद की वजह से सुर्खियों में रहा है. लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की सोशल मीडिया पोस्ट ने भूचाल ला दिया. तेज प्रताप ने निजी जीवन को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया. उन्होंने अनुष्का यादव के साथ रिश्ते को लेकर सोशल पोस्ट शेयर की थी. इसी तरह लालू यादव के परिवार के साथ पांच ऐसे विवाद जुड़े हैं, जिन्हें अभी तक नहीं भुलाया जा सकता है.

दरअसल तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट शेयर की गई. इसमें दावा किया गया कि तेज प्रताप 12 सालों से अनुष्का यादव के साथ रिलेशनशिप में हैं. हालांकि कुछ ही देर बाद यह पोस्ट डिलीट कर दी गई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और खबर वायरल हो गई. तेज प्रताप ने सफाई में कहा कि उनका अकाउंट हैक हो गया था. खबर वायरल होने के बाद तेज प्रताप को राष्ट्रीय जनता दल से 6 सालों के लिए निकाल दिया गया. अब पढ़िए लालू परिवार से जुड़े और बड़े विवाद...

चारा घोटाला

लालू यादव और उनका परिवार चारा घोटाले की वजह से काफी चर्चा में रहा है. यह मामला 90 के दशक का है. लालू यादव बिहार के मुख्यमंत्री थे. उन पर आरोप लगा था कि फर्जी बिल्स बनाकर करीब 900 करोड़ रुपए का गबन किया है. यह पैसा पशुपालन विभाग का था. लालू को 1997 में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा भी देना पड़ा था. 

लालू सरकार में गुंडाराज का आरोप

लालू ने पहली बार 1990 में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद बिहार की कानून-व्यवस्था पर काफी सवाल उठा. आरोप लगा कि लालू के कार्यकाल में गुंडाराज बढ़ गया. लालू इस वजह से काफी चर्चा में रहे.

बेनामी संपत्ति से जुड़े मामले

लालू यादव के परिवार 2017 में बेनामी संपत्ति का आरोप लगा था. उनकी राबड़ी देवी समेत बच्चे भी शामिल थे. इनकम टैक्स विभाग और प्रवर्तन निदेशालय ने आरोप लगाया कि उनके परिवार ने अवैध रूप से जमीनें खरीदी हैं. यह मामला लालू परिवार के दामन पर दाग की तरह लग गया.

मीसा भारती का फार्महाउस को लेकर विवाद

ईडी ने लालू की बेटी मीसा भारती के दिल्ली स्थित फर्महाउस पर छापा डाला था. यह भी बेनामी संपत्ति से जुड़ा मामला था. दावा किया गया कि मीसा ने इसे शेल कंपनियों से अवैध रूप से खरीदा है. मामला कोर्ट तक पहुंचा था.

तेज प्रताप का विवादों से पुराना नाता

तेज प्रताप फिलहाल निजी जीवन को लेकर चर्चा में हैं. वे इससे पहले भी सुर्खियों में रहे हैं. तेज प्रताप का पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक का केस चल रहा है. उनकी राजनीतिक छवि भी कुछ ठीक नहीं रही है. तेज प्रताप अपने व्यवहार और बयानों को लेकर कटघरे में खड़े रहे हैं. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow